PM Kisan तुरंत चेक करें स्टेटस , यह गलती होने पर नहीं आयेगी 14 वीं किस्त

PM Kisan Yojana Status 2023 : किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार किसानों की बहुत सहायता करती है ! केंद्र सरकार किसानों के लिए नयी नयी योजनायें जारी किया करती है ! जिनमे से एक पीएम किसान योजना है ! पीएम किसान योजना की शुरुआत 2019 में प्रधानमत्री जी के द्वारा हुई है ! इसका पूरा नाम प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना है ! यह केंद्र सरकार की योजना है ! 

वर्ष 2019 से अब तक 13 किस्तें जारी हो चुकी है ! प्रत्येक किस्त 2000/- रुपये की होती है , यह किस्त चार महीने के अंतराल पर भेजी जाती है ! इस योजना की सबसे खाश बात यह है , इसमें मिलने वाली किस्तें किसनों के सीधे खाते में भेजी जाती है ! इसमें किस्तों के बीच में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : इस दिन जारी होगी 14 वीं किस्त, जाने क्या है अपडेट

PM Kisan Yojana 14 वीं किस्त अपडेट 

किसान योजना  का लाभ पाने वाले किसानों को अब तक 13 किस्तें प्राप्त हो चुकी हैं ! जिसमें 13 वीं किस्त का पैसा 28 फरवरी 2023 को डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा गया था ! 13 वीं किस्त में 16,800 करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजा है ! 

बहुत से किसानों के मन में सवाल आ रहें हैं कि 14 वीं किस्त का पैसा कब तक आएगा ! बहुत से किसान 14 वीं किस्त को लेकर बहुत उत्सुक हो रहे हैं ! जैसा की आप सभी जानते हैं कि यह किस्तें 4 महीने के अंतराल पर भेजी जाती है ! इस आकडे के अनुसार 14 वीं किस्त का पैसा मई के लास्ट में या जून के शुरुआत के सप्ताह में आने की संभावना है ! 

Overview PM Kisan Yojana

योजना का नाम PM Kisan Samman Nidhi Yojana
जारीकर्ता केंद्र सरकार
जारीवर्ष 2018
लाभार्थी सभी माध्यम वर्ग के किसान
उद्देश्य किसनों को कृषि के लिए आर्थिक मदद देना
Benificary Status click here
e-kyc click here
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 2023, किस्त आने से पहले यह काम करना जरुरी

अभी तक एक भी किस्त नहीं पायी तो क्या करें ? 

अगर आपने अभी तक पीएम किसान योजना के तहत एक भी किस्त का पैसा नहीं पाया है ! तो आपको स्टेटस को चेक करना होगा और उसमें हुई गलतियों को सुधारना होगा ! अगर आपके आवेदन स्टेटस में कुछ इस प्रकार की गलतियाँ हैं तो आपकी किस्त नहीं आएगी ! 

  • आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए !
  • आवेदन स्टेटस में kyc की जगह yes होना चाहिए !
  • बैंक में डीबीटी लिंक होना चाहिए ! 
  • स्टेटस में लैंड सीडिंग की जगह yes होना चाहिए !
  • आवेदन में पेमेंट मोड़ आधार होना चाहिए !
  • आवेदन स्टेटस एक्टिव होना चाहिए ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : किसानों के लिए खुशखबरी, खाते में आने लगा रुका हुआ पैसा

पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करें ? 

अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में पीएम किसान योजना स्टेटस चेक करने के बारे में बताने वाले हैं !यंहा से आप आवेदन तथा किस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ! 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • अब होमपेज ओपन हो जायेगा जिसे नीचे की तरफ स्क्राल करने पर Formers Corner के सेक्शन दिखेंगे ! जिसमें आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
PM Kisan Yojana Status
PM Kisan Yojana Status
  • इसमें आपके पास स्टेटस देखने के दो विकल्प होंगे जिसमें पहला रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा दूसरा मोबाइल नम्बर का होगा ! 
  • आपके पास जो भी उपलब्ध हो उस पर टिक करके उसकी वैल्यू इंटर कर देनी है ! जिसके बाद नीचे दिया आज्ञा कैप्चा कोड बॉक्स में इंटर करना है ! और Get Data पर क्लिक कर देना है ! 
  • click करने के बाद स्टेटस खुल जायेगा !
  • जिसमें आपके आवेदन से सम्बंधित विवरण दिया होगा ! जैसे आवेदक का नाम , पता ,मोबाइल नम्बर , बैंक डिटेल्स , आधार डिटेल्स , केवाईसी , लैंड सीडिंग आदि ! 
  • तथा उसी के नीचे किस्तों का विवरण दिया होगा ! जिसमें आप चेक कर सकते हैं कि अभी तक कितनी किस्तें जारी हो चुकी हैं सबका विवरण नीचे दिया गया होगा ! तथा कितनी किस्तें पेंडिंग हैं उन सबके बारे में जानकारी दी गयी  होगी ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana में नहीं मिला पैसा तो तुरंत करें यह काम , आ जायेंगी रुकी हुई किस्तें 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों इस पोस्ट में PM Kisan Yojana Status के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index