EWS Certificate क्या है ? जाने आवेदन प्रोसेस ,योग्यता ,और दस्तावेज

What Is EWS Certificate : भारत सरकार ने देश में आर्थिक रूप से गरीब  सामान्य वर्ग के लोगो के लिए 10 % आरक्षण देनी की बात कही है ! और इसी क्रम में भारत सरकार ने इन लोगो को भी आरक्षण देने के लिए एक नया शब्द EWS इस्तेमाल किया है ! और अगर आप भी सामान्य वर्ग के अंतर्गत आते है ! और सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको EWS के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने आपको EWS के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी !

EWS Certificate HighLights

Artical EWS Certificate
Beneficiary Upper Cast People
Benefits 10 % Reservation
Year 2022
Aim To Provide Reservation For Upper Cast Poor People

EWS प्रमाण पत्र क्या होता है ? 

EWS का पूरा नाम Economically Weaker Section है ! यह एक प्रकार का ऐसा शब्द है ! जो किसी भी वर्ग से नही सम्बन्ध रखता है ! इसमें किसी भी जाति या धर्म का व्यक्ति जो इस आर्थिक स्थिति से परेशान है आवेदन कर सकते है ! इस योजना में लोग आर्थिक स्थिति में कमजोरी ,अन्य कारक भी शामिल किये जाते है ! लेकिन इसमें मुख्यतः 10 % आरक्षण जो दिया जा रहा है ! वह सामान्य वर्ग के लोगो को दिया जा रहा है !  ऐसे लोग ही इसमें आवेदन कर सकते है ! और अपना EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते है !

इसलिए  हम स्पस्ट रूप कह सकते है ! कि सरकार की नई आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत आर्थिक से रूप से ! कमजोर सामान्य वर्ग के लोगो  के  लिए 10 % आरक्षण  दिया जायेगा ! ऐसे  में  सामान्य  वर्ग के  ऐसे  लोग जो 10 %  आरक्षण का लाभ लेना चाहते है ! उनको सरकार के द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाता है ! और इसे ही EWS Certificate के नाम से जाना जाता है !

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के उद्देश्य : Aim Of EWS Certificate

EWS Certificate  बनवाने  का  सरकार  का मुख्य  उद्देश्य  सामान्य  वर्ग  में आर्थिक  रूप  से परेशान ! ,कमजोर  लोगो  को विभिन्न सरकारी नौकरियों एवं योजनाओं में आरक्षण देना है ! जिससे उनका भी उत्थान हो सके ! इसलिए सरकार ने सामान्य वर्ग के लोगो को जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है ! उनको 10 % आरक्षण देने का फैसला किया है ! जिससे वे लोग भी बराबरी में आ सके ! जैसा की आप लोग जानते है ! की आज  के समय में ST /SC और OBC के लोगो हमारे  संविधान में आरक्षण  दिया जा चुका है ! ऐसे में  समान्य वर्ग के गरीब लोगो को भी आरक्षण देने की बात कही जा रही थी ! और ये लम्बे समय से चला आ रहा है ! की समाज में आर्थिक स्थिति के आधार पर आरक्षण दिया जाये ! और इसी को ध्यान  में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है !

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लाभ : Benefits Of EWS Certificate

  • इस प्रमाण पत्र से आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगो को 10 % आरक्षण दिया जाता है !
  • सामान्य वर्ग के  लोगो को  विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए 10 % कोटा दिया जायेगा !
  • ऐसे लोग जो सामान्य वर्ग में आते थे लेकिन उनकी स्थिति ठीक न होने के कारण विभिन्न लाभों से वंचित रहते थे उनको लाभ मिलेगा !
  • इस सर्टिफिकेट के बन जाने के बाद आपको कई सारे लाभ अन्य भी मिलते है  और मिलते भी रहेंगें !

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए पात्रता : Eligibility For EWS Certificate 

अगर आप एक सामान्य वर्ग से सम्बन्ध रखते है ! और आपकी आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नही है ! तो आप EWS सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है ! और इसके लिए आपके पास जो भी योग्यताएँ होनी चाहिए ! वह सब आपको नीचे कुछ पंक्तियों में बताया जा रहा है ! आप यहाँ से इसके बारे में जानकारी कर सकते है !

  •  एक सामान्य वर्ग के नागरिक होने चाहियें !
  • आप उस राज्य के निवासी होना चाहिए जिस राज्य में आप EWS Certificate के लिए आवेदन कर रहें है !
  • आवेदन करने वाले परिवार की सालाना आयु 8 लाख से कम होनी चाहिए !
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के घर 8 बीघा से अधिक जमीन नही होनी चाहिए !
  • शहरीय क्षेत्र में रहने वाले आवेदन करता के पास 200 वर्ग अधिक जमीन पर घर बना नही होना चाहिए !

यह भी पढ़े Mukhyamantri Fellowship Yojana Registration 2022

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए दस्तावेज Documents For EWS Certificate 

  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट !
  • स्वघोषित प्रमाण पत्र
  • जमीन और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज !
  • मोबाइल नंबर
  • एम्पलायमेंट सर्टिफिकेट !

यह भी पढ़ेPm kisan samman nidhi yojana अप्लाई कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाएं ? How To Apply For EWS Certificate 

अगर अपने हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी को सही पढ़ा है ! और आप भी EWS Certificate के लिए आवेदन करना चाहते है! तो इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस को फॉलो करना होता है ! वह नीचे बतायें जा रहें है !आप यहाँ से आवेदन प्रोसेस के बारे में जानकारी कर सकते है !

  • EWS सर्टिफिकेट आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होता है !  फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करे  !  👉  Click Here
  • इसके अतिरिक्त आप इसे सम्बंथित कार्यालयों से भी प्राप्त कर सकते है !
  • आपको फॉर्म में पूंछी गई सभी जानकारी को फिल कर देना है !
  • फॉर्म को सही से फिल करने के बाद आपको फॉर्म में लगने वाले ! सभी दस्तावेज को लगाकर Application Form में संलग्न करना होता है !
  • अब इस फॉर्म को लेकर आपको अपने जिले के तहसील ,जिला मजिस्ट्रेट या फिर फिर तहसील अधिकारी के पास जमा कर सकते है !
  • कार्यालय अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जाँच की जाती है ! और फिर जाँच में सबकुछ सही होने पर आपका EWS Certificate बन जाता है !
  • यह Certificate केवल एक साल के लिए ही मान्य होता है !और अगले साल आपको इसके लिए फिर से आवेदन करना होता है !

Leave a Comment

Index