Jan Seva Kendra Kaise Khole,बिल्कुल फ्री में बनवाएं जन सेवा केंद्र आईडी

Sahaj Jan Seva Kendra Registration

Jan Seva Kendra Kaise Khole : दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है कि जन सेवा केन्द्र या कामन सर्विस सेंटर (CSC) खोल कर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं ! इसे एक नए रोजगार की तरह से चला सकते हैं! जन सेवा केंद्र तथा CSC सेंटर का काम लगभग एक जैसा ही रहता है ! यानि की सहज जन सेवा केंद्र लगभग CSC की तरह ही काम करता है ! 

आप अपने शहर , कस्बे या मोहल्ले आदि में जन सेवा केंद्र खोलकर एक नए बिजनेस या रोजगार की शुरुआत कर सकते हैं ! इसलिए आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Jan Seva Kendra Kaise Khole का प्रोसेस बताने वाले हैं ! यदि आप भी अभी तक बेरोजगार हैं और एक नए बिजनेस की तलाश में हैं ! तो इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो कर एक बिजनेस की शुरुआत सकते हैं !

Read Also : CSC Registration जन सेवा केंद्र, खोलकर कमायें लाखों, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

बहुत से लड़के लड़कियां पढाई लिखाई करके इधर उधर रोजगार की तलाश में घूमते रहते हैं,  जिन्हें बेरोजगार कहा जाता है ! उन सभी को रोजगार देने के लिए सरकार  यह योजना लायी है !  ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक सरकार की डिजिटल सेवाओं का लाभ जन सेवा केंद्र या CSC केंद्र के माध्यम से पंहुचाया जा सकता है !

आप जन सेवा केंद्र या CSC केंद्र आप किसी भी गावं , शहर मोहल्ले , कस्बे आदि में खोल सकते हैं ! इसे खोलने के बहुत से लाभ मिलते हैं जोकि नीचे पोस्ट में बताये गए हैं ! जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी पाने के लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें ! 

 सहज जन सेवा केंद्र क्या है ?

What is Sahaj Jan Seva Kendra : जन सेवा केंद्र के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं का आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन के बदले लोगों से उचित  पैसा लिया जाता है ! जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं ! जन सेवा केंद्र में , आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , जन्म प्रमाण पत्र , म्रत्यु प्रमाण पत्र , राशन कार्ड, बीमा , अकाउंट आदि लगभग 300 दस्तावेज बनवाने की सुविधा दी जाती है !

जन सेवा केंद्र आईडी बनवाने के लिए आपको पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा! और उसके नियम एवं शर्तों का पालन करना होगा ! जिसके बाद पोर्टल के माध्यम से आईडी तथा पासवर्ड जारी कर दिया जायेगा ! और आप अपनी आईडी से आवेदन कर लगभग रोजाना अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : csc dak mitra portal registration 2022. कमायें 25000 महीना जाने कैसे ?

सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए कितनी फीस देनी होती है ?

बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि जन सेवा केंद्र खोलने के लिए फीस कितनी देनी होती है! तो आपको बता दें कि इसके लिए कोई भी फीस देने की जरुँरत नहीं है ! यह आईडी पूरी तरीके से निःशुल्क होती है ! इसमें आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर जन सेवा आईडी तथा पासवर्ड भेज दिया जाता है !

आईडी पर काम करने के लिए आपको सिक्योरिटी के रूप में लगभग 10 हजार रुपये जमा करने होते हैं ! इसके आलावा और कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है ! आईडी को बंद कराने पर सिक्योरिटी के रूप में जमा राशि को वापस कर दिया जाता है ! 

सहज जन सेवा केंद्र से कितना कमाया जा सकता है ? 

सहज जन सेवा केंद्र की आईडी बनवा कर कम से कम महीने में 20000 से 30000 रुपये तक कमाया जा सकता है ! तथा अपना और अपने परिवार का काम मुफ्त में भी कर सकते हैं ! यह एक बिजनेस करने का अच्छा मौक़ा है ! वर्त्तमान समय में आ रही योजनायें लगभग जन सेवा केंद्र या CSC सेंटर से ही आवेदित की जाती है ! 

यह भी पढ़ें : CSP Registration बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें जानें पूरा प्रोसेस

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

Document Required for Jan Seva Id : सहज जन सेवा केंद्र आईडी खोलने के लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! दस्तावेज होने पर ही जन सेवा पोर्टल पर आप रजिस्टर्ड कर पाएंगे ! आवश्यक दस्तावजों की सूची कुछ इस प्रकार है- 

  1. आवेदक का आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. आय प्रमाण पत्र 
  4. निवास प्रमाण पत्र 
  5. मोबाइल नम्बर 
  6. ईमेल आईडी 
  7. पासपोर्ट साइज फोटो 
  8. बैंक डिटेल्स 
  9. कैंसिल चेक 
  10. 10 वीं या 12 वीं पास मार्कशीट 

यह भी जरूरी हैं : Aadhaar Card Limit Cross होने पर DOB, Name अपडेट कैसे करे

सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता 

Eligibility for Jan Seva Kendra Id : अगर आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं ! जो आवेदक इन पात्रताओं को पूरा करता होगा ! वह जन सेवा केंद्र खोलने के पात्र होगा ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार हैं – 

  1. आवेदक 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो ! 
  2. आवेदक के पास लैपटॉप/डेस्कटॉप , प्रिंटर , स्कैनर आदि डिवाइसेस होनी चाहिए ! 
  3. जन सेवा केंद्र खोलने के लिए एक दूकान होनी चाहिए , जंहा लोग आराम से पहुच सकें ! 
  4. इसमें इंटरनेट की तथा इनवर्टर की सुविधा भी होनी चाहिए ! जिससे आवेदन के समय कोई परेशानी ना आये ! 
  5. आवेदक को दोनों भाषा english तथा हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए ! 
  6. आवेदक को बेसिक कंप्यूटर का नालेज रखता हो , यानि बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए ! 

Sahaj Jan Seva Kendra Online Registration  

जन सेवा केंद्र आवेदन प्रक्रिया : सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए ऊपर दिए गए दस्तावेज , पात्रताएं तथा डिवाइसेस आदि होना आवश्यक है तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को Jan Seva Kendra Kaise Khole का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करें ! 

Read Also : UP Family Id Registration 2023 : फैमिली आईडी से मिलेंगे ढेरों लाभ

  • सबसे पहले आपको सहज जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या डायरेक्ट वेबसाइट के होम पेज पर पहुचने के लिए इस लिंक https://retail.sahaj.co.in  पर क्लिक करना होगा ! जिसका इन्तेर्फ्स कुछ इस तरह से खुल कर आ जायेगा !

 

Jan Seva Kendra Kaise Khole
Jan Seva Kendra Kaise Khole
  • इसमें पेज में ऊपर Registration का टैब दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है ! क्लिक करने पर तीन आप्शन खुलकर आ जायेंगे, जिसमें पहला New Registration , Know Registration Status, Continue Registration के होंगे ! 
  • इन आप्शन में New Registration पर क्लिक करना है !क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा, जोकि कुछ इस प्रकार से होगा ! 
Jan Seva Kendra Kaise Khole
Jan Seva Kendra Kaise Khole
  • अब आपको जिस प्रकार की आईडी चाहिए जैसे- Sahaj Mitr , PARAM Mitr, E- Stamp Center आदि ! इसके लिए आपको SM Category में जाकर चयन कर लेना है ! 
  • जिसके बाद आपको Primary Details with Address भरना है और पेज को सेव कर Continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको Bank Details भरनी है ! और पेज को सेव कर देना है ! 
  • डिटेल्स सेव करने के बाद नए पेज में References भरना है और जानकारी को सेव कर देना है ! 

Read Also : Ayushman Card से पायें ₹ 5 लाख तक का फ्री इलाज, BIS Portal के माध्यम से

  • अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा जोकि डॉक्यूमेंट अपलोड से सम्बंधित होगा ! इसमें आवश्यक सभी दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक पासबुक , कैंसिल चेक आदि डॉक्यूमेंट की स्कैनिंग कॉपी अपलोड कर देना है ! 
  • डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ! इस प्रकार स्क्रीन पर एक मैसेज शो करेगा कि आपकी आवेदन सफलता पूर्वक हो गया है ! 
  • और उसी के नीचे एप्लीकेशन नम्बर शो करेगा और आपके मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी पर भी रजिस्ट्रेशन नम्बर का मैसेज आ जायेगा ! , इस एप्लीकेशन नम्बर को कंही सुरक्षित जगह पर नोट कर लेना है ! 
  • इस एप्लीकेशन नम्बर से आप आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं ! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Jan Seva Kendra Kaise Khole के बारे में बताया गया है तथा सहज जन सेवा से जुड़ी और भी जानकारियां इस पोस्ट में बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है o आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index