Jio Payment Bank Account Opening Online : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट ओपनिंग के बारे बताने वाले हैं! वर्तमान समय में लगभग सभी के पास एंड्राइड फ़ोन है और सभी जिओ सिम कार्ड का प्रयोग करते हैं! इसलिए अब जिओ सिम यूजर्स को बहुत से बेनेफिट्स मिलने वाले हैं!
अब आप सभी अपने मोबाइल से जिओ पेमेंट्स बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं! इस अकाउंट में बहुत से features , benefits शामिल हैं ! जिनका सीधा लाभ सिम कार्ड धारक अकाउंट ओपन कर ले सकते हैं! इस अकाउंट में कोई बैलेंस मेन्टेन करने की जरुरत नहीं है ! आप मिनिमम बैलेंस रख सकते हैं!
जिओ पेमेंट बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट की सर्विसेस अन्य बैंकों की तुलना में सबसे अच्छी है ! इसमें अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास जिओ सिम कार्ड , आधार कार्ड , पैन कार्ड होना अनिवार्य है ! और आप अपने मोबाइल से जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं! जिओ पेमेंट बैंक अकाउंटओपन कर का प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! jio payment bank account kaise banaye
यह भी पढ़ें : Jio Payment Bank Account बेहतरीन फीचर के साथ उपलब्ध : ऐसे खोलें अकाउंट
JIO Payment Bank Account Opening Online 2023
अगर आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आप Jio Payment Bank Account आसानी से ओपन कर सकते हैं! अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास जिओ सिम कार्ड और एंड्राइड मोबाइल फ़ोन होना चाहिए ! फिर आप अपने मोबाइल से एप्लीकेशन प्रोसेस भर सकते हैं! एप्लीकेशन भरने के बाद बैंक अधिकारी से आपको विडिओ काल मीटिंग की जाएगी ! जिस दौरान आपके ओरिजनल डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड , पैन कार्ड , सिग्नेचर आदि वेरीफाई किये जायेंगे! वेरिफिकेशन के तुरंत बाद जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन हो जाएगा! और आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं!
Benefits : Jio Payment Bank Zero Balance Account
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Jio Mobile App में बहुत से Features शामिल हैं! जैसे – मोबाइल रिचार्ज , बिल भुगतान , Song Collection आदि ! इसी प्रकार से जिओ पेमेंट बैंक में बहुत से बेनेफिट्स शामिल हैं जोकि इस प्रकार से हैं !
- जिओ पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को अन्य अकाउंट की तुलना में अच्छे से अच्छे बेनेफिट्स देता है !
- इस अकाउंट में जमा राशि पर 4% का इंटरेस्ट रेट मिलता है !
- इसमें कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरुरत नहीं है !
- जिओ पेमेंट बैंक से रिचार्ज , बिल भुगतान करने पर कैशबैक भी मिलता है !
- इसमें कोई भी पेनाल्टी चार्ज नहीं है !
यह भी पढ़ें : JIO के साथ जुड़ें और घर बैठे कमायें 35 हजार रु. ऐसे करे अप्लाई
Documents : Jio Payment Bank Account Zero Balance Account
किसी भी अकाउंट को ओपन कराने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये जाते हैं ! जिनके आधार पर आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करा सकते हैं! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! Jio Payment bank account kaise khole
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
- जिओ सिम कार्ड
- ईमेल आईडी
Jio Payment Bank Account Opening Online || जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोले ?
दोस्तों आप सभी को पता होना चाहिए कि लगभग सभी बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करवाती हैं! जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने में पहले आवेदक द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन डिटेल्स भरनी होती ही ! जिसके बाद बैंक कस्टमर द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग होती है ! जिसमें आपके ओरिजनल डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किये जाते हैं! और आपका अकाउंट ओपन हो जाता है ! अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
Application Details
- सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन प्ले स्टोर से जिओ पेमेंट ऐप डाउनलोड कर लेना है !
- My Jio Mobile App – click here
- ऐप को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लेना है , इंस्टाल हो जाने के बाद मोबाइल नम्बर इंटर कर वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई हो जाने के बाद JIO App की सर्विसेस ओपन हो जायेंगी !
- जिसमें Bank सेक्शन पर क्लिक कर लेना है !
- नए पेज में जिओ पेमेंट बैंक के फीचर दिए होंगे , जिसे प्रोसीड कर देना है !
- अगले पेज में Welcome to jio payment bank पर क्लिक करते हुए ओटीपी वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई होने के बाद पेज को सबमिट कर देना है फिर कंडीशन पर क्लिक कर आधार डिटेल्स भरना है !
- इस पेज में आधार नम्बर इंटर कर देना है और Proceed पर क्लिक कर देना है !
- अब आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ओटीपी वेरीफाई कर लेना है !
- जिसके बाद पर्सनल डिटेल्स , फिनेंसियल डिटेल्स , इनकम डिटेल्स , परमानेंट एड्रेस , करंट एड्रेस आदि इंटर करके next बटन पर क्लिक कर सेव कर देना है !
- अब नए पेज में nominee डिटेल्स भरते हुए नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर दी गयी डिटेल्स का Preview देखा सकते हैं!
- जानकारी सही पायी जाने पर Video KYC Verification के लिए Proceed कर देना है !
यह भी पढ़ें : Jio Mart से फ्री शॉपिंग कैसे करें WhatsApp से JioMart पर शॉपिंग कैसे करें ?
Video KYC
- ऊपर आप लोगों को एप्लीकेशन डिटेल्स भरने के बारे में बताया गया है !
- एप्लीकेशन डिटेल्स भरने के बाद विडियो केवाईसी करनी होगी !
- विडियो केवाईसी के लिए आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की ओरिजनल कॉपी , पेन , प्लेन पेपर अदि लेकर रखना होगा !
- पेज को प्रोसीड कर Start with KYC agent पर क्लिक कर देना है!
- अब निर्धारित समय पर बैंक अधिकारी की तरफ से आपको विडियो काल आएँगी!
- जिसके दौरान पूछे गए सवालों का जवाब देकर डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कर लेना है !
- सफलतापूर्वक विडियो केवाईसी हो जाने के बाद 5 मिनट के अन्दर आपका अकाउंट चालू हो जाएगा !
- और आप आसानी से कैशबैक के साथ मोबाइल रिचार्ज , बैलेंस ट्रांसफर , बिल भुगतान आदि काम कर सकते हैं!
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Jio Payment Bank Account Opening Online के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!