EWS Certificate 2023 : फ्री में बनवाएं 10 % छूट वाला सर्टिफिकेट

EWS Certificate Kaise Banwaye : आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में EWS Certificate Kaise Banwaye  के बारे में बताने वाले हैं ! यह सर्टिफिकेट सामान्य वर्ग की जाति के लोगों के लिए बनाया जाता है ! यह सर्टिफिकेट राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! कुछ राज्यों में इसे ऑनलाइन तरीके से बनाया जाता है ! लेकिन कुछ राज्यों इसे अभी ऑफलाइन तरीके से ही बनाया जाता है ! 

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार EWS सर्टिफिकेट को अभी ऑफलाइन तरीके से ही बनवा रही है ! यह सर्टिफिकेट तहसील के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! EWS Certificate से सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलता है ! और भी कई जगहों पर इसे प्रयोग में लाया जाता है ! जिसके बारे में नीचे पोस्ट में बताया गया है ! 

यह भी पढ़ें : EWS Certificate 2023 :  जाने आवेदन प्रोसेस ,योग्यता ,और दस्तावेज 

EWS Certificate सामान्य श्रेणी में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाया जाता है ! इसके लिए सरकार ने कुछ मानदंड भी निर्धारित किये गए हैं ! पात्रता सूची के अन्दर आने वाले कैंडिडेट ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ! इसमें आवेदन फीस शून्य राखी गयी है ! तो अब आप सभी इस पोस्ट में EWS सर्टिफिकेट के बारे में जानेंगे ! 

EWS Certificate क्या है ? 

EWS Certificate का पूरा नाम Economically  Weaker Section है ! जिसे हिंदी में आर्थिक पिछड़ा वर्ग कहते हैं ! यानि यह सर्टिफिकेट उन सामान्य वर्ग के लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग में आते हैं ! यह प्रमाण पत्र मात्र एक साल के लिए वैध रहता है ! जोकि अप्रैल महीने में स्वतः निरस्त हो जाता है ! 

EWS Certificate Overview

Article Name EWS Certificate Apply
Department Revenue Department
Beneficiary General Caste Citizens
Apply Type Online/Offline
Apply Fees 0/-
Official Website click here

यह भी पढ़ें : Income Certificate Kaise Banaye जानें आय प्रमाण पत्र बनाने का पूरा प्रोसेस

ईडब्ल्यूएस ( EWS ) प्रमाण पत्र का उद्देश्य 

इस प्रमाण पत्र को बनवाने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर सुवर्ण / सामान्य जाति को सरकारी  नौकरी आदि में सहायता देना है ! जिस प्रकार से ओबीसी , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षण दिए जाते हैं ! ठीक उसी प्रकार से सामन्य जाति को नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए यह प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ! शहरी या ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लोग ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र  बनवा सकते हैं ! यह प्रमाण पत्र निःशुल्क बनाया जाता है ! 

EWS Certificate बनवाने के लिए पात्रता 

जैसा की अप सभी जानते हैं कि ews सर्टिफिकेट सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए बनाया जाता है ! लेकिन इसके लिए कुछ विशेष पात्रता भी निर्धारित की गयी हैं ! जिसमें सिर्फ पात्र आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से हैं ! 

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ! 
  • जोकि सामान्य श्रेणी में आता हो ! 
  • आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आता हो ! 
  • आवेदक के परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए ! 
  • आवेदक के पास 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए !
  • यदि आवेदक के पास प्लाट है तो प्लाट का क्षेत्रफल 800 स्क्यार फीट से अधिक नहीं होना चाहिए ! 

यह भी पढ़ें : Passport Apply करने का आया नया तरीका, अब इस प्रकार बनेगा पासपोर्ट

EWS Certificate बनवाने के लिए दस्तावेज 

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक के पास निर्धारित किये गए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिये ! जिसके आधार पर यह प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

EWS Certificate Kaise Banwaye

आपको बता दें कि सभी राज्यों में यह सर्टिफिकेट अलग अलग तरीके से बनाया जाता है ! कुछ राज्यों में इसे ऑनलाइन तथा कुछ राज्यों में ऑफलाइन बनाया जाता है ! उत्तरप्रदेश राज्यों में इसे ऑफलाइन तरीके से बनाया जाता है ! इसका आवेदन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको जन सेवा केंद्र से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा ! या इस लिंक EWS Application Form पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं !  
  • click करने पर कुछ इस तरह इंटरफेस ओपन हो जाएगा ! 
EWS Certificate Kaise Banwaye
EWS Certificate Kaise Banwaye
  • अब आवेदक को आवेदन फॉर्म में पूछी गयी समस्त डिटेल्स भरना है !

NOTE – परिवार में माता – पिता के अलावा 18 वर्ष से ऊपर के किसी भी सदस्य की डिटेल्स नहीं भरनी होगी ! 

  • डिटेल्स भरने के बाद सभी दस्तावेजों की छायाप्रति आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करनी होगी ! 
  • तथा आवेदक को फोटो चस्पा कर हस्ताक्षर कर देना है ! 
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को तहसील में जाकर राजस्व विभाग अधिकारी कार्यालय में जमा कर देना है ! 
  • जिसके बाद लेखपाल या राजस्व सम्बंधित अधिकारी आवेदन फॉर्म के साथ निरिक्षण कर EWS Certificate जारी कर देंगे ! 
  • ध्यान दें :  यह सर्टिफिकेट मार्च महीने में स्वतः निरस्त हो जाता है ! 
  • इस प्रकार से आप EWS Certificate Kaise Banwaye का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : UP JanSunwai Portal 2023 : इस पोर्टल पर दर्ज करें शिकायत, तुरंत होगी कार्यवाई

FAQs : EWS Certificate Kaise Banwaye

प्रश्न : EWS सर्टिफिकेट बनवाने में कितने रुपये का खर्च आता है ? 

उत्तर : इसे बनवाने में कोई खर्च नहीं आता है ! यह पूरी तरीके से निःशुल्क बनाया जाता है ! 

प्रश्न : EWS Certificate कौन बनाता है ? 

उत्तर : EWS सर्टिफिकेट  तहसील से राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! 

प्रश्न : EWS  certificate कितने दिनों के लिए मान्य रहता है ? 

उत्तर : यह मात्र एक साल के लिए मान्य रहता है ! अप्रैल महीने में यह स्वतः निरस्त हो जाता है ! 

प्रश्न : इसे आवेदन करने का प्रकार क्या है ? 

उत्तर : कुछ राज्य इसे ऑनलाइन तरीके से बनवाते हैं और कुछ राज्य अभी इसे ऑफलाइन तरीके से ही बनवाते हैं ! हालाकिं उत्तरप्रदेश में अभी ऑफलाइन तरीके से ही बनाये जाते हैं! 

यह भी पढ़ें : Silai Machine Yojana : इन महिलाओं को सरकार दे रही फ्री में सिलाई मशीन

संक्षिप्त विवरण 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में EWS Certificate Kaise Banwaye के बारे में बताया गया है ! तथा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के बारे में और भी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index