Uniform Civil Code Kya Hai : इतनी चर्चा में क्यों ? जाने नुकसान एवं फायदे

Uniform Civil Code Kya Hai : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में चल रहा युनिफोर्म सिविल कोड चर्चा का विषय है ! इस सभी राजनितिक पार्टियाँ अपना -अपना मत प्रस्तुत कर रही हैं ! कुछ पार्टियाँ इसके समर्थन तथा कुछ विरोध में हैं! जिससे यह मुद्दा और अधिक हाईलाइट होता जा रहा है ! 

इस युनिफोर्म सिविल कोड की शुरुआत सन 1867 ईस्वी से हुई है ! जोकि गोवा राज्य में 1876 ईस्वी में लागू किया गया है ! इसे समान नागरिक संहिता के नाम से भी जाना जाता है ! इसका उल्लेख भारतीय सविधान के भाग 4  व अनुच्छेद 44 में देखने को  मिलता है ! इसके आने से लोगों में समानता भी देखने को मिलेगी !

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Update Kaise Kare : खुशखबरी ! अब 14 सितम्बर तक कर सकेंगे फ्री में आधार अपडेट

समान नागरिक संहिता ( uniform Civil Code ) सभी धर्मो के लोगों को एकजुटता से बांधने का काम करता है ! यह सभी धर्मो पर पर अप्लाई होता है ! किसी भी राजनितिक दल या किसी एक ही धर्म के लिए युनिफोर्म सिविल संहिता नहीं है ! भारत में इसे अप्लाई होने से पूरे देश में शांति एवं सुरक्षा बनी रहेगी ! 

युनिफोर्म सिविल कोड चर्चा में क्यों ?

वर्तमान समय में यूनिफार्म सिविल कोड पूरे भारत में बहुत चर्चा में चल रहा है ! यूनिफार्म सिविल कोड का मतलब समान नागरिक संहिता है ! इससे जो भी कानून लागू किया जाता है , वह सभी धर्मों पर लागू किया जायेगा, जिससे लोगों में समानता आएगी ! शुरुआत से ही यह यह विषय विवाद में चल रहा है ! सिर्फ गोवा राज्य में ही इसे लागू किया गया है ! इसलिए कुछ राजनितिक पार्टिया  इसके समर्थन में है ! तथा कुछ इसके विरोध में भी है ! जिसकी वजह से युनिफोर्म सिविल कोड चर्चा में चल रहा है ! 

What is Uniform Civil Code 

समान नागरिक संहिता को ही युनिफोर्म सिविल कोड कहते हैं जैसा कि नाम से शो हो रहा है ! सभी नागरिको के लिए एक ही नियम लागू किया जाये ! इसे भारतीय सविधान में भाग 4 के तहत अनुच्छेद 44 में जोड़ा गया है ! इसे सन 1876 में लागू किया गया था ! लेकिन गोवा एक मात्र ऐसा राज्य है जिसने अभी तक इसे अपनाया है ! भारतीय सविधान निर्माणकर्ता डॉ. भीम राव अमेडकर जी ने यूनिफार्म सिविल कोड के बारे में कुछ ऐसे लिख है ! 

Uniform Civil Code Kya Hai
Uniform Civil Code Kya Hai

यह भी पढ़ें : Birth Certificate Kaise Banaye : मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आसान तरीका सीखें

देश को युनिफोर्म सिविल कोड की आवश्यकता क्यों ?

चर्चित विषय युनिफोर्म सिविल कोड की इतनी अधिक आवश्यकता क्यों हैं ! जैसा कि आप सभी देख रहे हैं देश में जाति पांति को लेकर बहुत से विवाद चला करते हैं! युनिफोर्म सिविल कोड के आ जाने से यह विवाद ख़त्म हो जायेंगे ! इसे लाने का मुख्य उद्देश्य देश में अलग अलग धर्मो के लिए बने अलग अलग कानून को ख़त्म करने से है ! इससे यह सभी खतम हो जायेंगे ! 

जैसे की तलाक , गोद नामा , शादी विवाह , जमीन जायदाद के बंटवारें आदि इसके अहम् मुद्दे है ! सभी धर्मों के लिए एक ही कानून बनने से न्यायपालिका पर असर कम हो जायेगा ! और बहुत से समय से पड़े केश , मुकदमे को जल्द एवं आसानी से निपटाया जा सकता है ! इसके लागू हो जाने से लोगों में समानता आएगी ! 

युनिफोर्म सिविल कोड से लाभ

  • सभी धर्मों के लिए एक ही कानून बनने से न्यायपालिका पर असर कम पड़ेगा ! 
  • यानि लंबित समय से पड़े मुकदमे जल्दी से निपट जायेंगे ! 
  • सामान नागरिक संहिता आ जाने से देश तथा समाज में एकजुटता आएगी ! 
  • इससे देश प्रगति के मार्ग पर बढेगा ! 
  • देश में चुनाव जैसे मुद्दे में चल रही जति पांति भी खत्म हो जाएगी ! 
  • समान नागरिक संहिता के लागू हो जाने से देश की महिलाओं में काफी सुधार आएगा ! 

यह भी पढ़ें : Sanchar Sathi Portal पर आधार से निकली फर्जी सिम को फटाफट करें ब्लाक

निष्कर्ष – Uniform Civil Code Kya Hai 

दोस्तों आज  आप लोगों को इस पोस्ट में Uniform Civil Code Kya Hai के बारे में बताया है ! साथ में इसके फायदे एवं नुकसान के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पुच सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index