Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole :
Sahaj Jan Seva Kendra Registration : दोस्तों आज की डेट में ऑनलाइन बिज़नेस की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है! जिसका कारण इसका कम खर्चीला होना और अधिक लाभ देने वाला होना है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole का पूरा प्रोसेस बताएँगे! अगर आप भी ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करके अच्छी ख़ासी कमाई करने की सोच रहे हैं! तो यह आपके लिए काफी मुनाफा देने वाला बिज़नेस साबित हो सकता है!
जी हाँ दोस्तों सहज जन सेवा केंन्द्र खोलकर आप भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं! अगर आप इंटरमीडिएट यानी कि बारहवीं पास हैं! तब भी आप इस बिज़नेस को शुरू कर पायेंगे! सिर्फ इसके लिए आपको अपना Sahaj Jan Seva Kendra Registration करना होगा! जिसके बाद इस केंद्र को अपने क्षेत्र में कहीं भी शुरू कर पायेंगे! आप इस पोस्ट में हमारे साथ शुरू से अंत तक बने रहें जिससे कि आप भी सहज जन सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को जान सकें!
अपना खुद का सहज जन सेवा केंद्र खोलकर आप भी लोगों को कई सारी सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं और सर्विसेज का लाभ दिला सकते हैं जिसके बदले में आप उनसे अपना सर्विस चार्ज लेकर कमाई कर सकते हैं! एक सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से कई प्रकार के कार्य जैसे कि पैन कार्ड आवेदन, आधार कार्ड, जाती ,आवास, निवास, आय प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, बैंकिंग, इंश्योरेंस,यूटीलिटी बिल पेमेंट से सम्बंधित बहुत सारी सर्विसेज लोगों को दे सकते हैं! और इसके बदले में कमाई शुरू कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : PM Kisan New Registration कैसे करें, जानें पूरा प्रोसेस 2022
Eligibility For Sahaj Jan Seva Kendra | सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए जरुरी पात्रता |
यदि आप सहज जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपके पास! निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है!
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और वह कम से कम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए!
- हिंदी और अंग्रेजी भाषा की जानकारी आवेदक को अच्छी तरह से होनी चाहिए !
- ऐसे व्यक्ति को कि सहज जन सेवा केंद्र शुरू करना चाहते हैं उनके पास! केंद्र खोलने के लिए पर्याप्त जगह अथवा शॉप होनी चाहिए!
- कंप्यूटर अथवा लैपटॉप/इंटरनेट कनेक्शन/प्रिंटर/स्कैनर/ का होना जरुरी है! इसके अलावा यूपीएस/इनवर्टर/ और अन्य! जरुरी संसाधनों का होना भी आपके काम के लिए आवश्यक है!
- क्योंकी संचालक को सारा काम ऑनलाइन करना होता है इसलिए यह केंद्र शुरू करने के लिए आपके पास! कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए! जिससे कि आप अच्छी तरह से इस काम को कर सकें!
Required Documents For Sahaj Jan Seva Kendra | सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज |
- Passport Size Photo Of Applicant
- Aadhar Card Of Applicant
- Pan Card Of Applicant
- Bank Pass Book Of Applicant
- Cancel Cheque Of Applicant
- Computer Certificate Of Applicant
- Police Verification Certificate (If Available)
सहज जन सेवा केंद्र द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज :
हालांकि सहज जन सेवा केंद्र द्वारा कई सारी सर्विसेज दी जाती हैं! लेकिन यहाँ पर हम आपको सहज जन सेवा केंद्र द्वारा दी जाने वाली कुछ सर्विसेज के नाम बताने जा रहे हैं! जिससे कि आप इस शोर्ट लिस्ट के माध्यम से कुछ सर्विसेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें!
Services List Of Sahaj Jan Seva Kendra
सहज जन सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज और सेवाएं | |||
Ration Card | Income Certificate | Caste Certificate | Domicile Certificate |
Handicap Certificate | Pan Card Services | Electricity Bill Payment | Fastag |
Land Record Khasra/Kahatauni | Death Certificate | Birth Certificate | Voter Card Services |
Driving License Services | Stamp Registration | Food And Drugs License | Utility Bill Payment |
Financial Services | E - Learning Services | Skill Development | Insurance Services |
Sahaj Jan Seva Kendra Online Registration Kaise Kare :
दोस्तों Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole इसके लिए आपको यहाँ पर बतायी जा रही आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना है! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना सहज जन सेवा केंद्र खोल सकेंगे!
- सबसे पहले आपको सहज जन सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस शो होगा!
- यहाँ आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करना है!
- जैसे ही आप New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप रजिस्ट्रेशन पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे!
- अब यहाँ पर आपको अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा और कुछ जानकारियाँ दर्ज करनी होंगी!
- इसके बाद आपको SM Category के अंतर्गत पार्टनर प्रोग्रामिंग के ऑप्शन में जाकर आपको उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है! जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं! और अपना एरिया अर्बन या रूरल डालकर कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
- लास्ट में आपको बैंक डिटेल्स रेफरेंस और अपलोड डाक्यूमेंट्स के सेक्शन में जाकर डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा! जिसके बाद आप अपना खुद का सहज जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं!
सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करें :
How To Check Sahaj Jan Seva Kendra Registration Status : दोस्तों अगर आप सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं! तो अब हम आपको सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन स्टेटस यानी कि आवेदन की स्थिति को चेक करने का पूरा प्रोसेस बताएँगे! जिससे कि आप आसानी से अपना सहज जन सेवा केंद्र स्टेटस चेक कर पायेंगे! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!
- सबसे पहले आपको सहज जन सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा!
- वेबसाईट पर आने के बाद होम पेज पर आपको Registration का ऑप्शन नजर आएगा! जिसपे आपको क्लिक करना है!
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Know Registration Status का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा! जिसपे आपको क्लिक करना है!
- जैसे ही आप Know Your Registration Status के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपसे आपकी एप्लीकेशन आईडी मांगी जायेगी!
- अब यहाँ पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर देना है! और सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है!
- सबमिट के ऊपर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन स्टेटस आपके सामने शो हो जाएगा! यहाँ से आप अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस देख पायेंगे!
सहज जन सेवा केंद्र टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :
सहज जन सेवा केंद्र टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की सहायता से आप इस बिज़नेस के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! जब आप कंपनी द्वारा दी गयी जानकारियों से संतुष्ट हो जाएँ तभी आप सहज जन सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें! इसके अलावा अगर आप किसी अन्य तरह की जानकारी प्राप्त करना तब भी आप सहज जन सेवा केंद्र हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और पूरा बिज़नेस मॉडल समझ सकते हैं! आपकी सहायता के लिए हमारे द्वारा यहाँ पर आपको सहज जन सेवा केंद्र हेल्पलाइन नंबर दिए जा रहे हैं जिनपे आप संपर्क कर सकते हैं!
Mobile: 0-8388-088-088 (New)
Email: [email protected]
Timing :10AM – 6 PM (Mon-Sat)
अन्य नंबरों और पते के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको सहज जन सेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस बताया है! इस पोस्ट के माध्यम से आप Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole और Sahaj Jan Seva Kendra Online Registration का पूरा प्रोसेस जान सकते हैं! अगर आप इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!