Birth Certificate Kaise Banaye : आधार कार्ड की तरह जन्म प्रमाण पत्र भी आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! सरकार ने इस पोर्टल को ऑनलाइन कर दिया है ! अब आप किसी भी उम्र के जन्म प्रमाण पत्र को घर बैठे ऑनलाइन तरीके से बनवा सकते हैं !
जन्म प्रमाण पत्र सभी के पास होना बहुत आवश्यक है ! इसका उपयोग शुरुआत से ही लगना शुरू हो जाता है ! जैसे – आधार कार्ड बनने में , टीकाकरण करवाने पर , स्कूल में एडमिशन करवाने पर , स्कालरशिप फॉर्म भरने में, किसी योजना का लाभ लेने आदि में इसका उपयोग किया जाता है !
यह भी पढ़ें : Birth Certificate Apply Online : किसी भी उम्र का जन्म प्रमाण पत्र यंहा से बनवाएं
वैसे तो अब सभी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र जन्म के समय अस्पताल से ही बनवा कर दे दिए जाते हैं ! लेकिन अगर किसी कारण बस अस्पताल में नहीं बन पाता है ! तो आप इसे 21 दिन के भीतर बनवा सकते हैं ! 21 दिन का समय पूरा हो जाने के बाद इसमें आवेदन का प्रोसेस बदल जाता है और प्रकिया लम्बी हो जाती है !
अब यदि आपका जन्म प्रमाण पत्र खो गया हो, या नया बनवाना है ! तो इन सब के बारे में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं ! तो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फालो करना होगा ! जिसके बाद आप आसानी से अपना जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई करके डाउनलोड कर सकते हैं !
Importance of Birth Certificate ( जन्म प्रमाण पत्र का महत्व )
जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग निम्न जगहों पर प्रयोग किया जाने वाला दस्तावेज है ! यह बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है ! इसकी महत्वता कुछ इस प्रकार से है !
- जन्म प्रमाण पत्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दस्तावेज है !
- इसका महत्व सरकारी योजनाओं के लाभ लेने में किया गया है !
- आधार कार्ड जैसे दस्तावेज बनवाने में इसका उपयोग किया जाता है !
- बच्चों के स्कूल दाखिले में जन्म प्रमाण पत्र की मांग की जाती है !
- बाल विवाह या शोषण जैसे भ्रस्ताचार को रोकने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है !
- किसी को गोद लेने में गोदनामा के लिए इसका उपयोग किया जाता है !
यह भी पढ़ें : Birth Certificate Kaise Banaye: किसी भी उम्र का बनाये जन्म प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Documents Required )
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! जिसके बाद आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं !
- माता-पिता का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म के समय अस्पताल से मिला कार्ड
- शपथ प्रमाण पत्र
Birth Certificate Kaise Banaye ( जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई )
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Birth Certificate Kaise Banaye के बारे में बताने वाले हैं ! अब आप मोबाइल से जन्म प्रमाण बहुत आसानी से बना सकते हैं ! जन्म प्रमाण पत्र बनाने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
सामान्यतः अब के समय में जन्म प्रमाण पत्र अस्पताल से ही बना दिए जाते हैं ! यदि किसी कारण बस अस्पताल से नहीं बन पाता है ! तो जन्म के 21 दिन के बाद इसके बनवाने का प्रोसेस बदल जाता है ! जिसके बारे में अब हम आप लोगों को एक एक करके बताएँगे !
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट crsorgi.gov.in पर जाना होगा ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
यह भी पढ़ें : Birth Certificate Download ! Janm Praman Patra डाउनलोड कैसे करें ?
- यदि आप इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड हैं ! तो आपको इसमें यूजर आईडी तथा पासवर्ड इंटर करके लॉग इन कर लेना है ! और यदि ऐसा नहीं है तो आपको इसमें General Public Login पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा !
- जिसमें डिटेल्स भरकर रजिस्टर कर लेना है ! और इस प्रकार से आईडी तथा पासवर्ड बन जायेगा ! और आप पुनः होमपेज पर जाकर लॉग इन कर लेना है!
- लॉग इन हो जाने के बाद नया पेज खुल जायेगा ! जिसमें बच्चे की इनफार्मेशन , जन्म स्थान , पिता की इनफार्मेशन , माता की इनफार्मेशन ,जन्म के समय पिता का पता स्थान , स्थाई पता आदि जानकारी सावधानी पूर्वक भर देना है !
- अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं ! आप जिस उम्र के लिए जन्म प्रमाण पत्र पत्र बनावा रहे हैं ! उससे सम्बंधित फॉर्म न.1 तथा फॉर्म न.2 भरना है !
- इसके बाद जानकारी सेव कर फॉर्म का प्रीव्यू देख सकते हैं ! जानकारी सही होने पर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपका birth certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कम्पलीट हो जायेगा !
- ऊपर Birth का बटन दिखेगा, जिसमें जाकर Print Birth Report पर क्लिक करना है ! अब आपकी बर्थ रिपोर्ट खुलेगी, जिसे डाउनलोड कर लेना है !
- इस रसीद के साथ में ऊपर दिए गए दस्तावेज अटैच कर ब्लाक में रजिस्टार के पास या फिर नगर निगम में जमा कर देना है ! जोकि रसीद कुछ इस प्रकार से होगी !
- इस प्रकार से आप Birth Certificate Kaise Banaye का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं!
- और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें : UP Birth Certificate Kaise Banaye 2023 : ऑनलाइन आवेदन करें
निष्कर्ष – Birth Certificate Kaise Banaye
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Birth Certificate Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !