CSP Registration बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें जानें पूरा प्रोसेस

Table of Contents

ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें | How To Open CSP Center | 

How To Open Grahak Seva Kendra In Hindi : दोस्तों जैसा कि आप सभी नें ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में जरुर सुना और देखा होगा! यह पब्लिक को उनके उपयोग की सर्विसेज प्रोवाइड कराता है! या यूं कहें कि ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से पब्लिक को उनके उपयोग की सर्विसेज प्राप्त हो पाती हैं! ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से कई सारे कार्य संपन्न किये जाते हैं! CSP Registration के बाद ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर आप कई सारी सर्विसेज लोगों तक पहुंचा सकते हैं! जिसके बदले में आप अच्छी ख़ासी कमाई करते हैं!

SBI Grahak Seva Kendra : ग्राहक सेवा केंद्र पूरे देश में कहीं भी खोल सकते हैं इसके लिए आपके पास पर्याप्त जहग और संसाधन होने चाहिए! साथ ही साथ आपके पास केंद्र खोलने का लाइसेंस भी होना चाहिए! बात करें CSP Registration की तो इसके लिए आपको किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है! अगर आप इंटर भी पास हैं और कंप्यूटर प्रशिक्षण आपने प्राप्त किया है तो आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं! जहाँ यह आपके लिए रोजगार का माध्यम बन सकता है वहीं यह आपके कैरियर को नई उचाईयों तक ले जा सकता है!

CSP Registration : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के पूरे प्रोसेस यानी कि CSP Registration के बारे में बताएँगे! जिससे कि आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आप ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़ी सभी जरुरी बातों को समझ सकें! साथ ही साथ आप इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को भी जान सकें!

यह भी पढ़ें : What Is GST : जीएसटी क्या है ? इसके फायदे क्या है ?

ग्राहक सेवा केंद्र क्या होता है | What Is CSP ? |

What Is Grahak Seva Kendra : बता दें कि ग्राहक सेवा केंद्र एक मिनी बैंक होता है! जिसके माध्यम से बैंकिंग सेवायें और सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाया जाता है! वर्तमान में लगभग सभी बैंक CSP की सर्विस प्रोवाइड करते हैं! जिससे कि बैंकिंग सर्विसेज और सेवाओं का विस्तार हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सकें! मुख्यतः ग्राहक सेवा केंद्र की परिकल्पना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए की गयी है क्योंकी ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बैंकों की कमी है और वहां पर लोगों को बैंकिंग सर्विस का लाभ आसानी से नहीं मिल पाता है!

Grahak Seva Kendra (CSP) : जो भी व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र खोलता है वह बैंक मित्र कहलाता है! ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बैंकिंग सर्विसेज के लिए काफी दूर जाना पड़ता है! क्योंकी शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों का आभाव है! ऐसे में अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं! तो आप बैंक की CSP लेकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं! हालांकि शहरी क्षेत्रों में भी बैंकों द्वारा CSP खोलने की अनुमति दी जाती है! इसके लिए आपको CSP Registration करना पड़ता है!

ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली सर्विसेज : 

Services Of CSP : अगर आप किसी बैंक की CSP लेते हैं तो आप कई सारी बैंकिंग सर्विसेज लोगों तक पहुंचा सकते हैं! जिनके बारे में हम आपको यहाँ पर बताएँगे! लेकिन यदि आप ग्राहक सेवा केंद्र के साथ साथ CSC का भी काम करेंगे तो आप! लोगों को सरकारी योजनाओं और उनके उपयोग से जुड़ी अन्य डिजिटल सर्विसेज दे पायेंगे! जिससे कि आप अधिक कमाई कर सकेंगे!

  • आप अपने कस्टमर्स का बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं!
  • पैसों की निकासी और पैसों को जमा करना !
  • एक खाते से दुसरे खाते में पैसों को ट्रांसफर करना!
  • रिकरिंग डिपॉजिट और फिक्स डिपॉजिट की सुविधा लोगों को मुहैया कराना!
  • बीमा इंश्योरेंस करना और कराना!
  • लोन लेने के लिए लोगों का आवेदन कराना!
  • एटीएम और क्रेडिट कार्ड्स के लिए लोगों का आवेदन कराना!
  • आधार से पैसे निकालने की सुविधा लोगों तक पहुंचाना!
  • ग्राहकों का आधार कार्ड पैन कार्ड मोबाइल नंबर उनके बैंक खाते से लिंक करना!

सीएसपी खोलने के लिए पात्रता | Eligibility For CSP Registration |

Eligibility Criteria For CSP Registration : सीएसपी रजिस्ट्रेशन एक सामान्य प्रक्रिया है यह एक मिनी बैंक की ही तरह कार्य करता है! अगर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए जरुरी पात्रता को पूरा करते हैं! तो आप ग्राहक सेवा केंद्र बड़ी ही आसानी से खोल सकते हैं! यहाँ पर हम आपको CSP Registration बैंक मित्र बनने के लिए जरुरी योग्यता एवं पात्रता बताने जा रहे हैं!

  • जो भी व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता है वह उसी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए जिस क्षेत्र में वह CSP लेना चाहता है!
  • आवेदक कम से कम इंटर अथवा ग्रेजुएट होना चाहिए जिससे कि उसे पढ़ाई लिखाई का ज्ञान हो!
  • कंप्यूटर प्रशिक्षण भी आवेदक के पास होना जरुरी है क्योंकी सीएसपी का सारा काम कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ होता है!
  • आवेदनकर्ता के पास पर्याप्त जगह के साथ-साथ जरुरी इक्विपमेंटस भी होने चाहिए!
  • रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक से सीएसपी खोलने के लिए मंजूरी का मिल जाना!

ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें | How To Open Grahak Seva Kendra | 

वे लोग जो कि ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं वे लोग दो माध्यमों से बैंक की CSP ले सकते हैं! यानी कि ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास दो तरीके हैं!

  • डायरेक्ट बैंक के थ्रू CSP Registration !
  • CSP प्रोवाईडर कंपनी के थ्रू CSP Registration !

डायरेक्ट बैंक से सीएसपी कैसे ले सकते हैं | How To Get Direct CSP From Bank |

यदि आप डायरेक्ट बैंक से CSP लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आपको किस बैंक की CSP लेनी है!
  • अब आपको उस बैंक की निकटतम शाखा यानी कि ब्रांच में जाना होगा! और वहां के ब्रांच मेनेजर से संपर्क करना होगा!
  • ब्रांच मेनेजर द्वारा आपको CSP शुरू करने से सम्बंधित जरुरी जानकारी और इन्वेस्टमेंट के बारे में बता दिया जाएगा!
  • अब अगर आप सहमत हैं और अगर बैंक को लगता है कि आपके क्षेत्र में सीएसपी होनी चाहिए! तो बैंक द्वारा आपको CSP खोलने की अनुमति दे दी जायेगी!
  • अब आपको CSP Form को भरना होगा जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं! – Click Here For Download CSP Form
  • फॉर्म फिल हो जाने के बाद आपको फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा और बैंक में जमा कर देना होगा!
  • बैंक द्वारा आपको CSP User Name और पासवर्ड दे दिया जाएगा! जिसके बाद आप CSP केंद्र शुरू कर पायेंगे और CSP से जुड़ी सभी सर्विसेज लोगों तक पहुंचा पायेंगे!

Note : सीएसपी संचालक सीएसपी केंद्र का संचालन सही ढंग से कर सकें और इसके लिए अगर उनके पास किसी प्रकार की कोई वित्तीय समस्या है तो वह बैंक द्वारा 1.50 लाख का बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते हैं जो कि सस्ती ब्याज दर पर दिया जाता है! साथ ही साथ लोन पेमेंट करने के लिए अच्छा ख़ासा समय भी दिया जाता है जिससे कि कम भार के लोग आसानी से लोन चुकता कर सकें!

सीएसपी प्रोवाईडर कंपनी के थ्रू कैसे करें CSP Registration :

Registration Process For CSP Centers : विभिन्न कंपनियों द्वारा बैंकों से CSP के लिए करार होता है जैसे कि CSC Digital Seva ऑक्सीजन, पे पॉइंट, इको, संजीवनी, ओरियल, इत्यादि! आप चाहें तो आप इन कंपनियों के माध्यम से भी सीएसपी ले सकते हैं! लेकिन हम आपको CSC से Bank CSP लेने की सलाह देंगे! क्योंकि यह एक सरकारी कंपनी है!

CSC के अलावा और भी काफी कम्पनियाँ हैं जो Bank CSP की सुविधा अपने ग्राहकों को देती हैं और इसके बदले वे अच्छा ख़ासा पैसा चार्ज करती हैं साथ ही साथ प्राइवेट क्षेत्र की कंपनियों में फ्रॉड की सम्भावना भी होती है ! इसलिए आपको Bank CSP या तो बैंक से अथवा CSC ही ही लेनी चाहिए!

सीएससी के थ्रू बैंक मित्र कैसे बनें इसकी पूरी जानकारी आप नीचे दिए जा रहे इम्पोर्टेन्ट लिंक से प्राप्त कर सकते हैं!

Important Link CSP Registration : Bank Mitra Kaise Bane : जानें बैंक मित्र बनने के फ़ायदे और आवेदन प्रोसेस
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको CSP Registration Kaise Kare, Grahak Seva Kendra Kaise Khole, CSP Bank Mitra Kaise Bane के बारे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है! CSP Registration Kaise Kare, Grahak Seva Kendra Kaise Khole, CSP Bank Mitra Kaise Bane से सम्बंधित अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Table of Contents

Index