Voter Id में Mobile Number लिंक करना जरुरी : लिंक करने पर मिलेंगे यह लाभ

Voter Id Mobile Number Link Online : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में वोटर आईडी में मोबाइल नम्बर लिंक करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए जिन्होंने अभी तक अपने वोटर कार्ड में मोबाइल नम्बर नही लिंक किया हैं ! वह इस पोस्ट की मदद लेकर मोबाइल नम्बर लिंक कर सकते हैं! मोबाइल नम्बर लिंक करने के बाद बहुत से फायदे मिलते हैं ! जिनके बारे में आगे पोस्ट में बताया गया है ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

वोटर कार्ड को पहचान पत्र / निर्वाचन पत्र / मतदान पत्र आदि नामों से भी जानते हैं ! वोटर कार्ड का उपयोग मात्र चुनाव में वोट डालने में नहीं बल्कि पहचान/पते प्रमाण पत्र के रूप में भी किया जाता है ! वोटर आईडी कार्ड में आधार कार्ड लिंक करना भी बहुत जरुरी होता है ! वोटर कार्ड निर्वाचन आयोग द्वारा जारीकृत दस्तावेज है ! 

यह भी पढ़ें : Voter Card Aadhaar Link Status Check Online. वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

मोबाइल नम्बर वोटर आईडी में लिंक करने के फायदे 

लिंक करने के निम्न फायदे देखने को मिलते हैं ! लिंक हो जाने पर वोटर कार्ड से जुड़े काम आसान हो जाते हैं ! इसके फायदे कुछ इस प्रकार से हैं ! 

  • अगर आप  वोटर आईडी में मोबाइल लिंक करा लेते हैं ! तो आप वोटर कार्ड डाउनलोड , संशोधन आदि काम आसानी से कर सकते हैं! 
  • मोबाइल नम्बर लिंक होने से वोटर आईडी में यदि कोई अपडेट होता है ! तो आपको अलर्ट मैसेज आ जायेगा ! 
  • इसकी मदद  से  आप आपने वोटर आईडी की स्थिति जान सकते हैं! 
  • वोटर कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होने से हम वोटर कार्ड में अपडेट को ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं! 

वोटर कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे लिंक करें ?

आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में वोटर आईडी में मोबाइल नम्बर लिंक करने का प्रोसेस बताने वाले हैं! पोस्ट की मदद लेकर आसानी से मोबाइल नम्बर लिंक कर सकते हैं! लिंक प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

यह भी पढ़ें : 14 जून तक Aadhar Card Update बिल्कुल फ्री में , तुरंत यंहा से करें अपडेट

Step#1

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! डायरेक्ट होम पेज पर जाने के लिए इस लिंक https://www.nvsp.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
Voter Id Mobile Number Link Online
Voter Id Mobile Number Link Online
  • इस पेज में आपको Login/Register का आप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Register a new user पर क्लिक करना है ! 
  • अब आपको इस पेज में मोबाइल नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर करके Send OTP पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर आपके मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी ! जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है ! वेरीफाई हो जाने के बाद कुछ डिटेल्स भरनी है और सबमिट कर देना है ! 
  • सबमिट हो जाने पर आपका आईडी तथा पासवर्ड तैयार हो जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : Votar ID- Aadhaar Card Link 2023: मोबाइल से घर बैठे लिंक करें

Step#2 

  • अब आपको फिर से होमपेज पर जाकर Login/Register क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको user id तथा पासवर्ड इंटर करना है ! 
  • इंटर करने के बाद login बटन पर क्लिक करना है ! 
  •  अब आपको My Profile  के विकल्प पर क्लिक करके Edit Profile के विकल्प पर क्लिक कर देना है ! 
  • जिसमे आपको EPIC no. या वोटर आईडी नम्बर इंटर करना है ! 
  • और अपडेट बटन पर क्लिक करना है ! जिसके बाद Correction in Personal details पर क्लिक करना है !
  • अब आपको Self पर क्लिक करना है ! जिसके बाद नया फॉर्म खुल जायेगा! 
  • जिसमें आप मोबाइल नम्बर लिंक की प्रक्रिया भरकर अपडेट कर सकते हैं !
  • इस प्रकार से आप Voter Id Mobile Number Link Online का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : Voter Id Card Kaise Download Kare ! वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें

संक्षिप्त विवरण – Voter Id Mobile Number Link Online

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Voter Id Mobile Number Link Online के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ! तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index