Pm kisan samman nidhi yojana अप्लाई कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस

pm kisan samman nidhi yojana online,pm kisan samman nidhi yojna,pm kisan samman nidhi yojna online,pm kisan samman nidhi yojana,kisan samman nidhi yojana,pm kisan yojana,pm kisan yojana news,pm kisan yojana 11 ki list,

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत देश 1 फरवरी 2019 को की गयी थी ! जिसका मुख्य उद्देश्य  देश के गरीब किसानों को उनकी फसलो को बोने और रख रखाव के लिए आर्थिक सहायता देना है ! यह किसान सम्मान निधि  देश के पात्र किसानो को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है ! जो की 2000 हजार रूपये की तीन आसान किस्तों के रूप में दी जाती  है !

pm kisan योजना में लाभ लेने वाले ऐसे किसान होते है जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम की भूमि होती है !तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पी एम किसान योजना से सम्बंथित सभी जानकारी देने वाले है !जैसे  योजना के उद्देश्य क्या क्या है !और ये कैसे काम करते है !अप्लाई करने से फायदे क्या मिलते है !इसके साथ साथ योजना में आप अप्लाई किस प्रकार कर पाते है ! ये सब कुछ बताने वाले है ! तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहें !

Table of Contents

Pm kisan yojana 

पी एम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी पात्र किसान अपना आवेदन कर सकते है ! आवेदन करने के बाद पात्र किसानो को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती  है ! जो की 3 किस्तों के माध्यम से दी जाती  है !बता दिया जाये की वर्ष 2022 में इस योजना के लिए 12 करोड़ छोटे व बड़े किसानो का चयन किया गया है !

और योजना के लिए कुल लगत 75 000 करोड़ रूपये निर्धारित की गयी है ! प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि सीधा किसानो के खाते में दी जाती है ! pm kisan yojana के तहत अब तक किसानो को 10 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है और 11 क़िस्त के आने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है !

Key HighLights Of Pm kisan yojana

Scheme Pm kisan Yojana
Ministry Ministory Of Former And Welfair
Status Active
Beneficiary Small & Marginal Farmer
Mode of application Online
Benefits Financial support of Rs 6000 / Year
Official website http://pmkisan.gov.in/

Pm kisan सम्मान निधिं 11 वीं क़िस्त का अपडेट

जैसा की आप सभी लोग जानते है की पी एम किसान सम्मान निधि योजना के !अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा किसानो को दी जाने  वाली  किस्तों में अब  तक 10 किस्तों  का लाभ दिया जा चुका है ! और योजना  के अंतर्गत दी जाने वाली 11 वीं क़िस्त का लाभ सरकार द्वारा अप्रैल से जून के बीच में दी जाएगी ! ऐसे में यदि आप अपनी pm kisan की 11 वीं क़िस्त के बारे में जानकारी करना चाहते है !

तो इसके लिए आपको पी एम किसान  ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपनी क़िस्त का कर्रेंट स्टेटस चेक कर सकते है ! यदि आपके कर्रेंट स्टेटस में कुछ भी कमी बताई जाती है !तो आप उसे तुरंत ठीक करें जैसे नाम ,पता ,एड्रेस mobile नंबर ,ekyc आदि ये सब जानकारी सही ना होने पर आपकी क़िस्त रोक दी जाती  है ! और आपको किस्तों का लाभ नही मिल पाता है !

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के उद्देश्य 

आज हमारे देश में लगभग 75 % लोग खेती करते है !हमारा देश के कृषि प्रधान देश है ! आज के समय में हमारे देश की जीडीपी में किसानो का बहुत ही बड़ा हाथ है ! लेकिन आज के समय में भी देश के अन्दर कुछ ऐसे किसान है !जो गरीबी और महगाई के चलते अपनी फसलो को सही ढंग से तैयार नही कर पाते है !और उनका रख रखाव भी नही कर पाते है !ऐसे में केंद्र सरकार ऐसे सभी  किसानो को pm kisan yojana के तहत 6000 रूपये की आर्थिक मदत प्रदान कर रही है !जिससे की किसानो को थोड़ी राहत मिल सके !

पी एम किसान योजना में ये बदलाव हुए 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में समय  समय पर बदलाव होते रहते है ! ऐसे में यदि आप योजना में अप्लाई कर चुके है! तो आपको योजना से सम्बंधित  सभी अपडेट के बारे में जानकारी होनी चाहिए ! यहाँ पर मै आपको योजना से सम्बंधित होने वाले सभी बदलावों के बारे में जानकारी देने वाला हूँ !-

  • भूमि की सीमा खत्म 

दोस्तों जब pm kisan सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई थी !तब केवल उन लोगो को ही इस योजना में शामिल किया गया था ! जिनके पास केवल 2 हेक्टयेर या फिर 5 बीघे भूमि थी ! परन्तु अब योजना का विस्तार करने के लिए जोत की सीमा की बढ़ा दिया गया है !

  • स्टेटस देखने की सुविधा 

किसान सम्मान निधि योजना में अप्लाई करने वाले सभी किसानो को वेबसाइट पर अपना स्टेटस जानने की सुविधा प्राप्त होती है ! जिससे सभी लाभार्थी यह जान पाते है !की योजना की कितनी किस्ते मिल चुकी है !और कितनी किस्तों का लाभ मिलने की प्रक्रिया प्रारंभ है !

  • किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा 

योजना के अंतर्गत सभी पात्र किसानो को सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाती है !जो की किसानो को उनकी  फसलो को बोने और  देख रेख करने के लिए आसानी से लोन लेने की सुविधा से दिया जाता है ! बता दें की यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी दस्तावेज के पी एम किसान के लाभार्थियों को दिया जाता है ! हालाकि यह जरुरी नही है !जो किसान चाहते है! वहीँ लोग इसे जारी करवाते है !

  • खुद से रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना जब शुरू की गयी थी ! तब इसमें अप्लाई करने के लिए आपको नेकपाल  आदि के पास जाना होता था ! लेकिन इस प्रक्रिया में होने वाली असुविधा को देखकर सरकार किसान योजना को अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दी !जिससे  अब लोग घर बैठे या फिर जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना pm kisan registration करा पाने लगे !

  • आधार कार्ड अनिवार्य 

दोस्तों यदि आप प्रधान मत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ लेना चाहते है ! तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी हो गया है ! ऐसे में यदि आपके पास आधार कार्ड नही है !तो आपको इस योजना का लाभ नही मिल पायेगा !

किसान सम्मान निधि में अब तक मिलने वाली किस्ते

क्र संख्या क़िस्त विवरण खाते में ट्रांसफर की गई प्रारंभ का विवरण
1 पीएम किसान योजना पहली किस्त फरवरी 2019 में प्रारंभ हुई
2 पीएम किसान योजना दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019 को प्रारंभ की गई
3 पीएम किसान योजना तीसरी किस्त अगस्त 2019 में प्रारंभ हुई
4 पीएम किसान योजना चौथी किस्त जनवरी 2020 में प्रारंभहुई
5 पीएम किसान योजना 5वीं किस्त 1 अप्रैल, 2020 में प्रारंभ की गई
6 पीएम किसान योजना छठी किस्त 1 अगस्त 2020 में प्रारंभ हुई
7 पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त दिसंबर 2020 में प्रारंभ की गई
8 पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त 1 अप्रैल 2021 में प्रारंभ की गई
9 पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त 09 अगस्त 2021 से प्रारंभ की गयी
10 पीएम किसान योजना की 10 वीं किस्त 1 जनवरी 2022 से प्रारंभ की गयी
11 पीएम किसान योजना की 11 वीं किस्त प्रोसेसिंग

  Benefits Of Pm kisan yojana 

  • योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानो को सीधे तौर पर योजना का लाभ दिया जा रहा है !
  • किसान अब घर से किसान योजना में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और लाभ ले सकते है !
  • किसानो की दी जाने वाली आर्थिक मदत से किसान अपनी छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाते है !
  • घर बैठे किसान  आसानी से किसान अपना pm kisan स्टेटस ऑनलाइन देख सकते है !
  • लिस्ट में जिन जिन लोगो का नाम आता है !उन सभी को 6000 रूपये की आर्थिक राशि दी जाती है ! जो की 2000 रूपये की 3 किस्तों के रुप में  दिया जाता है !
  • वेबसाइट पर फॉर्मर कार्नर में आप अपना रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है !
  • वेबसाइट पर किसान अपना डाटा वेरीफाई भी कर सकते है !
  • सभी किसान वेबसाइट के माध्यम से अपनी सभी भुगतान की गयी किस्तों के बारे में जानकारी कर सकते है !

किसान निधि योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आवेदक के पास कृषिं से सम्बंधित कागज होने चाहिए !
  • आवेदक के पास 2 हेक्टयेर की भूमि या उससे कम की भूमि होनी चाहिए !
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पते का सबूत
  •  फोटो

PM किसान में कौन लोग पात्र नही है 

देश में खेती करने वाले सभी किसानो के नाम और उनकी भूमि का हिसाब सरकार के पास है !ऐसे में यदि कोई अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेता है !तो उसके ऊपर  कार्यवाही भी हो सकती है !ऐसे में यह जान लेना बहुत ही आवश्यक है! की किसान योजना के अंतर्गत वे कौन से लोग है !जिनको इस योजना का लाभ नही मिल सकता है !या फिर वे कौन से लोग है !जिनको योजना से बाहर रखा गया है !

  • देश के ऐसे किसान जो भारत देश के अंतर्गत किसी भी सरकारी नौकरी , पूर्व या वर्तमान मंत्री, राज्य मंत्री, राज्य विधान मंडल, मेयर या इसी तरह की अन्य किसी ऊँची पोस्ट वाले किसान इस योजना के अंतर्गत मान्य नहीं किये जायेंगे !
  • किसी भी सरकारी नौकरी में काम कर रहे अथवा काम कर चुके लोग योजना में लाभ नही ले सकते है !
  • इसके अतिरिक्त ऐसे लोग मासिक 10000 रूपये से अधिक की पेंशन लेते है! वे लोग भी योजना में लाभ लेने के पात्र नही है !
  • इमसें ऐसे किसानो को शामिल नही किया गया है जो लोग tax pay करते है !
  • ऐसे किसान जो वकील ,docter ,अकाउंटटेंट आदि है !वे भी योजना से बाहर रखे गए है !
  • इसके तहत यदि कोई व्यक्ति अपनी जमीन को खेती में प्रयोग ना करके !किसी दुसरे कामो में लगा रहा है !तो ऐसे लोग भी योजना का लाभ लेने के पात्र नही है !
  • वे किसान जो दुसरो के खेतो में काम करते है !और उनके पास अपना खेत नही है वे भी योजना के पात्र है !

लाभार्थी किसान की मृत्यु के बाद फिर से करना होगा आवेदन 

ऐसे सभी किसान जो पी एम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे !और उनकी अब किसी कारण बस मृत्यु हो गयी है !तो ऐसे में ऐसे किसानो की किस्ते आना बंद हो गयी !अब यदि उनके उत्तराधिकारी फिर से किस्तों का लाभ लेना चाहते है !तो उनको फिर से आवेदन करना होता है !किसान की मृत्यु के बाद यदि उनके उत्तराधिकारी द्वारा सभी फॉर्म सही से भरे जाते है !

और सभी बिल्कुल सही पाए जाते है !तो ऐसे में उनको pm किसान की किस्तों का लाभ मिलने लगता है ! योजना में लाभ लेने के लिए उत्तराधिकारियों को पहले किसान की मृत्यु का प्रार्थना पत्र देना होता है !जिसमें यदि उतराधिकारी योजना का लाभ लेने के पात्र है तो उसे योजना का लाभ दिया जाता है !

  • उतराधिकार के मामले में वारिस को राजस्व नियंत्रण की रिपोर्ट देनी होती है !उत्तराधिकारी के पास खतौनी के कागजाद भी होने चाहिए !
  •  उत्तराधिकारी को यह भी रिपोर्ट देनी होती है की वह क्यों इस pm kisan योजना का लाभ लेना चाहते हैं !
  • इसके अलावा उत्तराधिकारी भी ऊपर बताये गए निर्देश की तरह किसी भी सरकारी नौकरी , पूर्व या वर्तमान मंत्री, राज्य मंत्री, राज्य विधान मंडल, मेयर आदि ना हों !

पी-एम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

अगर आपने pm kisan samman nidhi yojana से जुड़े सभी बताई गयी जानकारी को सही से पढ़ा है !और आप भी योजना से जुड़े लाभ पाने के इच्छुक है !और अपना फॉर्म pm kisan new registration कैसे करें ! के तहत अप्लाई करना चाहते है !तो इसके लिए बताएं होने वाले प्रोसेस नीचे बताये जा रहे है ! आप यहाँ से आसानी से योजना में अप्लाई कर पाएंगे !

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आवेदक को योजना से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !आप यहाँ पर क्लिक करके आसानी से जा सकते है https://www.pmkisan.gov.in/
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वेबसाइट का होम पेज शो होता है !जो की कुछ इस तरह दिखाई देता है !

  • यहाँ पर आपको homepage पर former corner का आप्शन शो होता है !इसमें आपको कई सारे आप्शन देखने को मिलते है !
  • जिसमें की आपको New Farmer Registration का आप्शन शो होता है !इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !जिसका  इंटरफ़ेस कुछ इस तरह का होता है !

  • यहाँ पर आपसे निम्लिखित जानकारी पूछी जाती है !जिसको आपको सही फिल करना होता है !Aadhaar No. Mobile Number .Image Text इसके बाद आपको Send otp के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • otp वेरिफिकेशन होने के बाद आपके सामने नए पेज ओपन होता है !जिसमें की आपको कुछ और जानकारी देनी होती है !
  • सभी जानकारी को सही ढंग से फिल करने के बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फोटो कॉपी अपने पास प्रिंट करके रख ले !इससे आप भविष्य में फॉर्म को करेक्शन या कुछ और जानकारी ऐड कर पाएंगे !

kisan samman nidhi Beneficiary Status kaise Check karen

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत यदि आप अपना स्टेटस देखना चाहते है !तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है! आप इन्हें फॉलो करके अपना स्टेटस देख सकते है !-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको  pm kisan की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !यहाँ पर आपको वेबसाइट का होम पेज ओपन होता है !
  • homepage पर आपको former corner का आप्शन शो होता है !

  • इसमें आपको Beneficiary Status के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !जिसमें आपके सामने आधार कार्ड और अकाउंट नंबर दो आप्शन शो होते है !
  • यहाँ पर यदि आप आधार कार्ड के माध्यम से स्टेटस देखना चाहते है !तो आधार कार्ड नंबर डालकर Get Data के आप्शन पर क्लिक करे इस तरह आपका करेंट स्टेटस शो हो जाता है !
  • यदि आप अकाउंट नंबर के माध्यम से स्टेटस देखना चाहते है! तो !आपको अकाउंट नंबर के आप्शन पर क्लिक करना होता है !और फिर अकाउंट नंबर डालकर Get data के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आपके सामने आपके pm kisan yojana का करंट स्टेटस शो हो जाता है !

किसान योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 

यदि अपने किसान सम्मान निधि योजना में अप्लाई किया है और आप अपना नाम pm kisan list के तहत देखना चाहते हो की लिस्ट में नाम है की नही !तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !यहाँ से आप योजना की लिस्ट आसानी से देख सकते है !

  • लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको योजना से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • वेबसाइट के homepage पर आपको former corner का आप्शन शो होता है !
  • यहाँ पर आपको Beneficiary List का आप्शन शो होता है ! जिस पर आपको क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह होता है !

  •   यहाँ पर आपको अपने   State, District, Sub-District, Block और  Village का चयन करना होता है !इसके बाद get report के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर अब आपके सामने एक लिस्ट शो होती है !जिसमें की आपको pm किसान योजना के सभी लाभार्थी की लिस्ट शो होती है !
  • यहाँ पर आप  अपना नाम इस लिस्ट में देख सकते है !

Adhaar Failure Record in Pm kisan Samman Nidhi Yojana

ऐसे सभी किसान भाई जिन्होंने pm kisan yojana 2022  में आवेदन किया था ! और उनका फॉर्म आधार failure Record की वजह से आवेदन गलत पाया गया है ! तो ऐसे सभी लोगो के पास मौका है! वे सभी अपना फॉर्म सही कर सकते है !

  • आधार फेलियर रिकॉर्ड देखने के लिए सबसे पहले आपको योजना से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • वेबसाइट पर आपको होम पेज शो होता है !यहाँ पर आपको former Corner का आप्शन शो होता है !
  • यहाँ पर आपको Edit Aadhaar Failure Records का आप्शन शो इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !

  •  सामने चार आप्शन शो होते है जिनमें से आपको एक विकल्प पर क्लिक करना होता है !जिससे सम्बंधित दस्तावेज आपके साथ मौजूद होते है ! Aadhar Number, Account Number, Mobile Number, Farmer Name
  • मैं आधार कार्ड को select कर लेता हूँ !इसके बाद आधार कार्ड नंबर डालकर फिर Search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • ये तरह आप अपना आधार कार्ड नंबर सही कर सकते है !

क्रेडिट कार्ड  बनाये पी एम किसान योजना से 

सभी किसान जो pm kisan योजना योजना का लाभ ले रहे है !केंद्र सरकार द्वारा उन्हें अपनी फसलो को और !भी अच्छे ढंग से रख रखाव करने के लिए सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड ( kcc) देने की सुविधा दी जाती है ! ऐसे में वे  किसान जो किसान क्रेडिट कार्ड लेने के इच्छुक होते है !वे सभी इस क्रेडिट कार्ड ले सकते है !इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए आपको बैंक की शाखा में जाकर वहाँ क्रेडिट कार्ड का फॉर्म लेना होता है! और अप्लाई करना होता है !

kcc फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

  • किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको पी एम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • सामने वेबसाइट की होम स्क्रीन शो होती है !
  • यहाँ पर former corner का आप्शन शो होता है !जिसमें आपको डाउनलोड kcc फॉर्म का आप्शन शो होता है !
  • kcc फॉर्म के आप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक  फॉर्म ओपन होता है ! यही kcc फॉर्म होता है !
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आप यहाँ से kcc फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है ! https://www.pmkisan.gov.in/Documents/Kcc.pdf

महत्वपूर्ण लिंक

Official Website Click Here
New Registration Click Here
Beneficiary List Click Here
kcc Form Link Click Here
Beneficiary Status Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PIV-KISAN) एक नई केंद्रीय योजना है !जिसमें की देश के सभी भूमिधारी किसानों को उनकी फसलो के देख रेख !करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है !

यह योजना कब शुरू हुई थी ?

24 फ़रवरी 2019 को प्रधान मंत्री के द्वारा शुरू की गयी थी !

योजना के कौन कौन से लाभ मिलते है ?

इसके अंतर्गत देश के गरीब पात्र किसानो को 6000 रूपये की राशि दी जाती है ! जो की 2000 हजार रूपये के आसान किस्तों के रूप में दी जाती है !

क्या income tax pay करने वाले किसान योजना का लाभ ले सकते है ?

नही यह योजना देश के गरीब किसानो के लिए है ! tax देने वाले किसान योजना का लाभ नही ले सकते है !

योजना कब से शुरू करने के विचार में लायी गयी ?

स्कीम 1 -12-2018 को पहली बार शुरू करने के लिए विचार में लायी गयी थी !

कौन कौन से लोग योजना में  लाभ नही ले सकते है ?

इसके अंतर्गत वकील ,docter ,मास्टर और सरकारी कर्मचारी ,नेता ! विधान मंडल ,विधान परिसद के सदस्य आदि !लाभ लेने के पात्र नही है !

योजना का लाभ एक साल में कितने बार मिलता है ?

 इसके तहत आपको 6000 रूपये की राशि का !लाभ साल में 2000 हजार के हिसाब से 3 बार मिलता है ! 

पी एम किसान अप्लाई करने के लिए क्या शर्ते है ?
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए  !
  • आपके पास अपनी खुद की खेती होनी चाहिए !
जरूरी दस्तावेज क्या है पी एम किसान के लिए ?
  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • फोटो 
  • आधार लिंक mobile नंबर 
किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/  है !

Pm  kisan स्टेटस कैसे देखते है ?

kisan योजना का स्टेटस देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट !के former corner में Beneficiary Status के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

Pm kisan केसीसी फॉर्म कहाँ मिलेगा ?

यदि आप kcc फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते है !तो आप यहाँ से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है ! https://www.pmkisan.gov.in/Documents/Kcc.pdf

यदि कोई अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेता है तो क्या होगा ?

यदि अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेता है !तो पकडे जाने पर उसकी सभी किस्तों की रिकवरी हो जाएगी !

 

Leave a Comment

Table of Contents

Index