Voter Id Card Kaise Download Kare ! वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें

Voter Id Card Online Apply :  वोटर आईडी भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक माना जाता है ! जिसका उपयोग हम वोट डालने के लिए करते है !  इसके अतिरिक्त भी हम लोग वोटर आईडी कार्ड का उपयोग कई जगह पर करते है ! यह हमारी भारतीय नागरिकता का प्रूफ माना जाता है ! वोटर आईडी कार्ड 18 वर्ष से अधिक के लोगो का बनता है !  वोटर आईडी कार्ड का मुख्यतः उपयोग वोट डालने के लिए किया जाता है ! लेकिन कई सालो के बाद रखे होने के कारण हम खो देते  है ! तो हमे वोटर आईडी कार्ड फिर से डाउनलोड करने की जरुरत होती है ! तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Voter Id Card Kaise Download Kare के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है !

Key High Lights Of Voter Id Card

Scheme Voter Card
Article Voter Card Download
Department Election Commission Of India
Beneficiary Indian
Benefits Download Voter Card
Mode Online
Year 2022
Official Website Click Here

वोटर आईडी कार्ड के लाभ : Benefits Of Voter ID 

  • इस कार्ड का उपयोग आप भारत की नागरिकता प्रमाण पत्र के रूप में दे सकते है !
  • वोटर आईडी कार्ड की मदत से आप चुनाव में वोट डाल पाते है !
  • सरकारी योजना का लाभ लेने आप इस voter id card का उपयोग कर सकते है !
  • इस कार्ड का उपयोग आप निवास प्रमाण पत्र के रूप में कर सकते है !

यह भी पढ़ें –Pan Card Download Kaise Kare ! e Pan Card Download ! NSDL Pan

वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे : Voter ID Card Download Online 

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ! आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बताया जा रहा है !

  • वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको ! वोटर कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे ! https://www.nvsp.in/
  • वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

Voter Id Card Kaise Download Kare

  • यहाँ पर आपको E -EPIC Download के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अगले पेज में आपको अपना User Name और Password  के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

Voter Id Card Kaise Download Kare

  • अगर आपके पास लॉग इन आईडी और पासवर्ड नही है ! और आप आप पहली बार डाउनलोड कर रहें है ! तो फिर आप Do’nt Have A Account Register As a New User के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अगले पेज में आपको Registered Mobile Number और कैप्चा कोड डालकर Send OTP के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अगले पेज में आपको अपनी सभी डिटेल्स को फिल करके रजिस्टर्ड के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आपको User ID और पासवर्ड प्राप्त होता है !
  • यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ आपको लॉग इन करना होता है !
  • लॉग इन होने के बाद आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाता है !
  • यहाँ पर आपको डाउनलोड Electronic Copy of E-ePic के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • EPIC नंबर या फिर Reference Number दर्ज करके अपने राज्य का सिलेक्शन करना होता है !
  • और फिर Search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आपके वोटर कार्ड से सम्बंधित  डिटेल्स आपके सामने आ जाती है ! आपको डाउनलोड के आप्शन परम क्लिक करके वोटर कार्ड डाउनलोड कर लेना होता है !
  • इस तरह से आप Voter Id Card Kaise Download Kare की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर पाते  है !

यह भी पढ़ेंBH Series Number Plate बीएच सीरीज नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Leave a Comment

Index