Aadhar Card Update Kaise Kare : खुशखबरी ! अब 14 सितम्बर तक कर सकेंगे फ्री में आधार अपडेट

Aadhar Card Update Kaise Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड अपडेट के बारे में बताने वाले हैं ! जैसा की आप सभी जानते हैं कि आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिकों के लिए आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! क्योंकि सभी दस्तावेज आधार कार्ड से ही तैयार किये जाते हैं !

यंहा तक कि अन्य सभी दस्तावेजों को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है ! इस समय पैन आधार लिंक टॉपिक ट्रेंडिंग में चल रहा है ! इसी के साथ वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है ! और लिंक न कराने पर दस्तावेजों को अवैध माना जायेगा !  इसलिए सभी लोगों के पास ओरिजनल आधार कार्ड होना बहुत आवश्यक है ! और आधार कार्ड को समय समय पर अपडेट करना भी जरुरी होता है ! 

जिनके भी आधार कार्ड 10 साल या उससे पहले के बने हुए हैं ! उन्हें अपने आधार कार्ड को डॉक्यूमेंट के साथ अपडेट कराना जरुरी होता है ! क्योंकि अपडेट होने पर ही इसे प्रयोग में ला सकते हैं! तो अब आप सभी Aadhar Card Update Kaise Kare के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं! 

यह भी पढ़ें : मोबाइल से करें Aadhar Card Update, अब 15 मार्च से 14 सितम्बर तक कर सकेंगे फ्री में आधार अपडेट

आधार कार्ड अपडेट क्या है ? 

भारत सरकार 14 मार्च से आधार कार्ड अपडेट करने का अभियान चला रही है ! इस अभियान में आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कर सकते हैं! जबकि इससे पहले आधार अपडेट कराने के लिए CSC सेंटर जाकर 50/- का शुल्क भुगतान करना होता था ! तब जाकर अपडेट कराना होता था ! लेकिन अब आप इसे घर बैठे निःशुल्क में अपडेट कर सकते हैं!  

Aadhar Card Update

आर्टिकल का नाम आधार कार्ड अपडेट
पोर्टल का नाम UIDAI
वर्ष 2023
लाभार्थी सभी आधार कार्ड धारक
उद्देश्य सभी के आधार कार्ड में डाक्यूमेंट अपडेट होना
अपडेट की लास्ट डेट 14 सितम्बर 2023
ऑफिसियल वेबसाइट click here

सरकार ने आधार कार्ड अपडेट डेट 15 मार्च से 14 जून तक निर्धारित की थी ! लेकिन अब इसे फिर से बढ़ा कर 14 सितम्बर कर दिया है ! यानि सभी आधार कार्ड धारकों के लिए यह खुशखबरी की बात है कि अपने आधार कार्ड में अब 14 सितम्बर तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं! अपडेट करने के प्रोसेस को नीचे पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

यह भी पढ़ें :  Aadhar Card New Update : बिना अपडेट के नहीं काम करेगा आधार  ! 14 सितम्बर तक करें फ्री में अपडेट 

How to Document Update in Aadhar | आधार कार्ड अपडेट कैसे करें 

जिनके नागरिकों के आधार कार्ड 10 वर्ष या इससे पहले के बने हुए हैं ! उन्हे अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट कराना बहुत जरुरी बताया गया है ! UIDAI द्वारा दी गयी गाइडलाइन्स के अनुसार सभी आधार कार्ड धारक अपने आधार कार्ड को 14 सितम्बर तक फ्री में खुद से अपडेट कर सकते हैं! 

जिन कैंडिडेट्स को आधार कार्ड अपडेट करने में कोई समस्या आ रही है ! वह सभी इस पोस्ट की मदद ले सकते हैं , इसमें आधार करने के प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है जोकि इस प्रकार से है ! 

Aadhar Card Update Kaise Kare

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है ! और होमपेज ओपन कर लेना है , जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Aadhar Card Update Kaise Kare
Aadhar Card Update Kaise Kare

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Update Kaise Kare : जल्द करें आधार अपडेट , लास्ट डेट नजदीक

  • होमपेज में लॉग इन का बटन मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! क्लिक करने पर नया पेज ओपन ही जाएगा ! 
  • जिसमें आपको आधार नम्बर , कैप्चा कोड इंटर करके Send OTP पर क्लिक कर देना है ! अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी , जिसे वेरीफाई कर लेना है ! 
  • जिसके बाद आधार सर्विसेस ओपन हो जाएँगी ,जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Aadhar Card Update Kaise Kare
Aadhaar Card Update Kaise Kare
  • आधार सर्विसेस में document update का सेक्शन दिया होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर आधार इंस्ट्रक्शन पेज ओपन हो जायेंगे ! जिसे next पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब demographic details पेज ओपन होगा जिसमें आधार कार्ड धारक की डिटेल्स दी होगी ! जिसमें आपको I verify that the above details are correct. के आगे डाट बटन पर टिक करके पेज को Next  कर देना है ! 
  • जिसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने के आप्शन मिलेंगे ! 

ध्यान दें : अपलोड डाक्यूमेंट्स का साइज़ 2 MB से कम तथा फाइल का फोर्मेट JPEG, PNG, PDF में होना चाहिए ! 

  • अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करके Next बटन पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद पेज को सबमिट कर देना है ! 
  • इस प्रकार से आप Aadhar Card Update Kaise Kare  का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं!

आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं ! इसमें स्टेप बाई स्टेप चीजों को समझाया  गया है ! 

यह भी पढ़ें :Aadhar Card में Mobile Number जोड़ने पर मिलते हैं यह सभी  बेनेफिट्स 

निष्कर्ष – Aadhar Card Update Kaise Kare

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Card Update Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ! तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index