NSDL PAN CARD APPLY : दो मिनट में घर बैठे तैयार

NSDL PAN CARD APPLY : दोस्तों आज के समय में पैन कार्ड बनाना बेहद आसान हो गया है क्योंकि आयकर विभाग ने पैन कार्ड को सहजता से प्राप्त करने के लिए अपने पोर्टल पर बड़े बदलाव किये है | आपको बता दें की वर्तमान समय में पैन कार्ड सभी व्यक्तियों के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है |   

वर्तमान समय में आयकर जमा करने, किसी भी प्रकार का खाता खुलवाने व वित्तीय कार्य करने के लिए पैन कार्ड बेहद आवश्यक है, लेकिन क्या आप जानते है की इस पैन कार्ड को आप आसानी से घर बैठे स्वयं बना सकते है | पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी भी आयकर विभाग के ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है, जी हाँ अब आप स्वयं से घर बैठे पैन कार्ड के लिए सक्सेसफुल आवेदन कर सकते है |

दोस्तों आपको बता दें की पैन कार्ड ऑफलाइनऔर ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है | वर्तमान समय में पैन कार्ड को जारी करने वाली संस्था के आधिकारिक पोर्टल पर लगातार हो रहे बड़े बदलावों के कारण आज के समय में पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना बेहद आसान प्रोसेस हो गया है |  

यह भी पढ़ें:- UTIITSL PAN Card Apply Process: 5 मिनट में तैयार

पैन कार्ड को बनाने के लिए आपको लगभग 106.90/- रुपये फीस के तौर पर देने होते है, जिसका पेमेंट आप ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से भी जमा कर सकते है | दोस्तों यदि आप भी नया पैन कार्ड बनवाना चाहते है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो कोई समस्या की बात नहीं है, आयकर विभाग अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से e-PAN Card पूर्णतया नि:शुल्क जारी करता है | 

How to Apply New PAN Card

  • https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
  • Application Type में New PAN- Indian Citizen (Form-49) के आप्शन पर क्लिक करें | 
  • Category के सेक्शन में INDIVIDUAL के आप्शन पर क्लिक करें | 
  • अपने नाम का Title सेलेक्ट करें | 
  • अपना प्रथम, मध्यम व अंतिम नाम दर्ज करें | 
  • अपनी जन्मतिथि दर्ज करें | 
  • कांटेक्ट के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें | 
  • Terms & Conditions को एक्सेप्ट करके कैप्चर कोड को वेरीफाई करे और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • एप्लीकेशन Submit करने के बाद आपका टोकन नंबर Generate होकर आ जाएगी |
  • एप्लीकेशन को कम्पलीट करने के लिए Continue with PAN Application Form के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |

Guidelines

👉यदि आप अपना पैन कार्ड आधार ई-केवाईसी से वर्चुअल बनाना चाहते है तो “Submit digitally Trough e-KYC & e-Sign(Paperless)” के आप्शन पर क्लिक करें |

👉यदि आप फिजिकल पैन कार्ड बनाना चाहते है “Submit scanned Images trough e-Sign[Protean (e-Sign)]” के आप्शन पर क्लिक करें |

Personal Detail

  • आप अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करें |
  • अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें |
  • अब आपका पूरा नाम और टाइटल ऑटोमेटिक रजिस्ट्रेशन से फेत्च होकर आ जायेगा |
  • अपने जेंडर का सिलेक्शन करें |
  • अपने पिता और माता में किसी एक का नाम दर्ज करें |
  • फिजिकल पैन कार्ड पर माता या पिता के नाम में किसका प्रिंट कराना चाहते है उसका सिलेक्शन करें |

Contact & Other Detail

  • अपनी वार्षिक आय सिलेक्शन करें |
  • Communication Address में Resident/ Office के आप्शन को चुने |
  • रेजिडेंट या ऑफिस का सिलेक्शन करने के बाद उसका फुल एड्रेस दर्ज करें |
  • कंट्री का कोड सेलेक्ट करें और Mobile Number तथा E-Mail ID दर्ज करें |
  • नाबालिक होने की स्थिति में एक गवाह के रूप में Representative Assessee के आप्शन में Yes के आप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें |

AO Code

  • AO Code, AO Type, Area Code & AO Number दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
  • AO कोड का पता लगाने के लिए नीचे के कॉलम में सर्च के माध्यम से पता लगा सकते है |

Document Detail

  • पैन कार्ड बनाने के लिए आपको सहायक दस्तावेज अपलोड करने होते है जिसमे से Proof of Identity, Proof of Address & Proof of Date of Birth सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होते है |
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

New wpDataTable

Proof of Identity Proof of Address Proof of DOB
आधार कार्ड आधार कार्ड आधार कार्ड
मतदाता पहचान पत्र पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट बिजली का बिल(तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो) पासपोर्ट
राशन कार्ड लैंडलाइन कनेक्शन बिल(तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो) किसी भी कार्यालय, जो जन्म के साथ-साथ मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत हैं, जैसे नगरपालिका प्राधिकरण तथा विकास खंड कार्यालय द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10 का प्रमाणपत्र
फोटो आईडी कार्ड जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी उपक्रम द्वारा जारी किया जाता हैं ब्रॉडबैंड कनेक्शन के बिल(तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो) विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय से जारी किया गया विवाह का प्रमाण पत्र
बैंक की पासबुक जीवनसाथी का पासपोर्ट भारतीय दूतावास द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाणपत्र
आर्म्स लाइसेंस बैंक खाते की पासबुक केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना कार्ड क्रेडिट कार्ड की जानकारी पेंशन भुगतान आदेश
आवेदक की फोटो के साथ पेंशनर कार्ड पोस्ट ऑफिस खाते का पासबुक जिस पर आवेदक का पता हो मजिस्ट्रेट के समक्ष हस्ताक्षरित जन्मतारीख बताते हुए शपथ पत्र
विधान सभा के सदस्य, संसद सदस्य, नगर पार्षद या राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित निर्धारित प्रारूप में पहचान प्रमाण पत्र प्रॉपर्टी टैक्स के दस्तावेज भारत सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र
बैंक शाखा से जारी लेटर हेड पर बैंक स्टेटमेंट और आवेदक की अटेस्टेडफोटो और बैंक अकाउंट न० सरकार द्वारा आवंटित अधिवास प्रमाण पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र, जो तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज

How to Download PAN Card

  • नया पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करें | 
  • Acknowledgement Number के आप्शन पर टिक करें (यदि आपने अपने पुराने पैन कार्ड में किसी भी प्रकार का कोई संसोधन किया है, तो उस स्थिति में PAN के आप्शन पर क्लिक करें) |
  • Acknowledgement Number और DOB दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP का माध्यम सेलेक्ट करें जैसे_
    • E-Mail ID
    • Mobile Number
    • Both
  • Terms & Conditions को Accept करके Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें | 

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न 

  1. UTI और NSDL पैन कार्ड में क्या अंतर होता है?
  2. क्या बिना फीस के पैन कार्ड को बनाया जा सकता है?
  3. Instant E-PAN कार्ड कैसे बनायें?
  4. पैन कार्ड का कहाँ- कहाँ प्रयोग किया जाता है?
  5. पैन कार्ड से होने वाले स्कैम से कैसे बचें?

 

Leave a Comment