Whatsapp Banking Services अब बैंकिंग सुविधाएँ वाट्सएप्प पर मिलेंगी

Whatsapp  Banking Services : देश में मौजूद सभी  सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को आसान तरीके से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए Online Whatsapp  Banking Services की शुरुआत की है ! जिसमें खाता धारक  अपने घर पर से ऑनलाइन सर्विस के माध्यम में अपने खाते से जुड़ी कई  सर्विस का लाभ ले सकते है ! और इसके साथ -साथ आप अपने अकाउंट का बैलेंस और लास्ट 5 Transaction भी देख सकते है ! और अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भी निकलवा सकते है !

ऐसे करें रजिस्टर How To Register On Whatsapp  Banking Services

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको जो भी प्रोसेस को फॉलो करना होता है वह सब नीचे बतायें जा रहें है ! आप इन प्रोसेस के माध्यम से सुविधा का लाभ ले सकते है !-

  • Whatsapp Banking Services का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने mobile number को रजिस्टर करना होता है !
  • इसके लिए आपको अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के द्वारा दिए गए Number पर Hi लिखकर भेजना होता है !
  • सभी बैंक ने अपने अपने व्हात्सप्प number जारी किये है !

कौन सी सुविधाओं का लाभ मिलेगा Whatsapp Banking Benefits 

ऑनलाइन बैंकिंग से आपको कई सारी सुविधाओं का लाभ मिलता है जैसे –

  • आपको फ़ोन नंबर से ही Whatsapp पर बैलेंस की जानकारी मिलेगी !
  • इसके साथ-साथ आप अपने अकाउंट की सारी  डिटेल्स भी जान सकते है !
  • अगर आपके अकाउंट से गलत तरीके से पैसे कट गए है! तो आप उसकी शिकायत कर सकते है !
  • आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भी निकलवा सकते है !
  • डेबिट कार्ड भी block कर सकते है !
  • चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते है !
  • शिकायत दर्ज  कर सकते है !
  • नजदीकी एटीएम का पता भी लगा सकते है !

कौन-कौन से बैंक दे रहीं है  WhatsApp Banking Services 

  • भारतीय स्टेट बैंक SBI
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा BOB
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया CBI
  • Axis Bank
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Bank Of Maharashtra

यह भी पढ़ें –SBI Whatsapp Banking Service अब बैलेंस पता करें फ़ोन से

Leave a Comment

Index