PM Kisan11 th Installment, जानें कब जारी होगी योजना की 11 वीं किश्त सिर्फ इन्हें मिलेगा लाभ, ऐसे करें न्यू रजिस्ट्रेशन

PM Kisan Yojana 11 th Installment:

PM Kisan 11 th Installment, दोस्तों प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसान भाइयों के खाते में 6000 रूपये प्रति वर्ष ट्रांसफर किये जाते हैं! यह राशि तीन किश्तों में चार माह के अंतराल पर किसानों के खाते में हस्तांतरित की जाती है! योजना के तहत आवेदन कर चुके लोगों को और योजना के अंतर्गत पहले से जो लोग लाभार्थी किसानों के खाते में PM Kisan11 th Installment को ट्रांसफर किया जाना है! जिसे लेकर किसानों को ख़ासा इंतज़ार है!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के अन्दर पात्र किसानों को ही दिया जाता है! जो आर्थिक रूप से कमजोर किसान हैं! उन किसानों की भारत सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से मदद की जाती है! PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत आखिरी किस्त 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर की गयी थी! जो कि योजना के तहत ट्रांसफर की जाने वाली 10 वीं किश्त थी!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको योजना के अंतर्गत जल्द ही ट्रांसफर की जाने वाली ग्यारहवीं किश्त के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे! पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे कि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत ट्रांसफ़र की जाने वाली 11 वीं किश्त कब तक खाते में ट्रांसफर की जायेगी के समबन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके! और आप भी योजना की 11 वीं किश्त का लाभ ले सकें !

यह भी पढ़ें – ration card संख्या से राशन कार्ड कैसे निकाले

PM Kisan11 th Installment 11 वीं किश्त कब आएगी :

जल्द ही किसानों के खाते में PM Kisan11 th Installment को ट्रांसफर किया जाना है! हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना ग्यारहवीं किश्त के समबन्ध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है! लेकिन अगर योजना के अंतर्गत जारी की गयी कुछ महत्वपूर्ण बातों पर नजर डालें तो यह बात स्पस्ट हो जाती है! कि जल्द ही सरकार द्वारा PM Kisan11 th Installment को जारी कर दिया जाएगा!

जल्द ही किश्त जारी किये जाने का सबसे पहला और प्रमुख कारण यह है! कि योजना की दसवीं किश्त किसानों को मिले तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है! ऐसे में ग्यारहवीं किश्त को लेकर घोषणा जल्द ही की जा सकती है! इसके अलावा किसानों के लिए ई-केवाईसी कम्प्लीट करने की अंतिम तिथि! को 31 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है! इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि योजना की 11 वीं किश्त 31 मई के बाद जारी की जाए!

योजना के समबन्ध में आपको बता दें कि सरकार ने योजना के तहत किसानों के खाते में किस्तें भेजने के लिए एक वर्ष को तीन अवधियों में बांटा है! यह अवधियां- अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च हैं! दिसंबर से मार्च अवधि की किस्त सरकार द्वारा एक जनवरी को किसानों के खाते में भेज दी गयी थी! जिसे भेजे हुए अब तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है! और चौथा महीना चल रहा है! ऐसे में यह संभव है कि सरकार द्वारा इस महीने के आखिर तक या फिर अगले महीने की शुरुआत में किस्त को भेज दिया जाए!

यह भी पढ़ें – ration card संख्या से राशन कार्ड कैसे निकाले

जानें कैसे होगी ई-केवाईसी और किन्हें मिलेगा लाभ : 

जो भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत PM Kisan11 th Installment 11 वीं किश्त का लाभ लेना चाहते हैं! अगर अभी तक उन्होंने अपना आधार ई-केवाईसी नहीं करा रहा है तो! उन सभी किसानों को अपना आधार ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है! तभी वे योजना के अंतर्गत आगामी किश्तों का लाभ ले सकेंगे! PM Kisan e kyc पी एम किसान सम्माननिधि योजना के तहत OTP बेस्ड आधार ई-केवाईसी की सुविधा का लाभ अब किसान पोर्टल –https://www.pmkisan.gov.in/  के माध्यम से डायरेक्ट नहीं लिया जा सकेगा ! यानी कि अब किसान भाई खुद से अपना आधार ई-केवाईसी नहीं कर सकेंगे! ऐसे में किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है! कि वे अपना e kyc कैसे करा सकेंगे!

इस सम्बन्ध में आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि सरकार ने पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभ! पाने वाले लाभार्थियों के लिए e kyc को अनिवार्य कर दिया गया है! अतः जिन लाभार्थी किसानों ने अभी तक अपनी e kyc को अपडेट नहीं किया है! वे लोग अपना आधार ई-केवाईसी दिनांक 31 मई 2022 से पहले जरुर करा लें! तभी वे लोग बिना किसी रुकावट के योजना के अंतर्गत मिलने वाली किश्तों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे!

सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि को 31 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है! ऐसे में यह भी हो सकता है कि 11 वीं किश्त को 31 मई के बाद जारी किया जाए! जिससे कि 31 मई तक अपना ई-केवाईसी कम्प्लीट करा! चुके सभी किसानों को 11 वीं किश्त का लाभ दिया जा सके!

PM Kisan e kyc Last Date कब है :

दोस्तों प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी के लिए अंतिम तिथि को दिनांक 31 मई 2022 तक आगे बढ़ा दिया गया है! इसी के साथ-साथ ओटीपी बेस्ड आधार ई-केवाईसी की सुविधा को भी अब बंद कर दिया गया है! अब आप csc सेंटर्स के माध्यम से ही अपना आधार ई-केवाईसी प्रोसेस कम्प्लीट करा पायेंगे! विडियो के माध्यम से आपको आधार e kyc के सम्बन्ध में पूरी जानकारी दी गयी है! आप लोग विडियो को पूरा वाच करें जिससे कि आपको पूरी जानकारी मिल सके!

PM Kisan Online Apply Kaise Kare : 

दोस्तों प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अगर आप भी पात्रता श्रेणी के अंतर्गत आते हैं! तो आप भी PM Kisan Yojana के तहत Online Apply कर सकते हैं! प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस! हम आपको स्टेप वाइज बताने जा रहे हैं! जिससे कि आप बड़ी ही आसानी योजना के तहत अपना आवेदन कर सकेंगे! यहाँ पर हम आपको CSC के माध्यम से PM Kisan Online Apply का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं !

पी एम किसान सम्माननिधि योजना न्यू रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट प्रोसेस :
  • सबसे पहले आपको अपने CSC पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है!
  • अब आपके सामने CSC यूजर डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जहाँ पर आपको कई सारे सेक्शन्स! जैसे कि करेक्ट आधार नंबर, फार्मर रजिस्ट्रेशन, एडिट फार्मर डिटेल्स, देखने को मिल जायेगे!
  • यहाँ से आपको एडिट फार्मर डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है! 
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा! जिसे आपको सेक्शन वाइज फिल करना होगा !
  • पहला सेक्शन आपको Farmer Personal Details का मिलेगा! यहाँ आपको अपना राज्य जिला! ब्लॉक, विलेज, फार्मर टाइप जैसी जानकारियों को फिल कर लेना है!
  • अब रजिस्ट्रेशन पेज पर आपको थोडा नीचे आना है और अन्य जानकारियों जैसे कि बैंक नेम!, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, जन्मतिथि, राशनकार्ड नंबर, इत्यादि को फिल कर देना है!
  • इन डिटेल्स को फिल करने के बाद आपको अपना आधार ऑथेंटिकेशन करना है! और अपनी ओनरशिप लैंड होल्डिंग- सिंगल अथवा जॉइंट को वेरीफाई करना है! जिसके बाद आपको अपनी लैंड डिटेल्स सर्वे खाता नंबर, खसरा नंबर, एरिया को भी फिल करना है! 
  • अब नीचे आपको अपलोड सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स के सेक्शन पर आ जाना है और जमीन!, बैंक से सम्बंधित, कागजातों के साथ साथ अपने आधार कार्ड को भी अपलोड करना है! 
  • इतना करने के बाद आपको सेल्फ डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट करना है! डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट करने के बाद आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड फिल करके पेमेंट के सेक्शन पर जाना है!
  • पेमेंट सफलता पूर्वक हो जाने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाता है! यहाँ से आपको आपके द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन का रेफरेंस नंबर भी मिल जाता है!

प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत निर्धारित पात्रता :

दोस्तों बात करें अगर प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत निर्धारित पात्रता की तो वर्तमान में किसान सम्माननिधि योजना की पूर्व निर्धारित पात्रता को बढ़ा दिया गया है! पहले सिर्फ छोटे एवं सीमान्त किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता था मगर अब इस योजना का लाभ मध्यम श्रेणी के अंतर्गत आने वाले किसानों को भी दिया जाना शुरू कर दिया गया है! मगर इस सम्बन्ध में कुछ पात्रता सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है जो कि निम्न है –

  • देश के अन्दर इस योजना का लाभ पूर्व एवं वर्तमान में संवैधानिक पदों पर नियुक्त लोगों को नहीं दिया जाएगा!
  • केंद्र एवं राज्य सरकार के अंतर्गत सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा!
  • ऐसे लोग जो कि इनकम टैक्स श्रेणी के अंतर्गत आते हैं वे सभी लोग योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे !
  • 10,000 से अधिक मासिक पेंशन प्राप्त करने वाले लोग भी योजना के तहत लाभान्वित नहीं किये जायेंगे !
  • पेशेवर लोग जैसे कि डॉक्टर इंजीनियर वकील मास्टर अध्यापक इत्यादि भी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं !
  • सरकार के आधार पर निर्धारित पात्रता के अनुसार ये सभी लोग पीएम किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत पात्र नहीं माने जायेंगे ! इन लोगों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के लोग योजना के तहत पात्र होंगे!

PM Kisan New Ragistration Kaise Kare :

PM Kisan New Ragistration कैसे करें के समबन्ध में पूरा प्रोसेस विडियो के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताया गया है! अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो विडियो को पूरा वाच करें जिससे कि आपको PM Kisan New Registration Complete Process पता चल सके!

PM Kisan Yojana का उद्देश्य एवं लाभ :

Benefits Under PM Kisan Yojana : देश के अन्दर किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत एवं सुद्रढ़ करने के उदेश्य से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा! PM Kisan Yojana को शुरू किया गया ! जिससे कि कृषि क्षेत्र से हो रहे पलायन को रोका जा सके! साथ ही साथ कृषि के लिए आवश्यक खाद्य एवं बीज जैसी सामग्री हेतु किसानों को धन मुहैया कराया जा सके ! वर्तमान में यह योजना किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है! इस योजना के माध्यम से किसानों की कृषि सम्बन्धी जरूरतें पूरी हो रही हैं !

शुरुआत में इस योजना के तहत सिर्फ गरीब श्रेणी के अंतर्गत आने वाले किसानों को लाभान्वित किया जाता था! जिनके पास बहुत कम खेती उपलब्ध होती थी ! मगर अब इस योजना के दायरे को सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है जिससे कि अब इस योजना का लाभ मध्यम श्रेणी के किसानों को भी मिलना शुरू हो गया है! किसान योजना से जहाँ किसानों और उनकी पैदावार को बल मिला है वहीं इस योजना नें किसानों की साहूकार और महाजनों पर निर्भरता को कम किया है!  

FAQs About PM Kisan11 th Installment :

प्रश्न 1. प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की ग्यारहवीं किश्त कब ट्रांसफर की जायेगी ?

उत्तर. प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत PM Kisan11 th Installment! 11 वीं किश्त को संभवतः अप्रैल के आखिर तक जारी किया जा सकता है! क्योंकी योजना के अंतर्गत 10 वीं किश्त को मिले 3 माह से अधिक समय हो गया है!

प्रश्न 2. प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना ई- केवाईसी कैसे होगी ?

उत्तर. वर्तमान में पीएम किसान ई-केवाईसी CSC के माध्यम से बायोमैट्रिक आधार पर हो रही है!

प्रश्न 3. पी एम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. पी एम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाईट- https.pmkisan.gov.in है!

प्रश्न 4. PM Kisan Yojana Beneficiary Status कैसे देखें ?

उत्तर. पी एम किसान योजना बेनेफिसिअरी स्टेटस को आप आधिकारिक वेबसाईट की सहायता से देख सकते हैं!

प्रश्न 5. PM Kisan Yojana के अंतर्गत नया आवेदन कैसे करें ?

उत्तर. प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत नया आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किसान पोर्टल के माध्यम! से किया जा सकता है!

Leave a Comment