ration card,ration card latest news,ration card news tamil, today ration card latest update,one nation one ration card kaise banaye,ration card online apply,ration card free scheme latest news today ! ration card download by ration card number
दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है आज के समय में राशन कार्ड एक बहुत ही जरुरी दस्तावेजो में से एक है !राशन कार्ड के द्वारा ही लोग सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ ले पाते है ! राशन कार्ड के बनने और उससे सम्बंधित सभी जानकारी राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद है !इसके अतिरिक्त राशन कार्ड नंबर की मदत से राशन कार्ड निकालने की सुविधा भी वेबसाइट पर है !ration card download by ration card number
राशन कार्ड नंबर की मदत से अपने राशन कार्ड को आप ऑनलाइन ही !अपने mobile फ़ोन या फिर लैपटॉप से निकाल पाते है !तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऑनलाइन !राशन कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बात करने वाले है! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें !आपको पूरा प्रोसेस बताया जाएगा ration card
Key High Lights Of Ration Card:
article | Ration card |
launch by | Ministry Of Food And Public Distribution |
year | 2022 |
objective | two Provide Food For Every Indian |
official Website | Click Here |
राशन कार्ड संख्या से राशन कार्ड कैसे निकाले
अगर आप भी राशन कार्ड संख्या के माध्यम से अपने राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर पाते है! ये स्टेप्स निमं है !- ration card
- इसके लिए सबसे पहले आपको राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
- वेबसाइट का होम पेज आपको कुछ इस तरह से शो होता है !
- homepage पर आपको राशन कार्ड का विकल्प दिखता है !यहाँ पर आपको Ration Card Details On State Portals के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद वेबसाइट का दूसरा पेज ओपन होता है !जो की कुछ इस तरह शो होता है !
- यहाँ पर आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट शो होती है !जिसमें आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होता है !
-
अब आपके सामने वेबसाइट का दूसरा पेज शो होता है !जिमसे आपके राज्य के सभी जिलो की पूरी लिस्ट शो होती है !
- इसमें अब आपको अपना जिला select करना होता है !इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है !
- जिसमें अब आपको ग्रामीण एवं शहरी राशन कार्ड का चुनाव करना होता है !
- राशन कार्ड सेलेक्ट करने के बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुलेगा !यहाँ अपने ब्लॉक का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये!
- अब आपको अपने ग्राम सभा को select करना होता है !इसके बाद यहाँ पर गाँव की लिस्ट शो होती है !जिसमें आपको अपना गाँव खोजना है !
- यहाँ पर आपको अपना राशन कार्ड संख्या खोजना होता है !यानि जिनके नाम से राशन कार्ड था !उसके राशन कार्ड का नंबर इस लिस्ट में खोजना है! लिस्ट में राशन कार्ड नंबर मिल जाने के बाद दिए गए राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें !ration card
- राशन कार्ड को select करने के बाद यहाँ पर आपके सामने राशन कार्ड ओपन हो जाता है !
- यहाँ आपको राशन कार्ड धारक का नाम, पता, परिवार के सदस्यों का नाम, मुखिया का फोटो आदि विवरण दिया रहेगा ! यहाँ सबसे नीचे Print Page बटन को सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड निकाल सकते हो !`
Ration Cards/Beneficiars under NFSA
(Click the name of State/UT to view their respective Ration Card reports)
राशन कार्ड के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज -Required documents for application of ration card
- मतदान कार्ड /मतदाता परिचय पत्र
- परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो (2 पासपोर्ट साइज फोटो )
- पता व् आवास प्रमाण पत्र।
- बिजली /पानी का बिल/टेलीफ़ोन बिल (कोई भी एक )
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- भारत सरकार द्वारा जारी कोई दस्तावेज यदि हो
महत्वपूर्ण लिंक
Official website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
FAQs
राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ है !
राशन कार्ड जारी होने की सूचना कैसे मिलती है ?
यदि आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है !तो आपके registerd mobile number पर राशन कार्ड जारी होने का sms आता है !
राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक शुल्क क्या है ?
राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क देना होता है !
नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करते है ?
इसके लिए आपको राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !और वहाँ से आप डाउनलोड कर सकते है !
राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है ?
- APL राशन कार्ड
- BPL राशन कार्ड
- अन्त्योदय राशन कार्ड
- अन्न पूर्णा राशन कार्ड
क्या राशन कार्ड खुद से अप्लाई कर सकते है ?
जी हाँ यदि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद है! तो आप राशन कार्ड को खुद से अप्लाई कर सकते है !
राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या documents होने चाहिए ?
- पासबुक
- वोटर कार्ड
- टेलीफ़ोन बिल
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- birth certificate
- दो फोटो
- फॅमिली का आधार कार्ड
कौन कौन सी सुविधाएँ खाद्य विभाग मंत्रालय द्वारा दी जाती है ?
चावल, गेहूं, लेवी चीनी और मिट्टी का तेल
अस्थाई राशन कार्ड क्या होता है ?
ये राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है! जो की कुछ समय के लिए अपने प्रदेश से बाहर चले गए है !
क्या घर के नए सदस्य का नाम योजना के अंतर्गत जोड़ा जा सकता है ?
जी हाँ योजना के अंतर्गत आप नए सदस्य का नाम जोड़ सकते है !
क्या राशन कार्ड की expirey डेट होती है ?
जी नही ! यदि एक बार आपका राशन कार्ड बन जाता है !तो वह हमेशा के लिए मान्य होता है !
नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?
अप्लाई करने के लिए आपको राशन कार्ड को !आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है!
राशन कार्ड अप्लाई का प्रोसेस क्या है ?
राशन कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से बनवा सकते है !
राशन कार्ड सीडिंग क्या है ?
राशन कार्ड को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन जोड़ने की प्रक्रिया को आधार सीडिंग कहलाई है !
राशन कार्ड आधार कार्ड से लिक कैसे करते है ?
आप अपने किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र ! अथवा csc सेण्टर के पास जाकर आधार लिंक करा सकते है !
राशन कार्ड आधार कार्ड सीडिंग का कितना पैसा लगता है ?
राशन कार्ड आधार कार्ड सीडिंग बिल्कुलं फ्री है एक भी पैसा नही लगता है !