विडियो केवाईसी क्या है ? What Is video kyc in Hindi ?

विडियो केवाईसी क्या है : विडियो केवाईसी ऑनलाइन मोड से केवाईसी  करने की प्रक्रिया होती है ! जिसमें ग्राहक कहीं से भी अपने दस्तावेज की केवाईसी  करा सकते है ! जैसा की आप लोग जानते है की देश में कोरोना का समय बहुत ही भयावह था ! ऐसे में सरकार लोगो को एक स्थान पर एकत्रित नही होने देती थी !और इसी क्रम में बैंकों ने अकाउंट ओपन करने और बंद करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया की ऑनलाइन विडियो KYC के माध्यम से शुरू कर दिया ! इसलिए हम कह सकते है कि विडियो केवाईसी किसी बैंक की ब्रांच में गए बिना ऑनलाइन विडियो के माध्यम से खाता खोलने की प्रक्रिया है!

जिसमें आपको किसी भी दस्तावेज की जरुरत नही होती है ! आपके मोबाइल फ़ोन   की मदत से सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है ! तो अगर आप  विडियो केवाईसी के बारे में पूरी जानकारी करने वाले है ! और इसके बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते है ! तो  आज के इस पोस्ट में हम आपको  विडियो केवाईसी क्या है ? What Is video kyc ? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है !आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

विडियो केवाईसी क्या होती है ? What Is Video KYC 

विडियो केवाईसी किसी संस्थान के द्वारा ऑनलाइन ही face To face Identity वेरिफिकेशन प्रोसेस होता है ! जिसमें कोई संस्थान अपने एजेंट के माध्यम से कस्टमर का वेरिफिकेशन विडियो कांफ्रेंशिंग के माध्यम से  करता है ! विडियो कॉल के माध्यम से व्यक्ति की फोटो ,पहचान प्रमाण पत्र ,और एड्रेस की पूरी जानकारी ली जाती है ! एजेंट आपकी फोटो भी क्लिक कर लेता  है !इसके साथ- साथ आपके आधार कार्ड ,पैन कार्ड आदि की जानकारी भी डिजिटली एकत्रित हो जाती है !  बैंक में इस प्रक्रिया को V -CIP के नाम से जाना जाता है !

विडियो केवाईसी के फायदे  Benefits Of Video KYC 

  • सम्पूर्ण प्रक्रिया को एंड-टू-एंड प्रक्रिया को आपके घर से आसानी से बिना किसी संपर्क के ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जा सकता है !
  • ऑनलाइन ही सभी दस्तावेज की कॉपी अटैच हो जाती है ! आपको फिजिकली कोई दस्तावेज देने की जरुरत नही होती है !
  • हार्ड कॉपी / फोटोकॉपी न लगने की वजह से आपका पैसा बचता है !
  • ऑनलाइन ही दस्तावेज वेरीफाई होने से किसी भी दस्तावेज के छुटने या फिर भूलने की आशंका कम होती है !

विडियो केवाईसी के लिए ध्यान देने वाली बातें  

  • किसी भी तरह के संस्थान में आपको अपनी विडियो केवाईसी करने के लिए  उम्र  कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए !
  • इसके साथ -साथ आप भारत के नागरिक होने चाहिए !
  • विडियो केवाईसी केवल Indivisual Person का होना चाहिए !
  • पागल , अँधा या फिर अनपढ़ व्यक्ति नही होना चाहिए !

यह भी पढ़ें –Paytm Post Paid Service in hindi पेटीएम पोस्टपेड क्या है ?

विडियो केवाईसी कैसे काम करती है ? How To Do Video KYC 

विडियो केवाईसी के माध्यम से विभिन्न  संस्थान अपनी आवश्यकता के हिसाब अलग -अलग डॉक्यूमेंट वेरीफाई करते है ! जैसे -मै यहाँ पर बैंक का उदाहरण ले रहा हूँ !

  • वीडियो केवाईसी के माध्यम से आप अतिशीघ्र एक बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है !
  • जिसमें अपना विवरण दर्ज करने के बाद अपनी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए  बैंक के कार्यपालक से वीडियो कॉल करने का विकल्प होगा !
  • वीडियो कॉल यह सुनिश्चित करेगा कि आपको अपना केवाईसी पूरा करने के लिए शाखा में जाना आवश्यक नहीं है !
  • आपके आधार कार्ड में उपस्थित डेटा और पैन कार्ड में मौजूद डेटा प्राप्त करने के लिए आपको बैंक को अनुमति देनी होती है !
  • अब बैंक अपने आपके मोबाइल फ़ोन में कैमरा ,माइक्रो फ़ोन ,और लोकेशन के एक्सेस की अनुमति मांगता है !
  • बैंक के प्रतिनिधि के साथ आपको विडियो कॉल करना होता है !
  • डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन करने के लिए आपको मूल आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाना होता है !
  • विडियो कॉल के समय बैंक के प्रतिनिधि के द्वारा आपका एक फोटो क्लिक कर लिया जाता है !
  • इस तरह से आपकी विडियो के वाई सी प्रक्रिया पूरी हो जाती है ! और सत्यापन के बाद आपका बैंक अकाउंट ओपन हो जाता है !

यह भी पढ़ें –e-kyc क्या है ? What Is E kyc and How It Work

Video EKYC के लिए आवश्यक दस्तावेज 

विडियो केवाईसी शुरू करने से पहले आपके पास जो भी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए वह सब नीचे बतायें जा रहें है !

  • आपकी पहचान के प्रमाण के लिए आपको आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए आपके फ़ोन नंबर पर एक otp भेजा जाता है !
  • बैंक अकाउंट ,डीमेट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको पैन कार्ड की जरुरत होती है !
  • एक मोबाइल फ़ोन जिसमें विडियो कैमरा एक अच्छा quality का होना चाहिए !
  • विडियो कॉल पर बात करने के लिए एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए !
  • हस्ताक्षर करने के लिए एक सफ़ेद कागज और पेन होना चाहिए !

Leave a Comment

Index