Passport Apply Kaise Kare : पासपोर्ट सेवा भी आधार कार्ड की तरह एक आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! पासपोर्ट आधार कार्ड की तरह ही काम करता है , इसे आधार कार्ड की जगह पर निश्चित रूप से प्रयोग किया जा सकता है ! यह विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किया किया जाता है !
पासपोर्ट का मुख्य उपयोग लोग विदेश यात्रा में करते हैं ! दुनिया के लगभग सभी देशो ने पासपोर्ट के साथ एंट्री को अनिवार्य कर दिया है ! यानि अगर आपके पास भारत सरकार द्वारा जारीकृत वैध पासपोर्ट है तो आप देश – विदेश कंही भी घूम सकते हैं ! इसलिए सभी नागरिकों को पहले से पासपोर्ट बनवा कर रखना चाहिए !
यह भी पढ़ें : Passport Apply Online : पासपोर्ट के लिए मिनटों में करें अप्लाई
सरकार ने पासपोर्ट बनवाने का प्रोसेस पूरी तरीके से ऑनलाइन कर दिया है ! ऑनलाइन प्रोसेस एक पारदर्शिता को दर्शाता है ! वैसे तो पासपोर्ट बनाने का प्रोसेस लंबा होता है ! लेकिन आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट में दिए गए आसान स्टेप्स को फालो करते रहें !
इंडियन पासपोर्ट कितने दिनों में बन जाता है ?
इंडियन पासपोर्ट भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला दस्तावेज है ! यह पासपोर्ट सेवा ऑफिस से तैयार किया जाता है ! पासपोर्ट आवेदन के 15-20 दिन के अन्दर आपका पासपोर्ट डाक माध्यम से आपके दिए गए पते पर पहुच जाता है ! सरकार ने पासपोर्ट बनाने का प्रोसेस ऑनलाइन कर पूरी तरीके से ऑनलाइन कर दिया है ! जिससे अब आप आसानी से पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं !
Passport बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! जोकि आवेदन के समय इस्तेमाल किये जाते हैं ! तथा इन्हें अपॉइंटमेंट के बाद पासपोर्ट ऑफिस ले जाना होता हैं! तो इन दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं !
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10 वीं की मार्कशीट
- मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़ें : Passport Apply Kaise Kare 2023 : घर बैठे मोबाइल से पासपोर्ट बनाएं
इंडियन पासपोर्ट बनवाने के लिए योग्यता
विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गए हैं ! इन मानदंड पात्रता को पूरा करने वाले लोग पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए !
- जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर लो हो !
- ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज आवेदक के पास होना अनिवार्य हैं !
Passport Apply Kaise Kare – ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाये
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में पासपोर्ट अप्लाई करने के बारे में बताने वाले हैं ! अप्लाई करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा ! जिसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को login करके डिटेल्स भरकर सबमिट करना होगा !
Registration Process
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाना होगा !
- वेबसाइट पर जाने के बाद कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जाएगा !
- होमपेज में New User Registration का आप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा ! जिसमें Passport Office के आगे बने डाट पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद नजदीक का पासपोर्ट ऑफिस का चयन कर लेना है
- और अब आवेदक का पूरा नाम , जन्मतिथि , ईमेल आईडी भर देनी है !
- इसके बाद login id के लिए कोई एक आईडी , पासवर्ड , पुनः पासवर्ड भरना है ! तथा हिंट के लिए कोई एक प्रश्न ,उत्तर भरना है !
- जिसके बाद नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है और Register पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा और पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आईडी तथा पासवर्ड तैयार हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : Passport Status कैसे चेक करें,जानें ऑनलाइन प्रोसेस 2023
Application Form Process
- ऊपर बताये गए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से आईडी तथा पासवर्ड तैयार हो जायेगा !
- अब आपको फिर से होमपेज पर आना है और Existing User Login पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें login id भरना है ! और continue बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब Applicant home का पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें Apply for fresh Passport पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर स्क्रीन पर दो आप्शन खुल कर आयेंगे जिसमें एक ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का होगा तथा दूसरा ऑनलाइन एप्लीकेशन का होगा ! जिसमें आपको ऑनलाइन पर Click here to fill the application form online पर क्लिक करना है !
- जिसके बाद राज्य तथा जिले का चयन करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा !
- नए पेज में आपको सबसे पहले Fresh Passport m Normal के आगे बने डाट बटन पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद पासपोर्ट बुकलेट का चयन करना है ! यानि आपको 36 या 60 जितने पेज का पासपोर्ट चाहिए उसका चयन कर लेना है !
- और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !
Application Details
- अब आवेदक को एप्लीकेशन डिटेल्स में अपना विवरण , परिवार का विवरण , वर्तमान पता , पुराना पता , इमरजेंसी कांटेक्ट नम्बर , पुराना पासपोर्ट ( यदि बना है तो ) , पासपोर्ट डिटेल्स वेरिफिकेशन आदि स्टेप्स भरकर save my details पर क्लिक करते रहना है !
- इसके बाद स्व घोषणा की डिटेल्स पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद आप इस एप्लीकेशनफॉर्म को सबमिट कर देना है !
Appointment Details
- अब आपको Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करना है !
- इसके लिए आपको किसी एक माध्यम से फीस पेमेंट कर देना है !
- पेमेंट हो जाने के बाद अपॉइंटमेंट के लिए पेज खुल जाएगा जिसमें आपको समय , दिनांक की स्लॉट बुक कर लेनी है !
- निर्धारित समय पर अपॉइंटमेंट लेटर के साथ ऑफिस जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लेना है !
पासपोर्ट ऑफिस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
नया पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट से Passport Apply Online करना होगा ! जैसा की अप्लाई प्रोसेस पोस्ट में बताया गया है ! अप्लाई होने के बाद अपॉइंटमेंट डेट मिल जाएगी ! जिसका प्रिंटआउट निकलवा लेना है ,
अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर निर्धारित समय व डेट पर पासपोर्ट ऑफिस पंहुच जाना है ! वंहा इसके लिए अलग अलग काउंटर A, B , C ऐसे निर्धारित होंगे ! जिसमें आपको पहले काउंटर पर डॉक्यूमेंट चेक करवाने है ! , फिर अगले काउंटर पर डॉक्यूमेंट को स्कैन करके वेरिफिकेशन किया जायेगा ! इसके बाद नेक्स्ट काउंटर पर आपका बायोमेट्रिक स्कैन होगा ! फिर लास्ट काउंटर पर फाइनल चेक होकर एप्लीकेशन फॉर्म होकर पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भेज दिया जाएगा !
इस प्रकार से आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जायेगा ! जिसके बाद फाइनल रिपोर्ट लगा दे जाएगी ! और सभी जानकारी सही होने पर आपका पासपोर्ट 10 – 15 दिनों में आपके पता पर डाक माध्यम से आ जायेगा !
यह भी पढ़ें : Police Character Certificate के लिए इस प्रकार करना होगा ऑनलाइन
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Passport Apply Kaise Kare के बारे में बताया है ! तथा पासपोर्ट से जुड़ अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझा आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !