UPI Pay Later ICICI Bank : अब खाते में पैसा न होने पर भी पे लेटर से करें भुगतान

UPI Pay Later Account in ICICI Bank : दोस्तों हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक की क्रेडिट लाइन में एक नयी सर्विस जोड़ी गयी है ! सभी यूजर्स इस फीचर का लाभ आसानी से ले सकते हैं! क्रेडिट कार्ड की तुलना में इसमें अधिक बेनिफिट्स देखने को मिलेंगे ! इसकी सबसे खाश बात यह है कि अकाउंट में पैसे न होने पर भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं! 

RBI द्वारा यूपीआई यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन में एक नया फीचर UPI Pay Later जोड़ दिया गया है ! इसे आप क्रेडिट कार्ड ,बैंक अकाउंट से UPI से जोड़  सकते हैं ! जोड़ कर पैसों का ट्रान्सफर आसानी से कर सकते है ! इस यूपीआई पे लेटर की खाशियत यह है कि अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है फिर भी आप इससे भुगतान कर सकते हैं !

UPI Pay Later को अभी सिर्फ दो बैंकों से जुड़ने के अनुमति मिली है ! जिसमें पहले आईसीआईसीआई बैंक तथा दूसरी एचडीएफसी बैंक हैं! तो अगर आपका बैंक अकाउंट इन बैंकों में हैं ! तो अभी आप इसे अपने बैंक अकाउंट में Activate कर सकते हैं ! और इसका लाभ लेना शुरू कर सकते हैं! UPI Pay Later Account 

यह भी पढ़ें : UPI Transaction Limit : एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है ?

बैंक अकाउंट में यूपीआई पे लेटर एक्टिवेट कर ऑनलाइन शोपिंग , मोबाइल रिचार्ज , बिल भुगतान , स्कैन & पे आसानी से कर सकते हैं ! और यह पैसा जमा करने के लिए आपको 45 दिन का समय मिलता है ! जिसके बीच आप इसे जमा कर सकते हैं ! 45 दिन के भीतर UPI Pay Later का पैसा वापस जमा कर देने पर आपको कोई ब्याज नहीं लगता है !

UPI Pay Later क्या है ?

कभी कभी लोगों के बैंक अकाउंट में एकदम से पैसा ख़तम हो जाता है ! जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं! और वह ऑनलाइन ऐप , बैंक या रिलेटिव से पैसों की डिमांड करते हैं ! जिससे उन्हें पैसा मिल जाता है लेकिन अधिक ब्याज के साथ वापस करना पड़ता है! इन परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए RBI ने UPI Pay Later लांच किया है! इसे आप अपने बैंक अकाउंट से एक्टिवेट कर सकते हैं! फिर अगर आपके अकाउंट में पैसा नहीं है फिर भी आप पैसों का भुगतान कर सकते हैं! 

UPI Pay Later को ICICI बैंक में Activate कैसे करें ?

दोस्तों आज हम आप लोगों को UPI Pay Later के बारे में बताने वाला हैं! कि आप यूपीआई पे लेटर को आईसीआईसीआई बैंक से कैसे जोड़ सकते हैं ! और जोड़ने के बाद इसके क्या क्या बेनेफिट्स मिलने वाले हैं ! यूपीआई पे लेटर को आईसीआईसीआई बैंक से जोड़ने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !

  • सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक मोबाइल ऐप ओपन कर लेना है !
  • और आईसीआईसीआई बैंक आईडी तथा पासवर्ड इंटर कर लॉग इन कर लेना है !
  • इसके बाद पहले से बनी कोई एक यूपीआई आईडी Activate कर लेना है !
  • अब आपको Account & Deposit के सेक्शन में Saving Account में जाना है !
  • और UPI Pay Later Account पर क्लिक कर देना है  !
  • जिसमें Pre Approved Loan Credit Limit के बारे में दिया होगा !
What is UPI Pay Later Account
What is UPI Pay Later Account

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Loan Kaise Le : बिना बैंक जाए आधार कार्ड से लोन ₹50000

  • अब आपको Activate Now पर क्लिक कर देना है !
  • नए पेज में Features & Benefits , Charges , आदि दिए होंगे ! 
  • इसके बाद नीचे सेविंग अकाउंट नम्बर भरकर Activate now पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमें पे लेटर के बारे में दिया होगा ! 
UPI Pay Later Account
UPI Pay Later Account
  •  इस प्रकार से आपका UPI Pay Later Activate हो गया है !
  • अब आप इससे Recharge , Bill payment , Scan & Pay , Online Shopping , EMI  कर सकते हैं !
  • UPI Pay Later से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Youtube Video को देख सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : Bank Account me Aadhar Link Kaise Kare : यंहा से जोड़ें बैंक खाते से आधार कार्ड

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में UPI Pay Later Account के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index