CSC Center Kaise Khole : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में CSC Center Kaise Khole के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से लोगों बिजनेस की तलाश किया करते हैं ! नौकरी/बिजनेस के लिए लोग इधर उधर भटकते रहते हैं ! बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! ऐसे लोगों के लिए आज हम बिजनेस प्लान लेकर आये हैं !
नए बिजनेस की शुरुआत या अच्छी कमाई के लिए आप CSC सेंटर खोल सकते हैं! इससे आप महीने का 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं ! आज से ही नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको CSC Registration करवाना होगा ! जिसके बाद आप बिजनेस प्लान कर सकते है!
यह भी पढ़ें : CSC Registration, जन सेवा केंद्र खोलकर कमायें लाखों, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस
अब सरकार अधिकतर काम सीएससी सेंटर या जनसेवा केंद्र को सौंप देती है ! जैसा की आप जानते हैं कि आधार कार्ड से जुड़े काम , बहुत सी योजनाओं की केवाईसी CSC सेंटर से ही होती है ! और जितना अधिक काम करने को मिलेगा उतनी आधिक आपकी कमाई होगी ! csc center खोलने के लिए कुछ पात्रताएं , दस्तावेज निर्धरित किये गए हैं ! जिनके बारे में नीचे पोस्ट में बताया गया है ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में CSC Registration करके csc center खोलने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
CSC Center कैसे खोलें
अगर आप आप एक नए बिजनेस की तलाश कर रहे हैं ! तो आप csc सेंटर खोलकर एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ! यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप बिना इन्वेस्ट किये 30-40 हजार रुपये कमा सकते हैं ! csc सेंटर या जन सेवा केंद्र पर सरकारी या गैर सरकारी दोनों काम कराए जा सकते हैं !
यह सेंटर ओपन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा ! रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास TEC ( Telicenter Entrepreneur Corse ) प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ! तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ! अगर आपके पास TEC सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा ! आवेदन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
Overview CSC VLE
Article Name | CSC Centre Opening |
Department | Govt of India |
Beneficiar | Indian Citizens |
Apply Type | Online |
TEC Registration | click here |
CSC Registration | click here |
यह भी पढ़ें : CSC Bank Mitra रजिस्ट्रेशन घर बैठे करें , अब CSC Id से मिलेंगे ढेरों लाभ
CSC Center खोलने के लिए आवश्यक सामग्री/उपकरण
अगर आप csc सेंटर खोलना चाहते हैं यानि आप CSC VlE की आईडी लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक सामग्री होनी चाहिए ! जिसके आधार पर आप सीएससी सेंटर खोल सकते हैं !
- एक कंप्यूटर/लैपटॉप
- कलर प्रिंटर
- स्कैनर मशीन
- फिंगर डिवाइस
- आई स्कैनर
- इन्टरनेट कनेक्शन
- यूपीएस
- लेमिनेशन मशीन
CSC Center खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता
यदि आप CSC VLE की आईडी लेना चाहते है ! तो आपके नीचे दिए गए वैध दस्तावेज तथा पात्रता होनी चाहिए ! जिसके आधार पर आपकी आईडी बनाई जाएगी ! तो अब आप इसकी पात्रता तथा दस्तावेजों के बारे में जानेंगे !
- CSC VLE की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
- जिसने कम से कम 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो !
- जिस क्षेत्र में सीएससी सेंटर का खोला जाना है ! आवेदक उसी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए !
- आवेदक के पास ऊपर दिए गए सभी आवश्यक उपकरण होने चाहिए !
- CSC VLE आईडी बनवाने के लिए आवेदक के पास TEC सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है !
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- कैंसिल चेक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
यह भी पढ़ें : CSC Patanjali Credit Card, पायें ढेरों सारे Benifits जल्द करें अप्लाई
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स ( TEC ) सर्टिफिकेट के लिए आवेदन
दोस्तों , जानकारी हेतु आप सभी को पता होना चाहिए कि CSC VLE रजिस्ट्रेशन के लिए TEC प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ! तभी आप इसमें रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ! TEC के लिए आपको एक परीक्षा पास करनी होती है ! यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ पर उपलब्ध है ! TEC आवेदन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको TEC की ऑफिसियल वेबसाइट टाइप करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए आपको इस लिंक cscentrepreneur.in पर क्लिक करना होगा !
- वेबसाइट पर क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Register का आप्शन मिलेगा !
- registar पर क्लिक करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा जोकि इस प्रकार से होगा !
यह भी पढ़ें : Jan Seva Kendra Kaise Khole,बिल्कुल फ्री में बनवाएं जन सेवा केंद्र आईडी
- इस एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है !
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जायेगा !
- फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद फीस पेमेंट पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको 1479/- रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा !
- फीस पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई / क्यूआर कोड आदि किसी एक से कर सकते हैं!
- और पेज को फाइनल सबमिट कर देना है ! जिसके बाद स्क्रीन पर आईडी तथा पासवर्ड शो करेगा ! जिसे आपको सुरक्षित नोट करके रखना है ! तथा यह मैसेज आपकी स्क्रीन पर भी शो करेगा !
- इसके बाद फिर से होमपेज पर जाकर login पर क्लिक करके TEC सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं! जिसमें आपको TEC Number मिल जायेगा !
- जिसके बाद आप CSC VlE के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!
सीएससी में प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ
इसके अंतर्गत बहुत सी ऐसी सेवाएँ आती हैं ! जो देश के नागरिकों को प्राप्त की जा सकती हैं ! नागरिकों के डॉक्यूमेंट से जुडी समस्याओं का समाधान सीएससी सेंटर से किया जा सकता है ! अब आप लोगों उन सुविधाओं के बारे में जानेगे !
- बैंकिंग सेवाएँ
- बीमा
- पेंशन
- एलाईसीए
- एसबीआई
- पोस्ट ऑफिस
- केवाईसी
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- आधार सेवाएँ
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- स्वस्थ्य प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें : Sahaj Jan Seva Kendra कैसे खोलें, जानें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2023
CSC Digital Seva Kendra Registration 2023
यदि आप अपने नजदीक में सीएससी सेंटर खोलना चाहते हैं ! इसके लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए जिसके बाद आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! जंहा आपको रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस मिल जायेगा ! अब हम आप लोगों को CSC आईडी तथा पासवर्ड बनवाने के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप एक CSC Center खोल सकते हैं !
Step#1
- सबसे पहले आपको CSC Registration की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक register.csc.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- click करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा , जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
- इस पेज में आपको Apply का आप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर फिर से कई आप्शन हल जायेंगे , जिसमें से आपको New Registration पर क्लिक करना है !
- अब इसमें आपको CSC Type सेलेक्ट करने को मिलेगा ! जिसमें आपको CSC VLE पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने के बाद नया बॉक्स खुल जायेगा जिसमें आपको TEC Certificate Number इंटर करना है ! ( जिसके बारे में ऊपर बताया गया है ! )
- इसके बाद मोबाइल नम्बर इंटर करके दिया गया कैप्चा कोड बॉक्स में इंटर करना है !
- और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है !
यह भी पढ़ें : csc dak mitra portal registration 2023. कमायें 25000 महीना जाने कैसे ?
Step#2
- सबमिट करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपका ईमेल , जेंडर , आधार संख्या , जन्मतिथि , लोकेशन आदि भरकर कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! तथा वेरिफिकेशन के लिए otp पर क्लिक करना है !
- और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको आधार नम्बर इंटर करना है !
- आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी , जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- अब KIOSK Details भरना होगा ! जिसमें पूछी गयी सभी जानकरी सही सही भरना है ! इसी पेज में आपको पैन कार्ड डिटेल्स , बैंक डिटेल्स ,तथा kyc डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने है !
- और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है !
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर Application Preference Number स्क्रीन पर शो करने लगेगा !
- इस एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर लेना है !
- उसी के नीचे नोट में एक लाइन दी गयी होगी , जिसमें लिखा होगा कि इसी एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कराकर सभी दस्तावेज( कैंसिल चेक , पैन कार्ड , पासबुक ) अटैच करके पास CSC Office में डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के पास सबमिट करना होगा !
- आपको डिस्ट्रिक्ट मेनेजर का डिटेल्स होमपेज से मिल जायेगा !
- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपके फॉर्म का सत्यापन कर CSC VLE रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट कर देंगे ! इस प्रकार आपको CSC VLE की आईडी तथा पासवर्ड मिल जायेगा !
- इस प्रकार से आप CSC VLE Registration प्रोसेस पूरा कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Aadhar Seva Kendra Kaise Khole : आधार केंद्र आवेदन , योग्यता व लाभ
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में CSC Center Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! तथा CSC के बारे में और भी जानकरियां दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!