PM Kisan Yojana खुशखबरी ! 14 वीं क़िस्त के साथ आयेंगी रुकी हुई सभी किस्तें , ऐसे करना होगा अपडेट

PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayega : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आने वाली 14 वीं क़िस्त का किसानों को बेशब्री से इन्तजार है ! क्योंकि 13 वीं क़िस्त के आने के बाद 4 महीने कम्पलीट हो रहे हैं! इसलिए किसान बराबर PM Kisan Yojana Update  सर्च कर रहे हैं! 

तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में 14 वीं किस्त के आने तथा रुकी हुई किस्तों के बारे में जानकारी देने वाले हैं ! बहुत से ऐसे किसान हैं जिनके खाते में कुछ किस्ते आकर रुक गयी हैं ! या जिनकी अभी तक रजिस्ट्रेशन के बाद कोई क़िस्त नही आयी है ! इन सब सवालों के जवाब देने के लिए आज हम आप लोगों के लिए यह पोस्ट लेकर आये हैं ! 

यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana 14 वीं किस्त कब आएगी , किस्तों का लाभ पाने के लिए तुरंत अपडेट करें स्टेटस

अगर आपकी क़िस्त नहीं आई है या रुक गयी है ! तो आपको पीएम किसान योजना स्टेटस चेक करना होगा ! चेक किये गए स्टेटस में आधार केवाईसी , लैंड सीडिंग तथा बैंक खाते में आधार लिंक तीनों की जगह पर Yes होना चाहिए ! अगर इन तीनों में से किसी एक में भी NO दिख रहा है ! तो आपकी 14 वीं क़िस्त का पैसा नहीं आएगा ! 

PM Kisan Yojana Status | पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करें 

प्रधानमंत्री किसान योजना स्टेटस चेक करके आप अपनी सभी किस्तों तथा अप्लाई स्टेटस के बारे पता लगा सकते हैं! पीएम किसान योजना स्टेटस चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • जिसके बाद होमपेज में FARMERS CORNER दिखेगा , जिसमें कई सेक्शन दिए होंगे ! 
  • इनमें से Know your Status का सेक्शन होगा ! जिस पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह से पेज ओपन हो जायेगा ! 
PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayega
PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayega

यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana : 14 वीं किस्त पाने के लिए यह चार काम करने बहुत जरुरी

  • जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा  कैप्चा कोड इंटर कर Get Data पर क्लिक कर देना है ! 

( अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं है तो know your registration no. पर क्लिक करके मोबाइल नम्बर या आधार नम्बर इंटर करके Get mobile पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी , जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है ! और वेरीफाई होने के बाद रजिस्ट्रेशन नम्बर स्क्रीन पर शो करेगा ! इस  प्रकार से आप रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त कर सकते हैं! )

  • क्लिक करते ही आपका डिटेल्स स्क्रीन पर शो करने लगेगा ! जिसका स्टेटस कुछ इस प्रकार से दिया होगा ! 
PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayega
PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayega
  • जिसमें  Personal Information , Eligibility Status , instalment details के बारे में जानकारी दी होगी ! 
  • इस प्रकार से आप PM Kisan Yojana Status चेक कर सकते हैं !

यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana में हुए बड़े बदलाव, अब किसानो को मिलेगा दोगुना लाभ

PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayega

बहुत से किसानों के सवाल आ रहे हैं कि पीएम किसान योजना की 14 वीं क़िस्त कब तक आयेगी ! जैसा की आप सभी किसान जानते हैं कि 13 वीं क़िस्त का पैसा 27 फरवरी 2023 को किसानों के सीधे खाते में भेज दिया गया था ! जिसके लगभग 4 महीने कम्पलीट हो रहे हैं ! तो इसके लिए आपको बता दें कि 14 वीं किस्त का पैसा जून के लास्ट तथा जुलाई के पहले हफ्ते में आ जाने का अनुमान बताया जा रहा है ! इसकी आभी तक को ऑफिसियल अपडेट नहीं आयी है ! जैसे ही कोई अपडेट आती है आपको yojanaupdate.com वेबसाइट पर मिल जायेगी ! 

PM Kisan Yojana Highlights

योजना का नाम पीएम किसान योजना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
जारीवर्ष 2019
लाभार्थी सीमांत किसान
उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना
किस्त 6000/- रुपये वार्षिक
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़े :PM Kisan Yojana : इस दिन जारी होगी 14 वीं किस्त, जाने क्या है अपडेट

PM Kisan Yojana KYC 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में निरंतर लाभ पाने के लिए आधार केवाईसी करना बहुत अनिवार्य है ! केवाईसी के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट होना अनिवार्य है ! अन्यथा आपको जन सेवा केंद्र / CSC जाना होगा ! यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट तो आप इस प्रकार से ऑनलाइन kyc कर सकते हैं ! 

  • किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
  • जिसमें e-kyc का आप्शन मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • अब आपको आधार नम्बर इंटर करना है ! और सर्च के बटन पर क्लिक करना है !
  • जिसके बाद कोई भी मोबाइल नम्बर इंटर कर ओटीपी वेरीफाई करना है ! 
  • इसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! 
  • जिस ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद स्क्रीन पर मेसेज शो करेगा !
  • कि your kyc is complete इस प्रकार से आपकी kyc प्रक्रिया कम्पलीट हो जाएगी !
  • जिसके कुछ समय बाद स्क्रीन पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं ! 
  • और kyc में no की जगह yes शो करने लगेगा! 
  • पीएम किसान योजना से जुडी और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Youtube Video की मदद ले सकते हैं !

यह भी पढ़े : PM Kisan तुरंत चेक करें स्टेटस , यह गलती होने पर नहीं आयेगी 14 वीं किस्त

 निष्कर्ष – PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayega 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayega के बारे में बताया गया है ! तथा पीएम किसान योजना से जुडी अन्य जानकारियों के बारे में भी बतया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index