Sanchar Sathi Portal पर आधार से निकली फर्जी सिम को फटाफट करें ब्लाक

Sanchar Sathi Portal Kya Hai : संचार साथी पोर्टल सभी मोबाइल उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए सबसे बेहतरीन सेवाएँ उपलब्ध करता है ! इस पोर्टल पर चोरी या खोये हुए मोबाइल को आसाने से ट्रैक किया जा सकता है ! तथा अनावश्यक प्रयोग से बचाने के लिए ब्लाक भी किया जा सकता है ! और आधार कार्ड से निकली सभी सिमों को पता लगाया जा सकता है , जिसके बाद फर्जी सिमों को ब्लाक किया जा सकता है ! 

यानि इस पोर्टल की शुरुआत मोबाइल सुरक्षा को लेकर शुरू किया गया है ! आज इंटरनेट की दुनिया में देश विकास की तरफ बढ़ रहा है ! विकास के साथ साथ फ्राड भी बढ़ता जा रहा है ! यानि लोग सिम या मोबाइल चोरी करके बड़े बड़े क्राइम कर देते हैं ! जिससे सरकार ने सुरक्षा को बढ़ते हुए नया पोर्टल संचार साथी  पोर्टल की शुरुआत की है ! 

Track Your Lost Phone

Name of Article Get Lost Your Mobile Phone
Portal Name Sanchar Sathi Portal
Launching Year 2023
Department Department of Telecommunication
Beneficiary All Indian Citizens
Apply Type Online
official Website click here

यह भी पढ़ें : Sanchar Sathi Portal : चोरी हुए फोन और सिम को ट्रैक कर, घर बैठे फटाफट करें ब्लाक

संचार साथी पोर्टल से लाभ 

इस पोर्टल से मोबाइल यूजर को बहुत से लाभ मिलते हैं , इससे उन्हें बहुत सुरक्षा मिलती है ! इसके लाभ कुछ इस प्रकार से हैं !

  • संचार साथी पोर्टल की मदद से चोरी या खोये हुए मोबाइल फोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है ! 
  • अनावश्यक प्रयोग से बचने के लिए मोबाइल फोन को ब्लाक किया जा सकता है ! 
  • ब्लाक फोन को यदि कोई यूजर प्रयोग करता है तो उस तक आसानी से पंहुचा जा सकता है ! 
  • इस पोर्टल पर उपलब्ध TAFCOP की मदद से अपने आधार से निकली सभी सिमों का आसानी से पता लगाया जा सकता है ! 
  • इस पोर्टल की शुरुआत होने से हमें पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं है ! 
  • इसका उपयोग घर बैठे मोबाइल से किया जा सकता है ! 

संचार साथी पोर्टल शुरू करने का उद्देश्य 

भारत सरकार संचार मंत्रालय द्वारा जारी Sanchar Sathi Portal  का मुख्य उद्देश्य मोबाइल सब्सक्राइबर को शसक्त बनता है ! तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान करना है ! मोबाइल सुरक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए संचार साथी पोर्टल की शुरुआत की गयी है ! इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य CEIR और TAFCOP दोनों पोर्टल को एक ही पोर्टल पर लाकर मोबाइल उपयोगकर्ताओं को सुविधा पहुचाना है ! यह पोर्टल खोये हुए मोबाइल को ट्रैक करने में मदद करते हैं तथा अनावश्यक प्रयोग से बचाने के लिए ब्लाक करने में काफी मदद मिलती है ! 

यह भी पढ़ें : Birth Certificate Apply Online : किसी भी उम्र का जन्म प्रमाण पत्र यंहा से बनवाएं

अपने नाम से निकली सिमों को कैसे पता करें 

बहुत से लोगों के यह सवाल रहते हैं कि हमारे नाम से निकली सिमों को कैसे पता करें ! इन सवालो के जवाब के लिए आज हम यह पोस्ट लेकर आये हैं ! इसमें आपको आधार से निकली सभी सिमों के बारे में बताया जाएगा ! तथा फर्जी बिना प्रयोग वाली सिम को ब्लाक किया जा सकता है ! इन सब चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें ! 

  •  सबसे पहले आपको sanchar sathi portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.sancharsaathi.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • लिंक पर क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जाएगा ! 
  • जिसे आपको नीचे की तरफ स्क्राल करना है, स्क्राल करने पर Citizen Centric Services में TAFCOP का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जाएगा ! 
Sanchar Sathi Portal Kya Hai
Sanchar Sathi Portal Kya Hai
  • जिसमें आपको मोबाइल नम्बर, कैप्चा कोड इंटर करके validate captcha पर इंटर करना है ! 
  • अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे बॉक्स में इंटर करके login बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक पर जितने भी आपके नाम , आधार कार्ड से मोबाइल कनेक्शन हैं सभी की लिस्ट स्क्रीन पर खुल कर आ जायेगी ! 
  • अब जिनका भी प्रयोग आप नहीं कर रहें हैं उन्हें ब्लाक कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार से आप अपने नाम आधार से निकले सभी सिम कार्डों का पता लगा सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Ayushman Card : अब सभी का बनेगा 5 लाख वाला कार्ड, इस प्रकार करना होगा आवेदन

खोये हुए फोन को ट्रैक कर ब्लाक कैसे करें 

इस पोस्ट में अब हम आप लोगों को खोये या चोरी हुए फोन को कैसे ट्रैक कर सकते हैं और ब्लाक कर सकते हैं ! सरकार ने मोबाइल सुरक्षा को और आसान बनाते हुए नया पोर्टल लांच किया है ! ट्रैक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  •  इसके लिए आपको संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा ! 
  • वेबसाइट का होमेपेज ओपन हो जाने पर पेज को नीचे की तरफ स्क्राल करना है ! 
  • जिसमें आपको  Citizen Centric Services में CEIR का सेक्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर इस तरह का इंटरफेस ओपन हो जाएगा ! 
Sanchar Sathi Portal Kya Hai
Sanchar Sathi Portal Kya Hai
  • इस पेज में दिख रहे Block Stolen/Lost Mobile के सेक्शन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर चोरी हुए मोबाइल के लिए एप्लीकेशन पेज खुल जाएगा ! 
  • जिसमें मोबाइल की इनफार्मेशन , खोये हुए मोबाइल के लोकेशन के बारे में तथा मोबाइल के मालिक के बारे में सभी जानकारियाँ भर कर डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है ! इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके डिटेल्स सबमिट कर देना है ! 
  • सबमिट होने पर रिक्वेस्ट आईडी आदि की जानकरी आपके मोबाइल नम्बर आ जायेगी ! 
  • इस प्रकार फोन ट्रैक होने पर इसी पोर्टल की मदद से अनब्लॉक कर सकते हैं ! 
  • और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले  सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Ayushman Mitra बने और कमायें ₹30000 महीना, ऐसे बनवाएं फ्री में आईडी

निष्कर्ष –  

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Sanchar Sathi Portal Kya Hai के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment