PM Awas Yojana Overview :
PM Awas Yojana : दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना देश को भारत सरकार के द्वारा 25 जून 2015 से शुरू किया गया था ! जिसके बाद से इस योजना के तहत लगातार देश के नागरिकों को आवास वितरण करने का काम जारी है ! इस योजना को शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है! और दोनों ही क्षेत्रों के लोगों को योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है! योजना की शुरुआत ऐसे लोगों के लिए की गयी है! जिन लोगों के पास अपना खुद का मकान नहीं है! और जो लोग आज भी झुग्गी झोपडी और कच्चे घरों में रह रहे हैं !
इस योजना के तहत आपको क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी भी दी जाती है! योजना का उद्देश्य सभी पात्र लोगों को आवास मुहैया कराना है! जिससे कि लोगों के पास रहने के लिए आवश्यक और जरुरी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें! PM Awas Yojana के तहत अब तक स्वीकृत घरों की कुल संख्या 1.5 करोड़ के आकड़े को पर कर चुकी है!
PMAY का लाभ पहले सिर्फ गरीब लोगों को ही मिलता था! मगर अब योजना के अंतर्गत मध्यम आय वर्ग को भी सम्मिलित कर लिया गया है! जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को योजना के अंतर्गत सम्मलित किया जा सके! अगर आपने भी PM Awas Yojana के तहत आवेदन किया है! तो आपका नाम भी योजना के अंतर्गत पात्रता सूची में आ सकता है! इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे की आपको योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पता चल सके!
PM Awas Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज :
जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन सभी लोगों के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है ! इन दस्तावेजों के बगैर आप योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे ! योजना के तहत आवेदन करने के लिए लगने वाले दस्तावेज निम्न हैं –
- आवेदनकर्ता का पहचानपत्र !
- आधार कार्ड !
- पासपोर्ट साइज़ का फोटो !
- मोबाइल नंबर !
- बैंक खाता संख्या !
प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन के लिए पात्रता :
- आवेदक और आवेदनकर्ता के परिवार के नाम पर देश के किसी भी राज्य और प्रदेश में पक्का घर नहीं होना चाहिए!
- योजना का लाभ सिर्फ उन्ही लोगों को दिया जाएगा जो लोग पहले किसी भी प्रकार की आवासीय/हाउसिंग स्कीम से लाभान्वित नहीं हुए हैं !
- जिन परिवारों को प्राथमिक उधार संस्थान PLI से किसी भी प्रकार की प्रधानमंत्री आवास योजना CLSS सब्सिडी प्राप्त नहीं हुई हो सिर्फ उन्हें ही योजना का लाभ दिया जाएगा !
- वर्ष 2011 में हुई जनगणना के आधार पर और बाद में अधिसूचित किये गए शहर ही इस योजना के तहत कवरेज के लिए पात्र हैं !
- जो भी आवेदनकर्ता हो वह BPL अथवा अन्त्योदय कार्ड धारक होना चाहिए !
- किसी भी बैंक में आवेदनकर्ता का एक बैंक अकाउंट अवश्य होना चाहिए !
विभिन्न आय वर्ग के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता मापदंड 2022-23
आय वर्ग | परिवार की वार्षिक आय | अधिकतम कारपेट एरिया |
EWS | 3 लाख तक | 30 वर्ग मीटर |
LIG | 3 लाख से 6 लाख के मध्य | 60 वर्ग मीटर |
MIG I | 6 लाख से 12 लाख के मध्य | 160 वर्ग मीटर |
MIG II | 12 लाख से 18 लाख के मध्य | 200 वर्ग मीटर |
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अन्य शर्तें :
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरुरी शर्तें निर्धारित की गयी हैं! इन शर्तों को अगर आप पूरा करते हैं तभी आप, PMAY (Pradhanmantri Awas Yojana) का लाभ ले पायेंगे ! आवास योजना के अंतर्गत निर्धारित की गयी शर्तें निम्न हैं –
- पहली शर्त यह है कि निर्माण का विस्तार करने के लिए जिसके लिए लोन लिया गया है! लोन राशि की पहली किश्त के डिसबर्समेंट की डेट से लगाकर 36 माह के अन्दर पूरा किया जाना चाहिए !
- LIG और EWS कैटेगरी के लिए योजना के तहत सरकारी सहायता के साथ निर्मित और प्राप्त मकान! परिवार की महिला सदस्य के नाम पर अथवा महिला और पुरुष संयुक्त स्वामित्व के आधार पर होने चाहिए !
- केवल ऐसी परिस्थिति जिसमें अगर परिवार में कोई व्यस्क महिला सदस्य नहीं है तो आवास का आवंटन पुरुष सदस्य के नाम पर किया जा सकता है !
- MIG I के अंतर्गत लाभार्थी आवेदक को 4% की सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा ! जबकि MIG II के अंतर्गत आवेदनकर्ता को 3 % की सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा !
प्रधानमंत्री आवास योजना की विशेषताएं एवं लाभ :
Benefits Of PM Awas Yojana : बात करें अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की तो PM Awas Yojana की विशेषताएं एवं लाभ निम्नलिखित हैं !
- झुग्गियों और झोपड़ियों के पुनर्वास के लिए योजना के तहत 1 लाख की सब्सिडी दी जाती है!
- पार्टनरशिप और लाभार्थी के नेतृत्व वाले व्यक्तिगत घर निर्माण और घर के विस्तार में किफायती आवास! की हर यूनिट लिए 1.5 लाख रू. की सरकारी सहायता दी जायेगी !
- हाउसिंग लोन पर योजना के तहत 6.5% तक की ब्याज सब्सिडी मुहैया कराई जाती है!
- ली गयी ब्याज सब्सिडी अधिकतम 20 वर्षों के लोन या आवेदक द्वारा लिए गए लोन की अवधि के आधार पर लागू होती है! दोनों में जो भी कम हो !
- महिला सशक्तिकरण को यह योजना बल देती है! क्योंकी इस योजना में महिलाओं को घर के मालिक या! सह-आवेदक बनाए जाने का प्रावधान है!
- वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए योजना के तहत ग्राउंड फ्लोर दिया जाना अनिवार्य है !
- आवास के निर्माण के लिए मजबूत और टिकाऊ के साथ साथ पर्यावरण के अनुकूल मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाना अनिवार्य है!
- नेशनल बिल्डिंग कोड (NBC) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही योजना के तहत घर/ फ्लैट की क्वालिटी होगी!
- घर निर्माण से पहले भवन डिज़ाइन पर स्वीकृति अनिवार्य है!
PM Awas Yojana Urban Online Apply :
Applying For PM Awas Yojana Credit Linked Subsidy: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको हमारे द्वारा! बताये जा रहे निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे !
- सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाईट- https://pmaymis.gov.in/ पर विजिट करना होगा !
- आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को शो होगा !
- यहाँ पर आपको सिटिजन एस्सेस्मेंट का ऑप्शन देखने को शो होगा आपको सिटिजन अस्सेसमेंट के विकल्प से ड्रॉपडाउन मेन्यू में आ जाना है! और ऑनलाइन अप्लाई के अंतर्गत बेनेफिसिअरी लीड अंडर कंस्ट्रक्शन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
- अब यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर और आधार कार्ड पर मौजूद आपके नाम को दर्ज करना है और चेक के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह से फ़ॉर्मेट B फॉर्म ओपन हो जाएगा !
- फ़ॉर्मेट B फॉर्म में आपको मांगी जा रही सभी जानकारियों के विवरण को सही से फिल करना है !
- फॉर्म B में आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, अपने शहर का नाम, परिवार के मुखिया का नाम, इत्यादि सभी जानकारियों को फिल करना है!
- निर्माण स्थल के पते का विवरण भी आपको दर्ज करना है! और इसके अलावा मोबाइल संख्या,परिवार के सदस्यों का विवरण, बैंक खाते का विवरण, एम्प्लॉयमेंट स्टेटस को फिल कर लेना है!
- फॉर्म भरकर कम्प्लीट कर लेने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है! फॉर्म सबमिट होते ही आपको आपकी अस्सेसमेंट आईडी मिल जाती है!
- प्राप्त अस्सेसमेंट आईडी की सहायता से आप अपना अस्सेसमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं!
Watch Video For Knowing PM Awas Online Apply Process :
PM Awas Yojana Gramin Online Apply :
दोस्तों जो भी लोग प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत online apply करना चाहते हैं उन सभी लोगों को यहाँ पर बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे ! PMAY-G के अंतर्गत आवेदन करने के लिए भारत सरकार द्वारा आवास एप भी बनाया गया है! आवास एप की सहायता से भी आप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं !
Watch Video For Knowing PMAYG Apply Process :
विडियो की माध्यम से आप सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है! विडियो को पूरा देखें जिससे कि आप सभी को PMAY-G के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके !
प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सूची कैसे देखें :
How To Check PM Awas Yojana beneficiary Status : प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना नाम योजना की लाभार्थी सूची के अंतर्गत देख सकेंगे !
- लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा !
- आधिकारिक वेबसाईट पर आपको सर्च बेनेफिसिअरी का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा !
- सर्च बेनेफिसिअरी के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है! अब आपको सर्च बाई नेम का विकल्प देखने को मिल जाएगा !
- सर्च बाई नेम के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा !
- इस पेज पर आपको अपना आधार नम्बर डालना है और शो के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
- शो के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी डिटेल ओपन हो जायेगी अब अगर आपका नाम! योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची में होगा तो उसे आप यहाँ से चेक कर पायेंगे !
प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे जांचे ?
जिन उम्मीदवारों ने PMAY में आवेदन किया था वे ऑनलाइन आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- अपने आवेदन सम्बन्धी स्थिति को जानने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर आपको Citizens assessment का विकल्प शो होगा !
- यहाँ आपको Track Your Assessment Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जाएगा! न्यू पेज पर आपको अपना आवेदन ट्रैक करने के लिए 2 विकल्प शो हो जायेंगे ! शो हो रहे ऑप्शन्स में आपको किसी एक का चयन करना होगा!
- अगर आप By Assessment ID का चयन करते हैं तो आपको Assessment ID और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है!
- दुसरा तरीका यह है कि आप by name के द्वारा भी अपने द्वारा किये गए PMAY आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं! इसमें आपको पिता का नाम, डिस्ट्रिक का नाम, राज्य का नाम, इत्यादि जानकारियों को फिल कर देना है! और और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है!
- क्लिक करते ही आपको आपके द्वारा किये गए आवेदन का स्टेटस शो हो जाएगा !
PMAY एप्लिकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?
- एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- पोर्टल पर जाने के बाद आपको Citizen Assesment का ऑप्शन देखने को शो होगा!
- अब आपको प्रिंट असेसमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद 2 विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा! या तो मूल्यांकन आईडी से या फिर बाय नेम, मोबाइल नंबर के माध्यम से!
- आपने जिस भी विकल्प को सेलेक्ट किया है उसके अनुसार से सभी जानकारियों को फिल करें और प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर दें!
FAQs About PM Awas Yojana :
प्रश्न 1. प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत कब हुई थी ?
उत्तर. प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई थी !
प्रश्न 2. आवास योजना मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तर. आवास योजना की मोबाइल एप को आप आधिकारिक वेबसाईट और इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं !
प्रश्न 3. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सब्सिडी कैसे कैलकुलेट करें ?
उत्तर. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सब्सिडी को कैलकुलेट करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर सब्सिडी को कैलकुलेट कर सकते हैं ! पोर्टल पर सब्सिडी कैलकुलेट करने की सुविधा उपलब्ध है!
प्रश्न 4. प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
उत्तर. प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर – +011-23060484, +011-23063285, +011-23061827, +011-23063620, +011-23063567 है !
प्रश्न 5. प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उत्तर. प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट- https://pmayg.nic.in है!