Birth Certificate ऐसे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका

birth certificate,birth certificate online,online birth certificate,birth certificate download,birth certificate online apply,how to apply birth certificate,apply for birth certificate online, how to apply for birth certificate online,birth certificate kaise banaye,how to get birth certificate

जन्म प्रमाण पत्र आज के समय में बहुत ही जरुरी दस्तावेजो में से एक है !जो की सरकार द्वारा जारी किया जाता है !यह certificate बच्चो के लिए बहुत ही मायने रखता है ! जिसके द्वारा बच्चे की उम्र का सही पता लगाया जाता है ! इसका उपयोग  स्कूल में दाखिला लेने ,आधार कार्ड बनवाने में तथा और भी बहुत से जरुरी कामो के लिए किया जाता है !

Table of Contents

इस तरह हम कह सकते है !की बच्चे के जन्म लेने के तुरंत बाद से birth certificate उस !बच्चे का देश के नागरिकता के रूप में पहला क़ानूनी दस्तावेज होता है ! यह जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का देश के नागरिक के रूप में एक प्रमाण माना जाता है !और इस जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही  सभी दस्तावेज आसानी से बन जाते है !

भारत सरकार के द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ! उठाने के लिए यह एक अनिवार्य डाक्यूमेंट्स है !birth certificate के बनने में होने वाली असुविधाओं को देखते हुए सरकार! ने इसे बनाने  के प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है !अब आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र घर बैठे बड़ी ही आसानी से बना पाते है !

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको birth certificate बनाने के ऑनलाइन प्रोसेस को  बताने वाला हूँ !और यह कैसे आप इस अप्लाई कर  पाते है! इन सब के बारे में डिटेल में बात करने वाला हूँ !बस आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहे आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

जन्म प्रमाण पत्र क्या है 

जन्म  प्रमाण पत्र  देश में जन्म लेने  वाले सभी  व्यक्तियों लोगो के ! जन्म से जुड़ा  हुआ एक प्रकार का दस्तावेज होता है !इसके आधार पर उस व्यक्ति के जन्म और उसकी सही उम्र का पता लगाया जा सकता है ! बता दे की यह जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के जन्म के बाद उनके माता पिता को दिया जाता है !इस birth certificate में बच्चे के जन्म से जुडी बहुत सी जानकारी होती है !जैसे बच्चे का नाम क्या है !बच्चे ने कहाँ जन्म लिया है !और इसके साथ साथ बच्चा किस दिन जन्म लिया है !वह भी लिखा होता है !इसमें बच्चे के माता -पिता का भी नाम लिखा होता है !

Key HighLights Of Birth Certificate

Scheme Birth Certificate कैसे बनाएं
Offered by Central Government
Status Active
Beneficiary Indian Children
Mode of application Online/Offline
Benefits To Provide Birth Certificate For Children
Official website https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login#

जन्म प्रमाण पत्र के उद्देश्य 

जन्म प्रमाण पत्र का मुख्य उदेश्य देश में जन्म लेने वाले सभी बच्चो को !एक पहचान पत्र के रूप में  birth certificate नामक  आईडी देना होता है ! जिसके आधार पर सभी बच्चो के नागरिकता के अन्य दस्तावेज आसानी से बन जाते है !आपको बता दिया जन्म प्रमाण पत्र को देने के लिए सरकार ऑनलाइन प्रक्रिया के माद्यम से इसे शुरू कर दी है !जिसके तहत अब कोई भी घर बैठे ही आसानी से अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र आसानी से बनवा पाते है !ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनने से आपको समय और पैसे दोनों की बचत होती है !

Benefits Of birth certificate 

  • जन्म प्रमाण पत्र से लोग अपना कोई भी सरकारी काम आसानी से कर सकते है !
  • यह एक सरकारी दस्तावेज माना  जाता है !
  • इसका उपयोग वोटर आईडी कार्ड व फिर स्कूल में एडमिशन ! लेने के लिए एक अधिकारिक दस्तावेज के रूप में किया जाता है !
  • अन्य सभी सरकारी दस्तावेज के बनाने में जैसे पैन कार्ड ,आधार कार्ड आदि में जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में एक अधिकारिक दस्तावेज के रूप में !
  • लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
  • अब लोगो को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे और न ही किसी भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा!
  • ऑनलाइन आवेदन करने से नागरिको के समय की भी बचत होगी !

जन्म प्रमाण पत्र के दस्तावेज 

  • माता -पिता का आधार कार्ड !
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • माता पिता का व्यवसाय तथा पता !
  • जन्म तिथि
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हॉस्पिटल के द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र !
  • जन्म के समय की हॉस्पिटल की रसीद
  • बच्चे के जन्म के एक साल बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए एफिडेविट !

birth certificate ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

अगर आपने बताये गए सभी निर्देशों को सही से पढ़ा है !और आप भी अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है! आप यहाँ से आसानी से अप्लाई कर सकते है !-

  • जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको सबसे पहले Birth & Death Registration  की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार शो होता है !

  • होम पेज पर आपको USER LOGIN का आप्शन शो होता है इसमें आपको के के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !जिसमें की आपको एक फॉर्म शो होता है !

  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम ,mobile नंबर आदि जानकारी भरनी है !और इसके बाद नीचे आपको अपना स्टेट ,जिला आदि select करके register के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपने फ़ोन पर USER ID और Password मिलता है !
  • इस आईडी और पासवर्ड के साथ आपको होम पेज पर लॉग इन के आप्शन पर जाकर फिर से लॉग इन करना होता है !
  • लॉग इन करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज होता है !जिसमें आपको आपको birth के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है ! जिसमें की आपको एक फॉर्म देखने को मिलता है !इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी को दर्ज करना होता है! जिसक आप birth certificate बना रहे है ! जैसे नाम ,पिता का नाम ,डेट ऑफ़ birth ,हॉस्पिटल का नाम ,और एड्रेस भी !
  • सभी जानकारी को फिल करने के बाद आपको सभी लगने !वाले दस्तावेजो को अपलोड करके ,शुल्क सम्बन्धी प्रक्रिया को पूरा करना होता है !
  • fess पेमेंट करने के बाद आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद birth certificate registration number आपके फ़ोन पर मिलता है !
  • इस नंबर की सहायता से आवेदक birth certificate को अप्लाई कर सकते है !
  • तो इस प्रकार आप birth certificate को आसानी से अप्लाई कर पाते है !

जन्म प्रमाण पत्र ऑफलाइन कैसे बनाएं 

यदि आप जन्म प्रमाण पत्र को ऑफलाइन बनाना चाहते हो !तो इसके लिए आपको होने वाले प्रोसेस को नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है !आप यहाँ से ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है !

  • ऑफलाइन माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले क्षेत्र के नजदीकी राजस्व विभाग के कार्यालय तहसील ,नगर निगम में जाना होगा!
  • इसकें बाद वहाँ आपको आवेदन करने के लिए पंजीकरण फॉर्म लेना होता है !
  • बाद में आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही से फिल करना होता है !
  •  निमं जानकारी पूछी जाती  है !आवेदक का नाम ,जन्म स्थान ,जन्म का समय , माता-पिता का नाम , जिला , राज्य ,पते से संबंधित जानकारी आदि !
  • फॉर्म को फिल करने के बाद आपको आवेदन पत्र के लगने वाले सभी दस्तावेजो को संलग्न करना होता है !
  • इसके बाद अपने फॉर्म को आपको कार्यालय में जमा करना होता है !
  • यहाँ पर आपके फॉर्म की जाँच की जाती है !और फिर सब सही होने पर आपका जन्म प्रमाण पत्र आसानी से बन जाता है !

आयु प्रमाण पत्र ऑनलाइन लिंक राज्य के अनुसार

S .NO राज्य लिंक
1 उत्तराखंड Click Here
2 हिमांचल प्रदेश Click Here
3 पंजाब Click Here
4 छत्तीसगढ़ Click Here
5 राजस्थान Click Here
6 बंगाल Click Here
7 त्रिपुरा Click Here
8 जम्मू कश्मीर Click Here
9 तेलंगाना Click Here
10 ओड़िसा Click Here
11 हरियाणा Click Here
12 तमिलनाडु Click Here
13 महाराष्ट्र Click Here
14 झारखंड Click Here
15 बिहार Click Here
16 कर्नाटक Click Here
17 गुजरात Click Here
18 दिल्ली Click Here
19 मध्य प्रदेश Click Here
20 उत्तर प्रदेश Click Here
21 आंध्रा प्रदेश Click Here
22 अरुणाचल प्रदेश Click Here
23 केरल Click Here
24 मिजोरम Click Here
25 गोवा Click Here
26 आसाम Click Here
27 दमन और दीव Click Here

आवेदन की स्थिति कैसे देखें

  • birth certificate के फॉर्म का स्टेटस जानने के लिए !आपको सबसे पहले अपने राज्य की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • वेबसाइट का होम पेज आपके सामने शो होता है !
  • यहाँ पर आपको वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति देखने के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको अपना application नंबर डालना होता है !
  • इसके बाद serach के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपके application फॉर्म की स्थिति आपके सामने शो होती है !

UP Birth Certificate  ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको UP Birth Certificate की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम  पेज ओपन होता है !
  • आपको Birth Certificate का आप्शन शो होता है !इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन और ऑप्शन खोज जायेगे  !
  • इसमें से आपको birth certificate डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर आपको Acknowledgement Number, Registration Number या City Name/Date Of Birth डालकर! search करके अपना अपना birth certificate डाउनलोड कर सकते है !

महत्वपूर्ण लिंक

Official website Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

Leave a Comment

Table of Contents

Index