EPF Mobile Number Change :जैसा की आप लोग जानते है कि आज के समय में सभी काम ऑनलाइन ही घर बैठे हो जाते है ! ऐसे में अगर आप एक employee है और आपका हर महीने EPF कटता है ! तो आपको अपने बैंक से सम्बंधित काम करने और EPF अकाउंट आदि की बैंकिंग डिटेल्स जानने के लिए मोबाइल नंबर की जरुरत होती है ! और किसी भी प्रोसेस में आगे बढ़ने के लिए आपको बार बार OTP की भी जरुरत पड़ती रहती है !
तो ऐसे में अगर आपका फ़ोन नंबर बंद हो गया है ! या फिर फ़ोन खो गया है ! तो फिर आप PF से सम्बंधित कोई भी जानकारी नही कर पाएंगे ! ऐसे में अब आपके पास एक ही उपाय होता है ! की आपको अपना EPF नंबर को ही बदलना पड़ता है ! तो आज के इस पोस्ट में हम यह जानेगे कि आप किस तरह से अपना पुराना EPF Mobile Number Change कर पाएंगे ! –
EPF में अकाउंट नंबर लिंक के फायदे
EPF खाते में EPF Mobile Number Change होने से कई सारे फायदे आपको देखने को मिलते है ! जो की नीचे कुछ पंक्तियों में बतायें जा रहें है !-
- नौकरी छोड़ने के बाद PF का पूरा पैसा ऑनलाइन रूप में निकालना !
- नौकरी के समय एडवांस रूप में पैसे निकाल सकते है !
- हर महीने की PF राशि चेक कर सकते है !
यह भी पढ़े –प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : Pm Suraksha Beema Yojana Details
UAN Portal में मोबाइल नंबर कैसे बदले
UAN Number और Password की मदत से आप EPF की वेबसाइट पर Login करके अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है ! नंबर बदलने के लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वो सभी निचे बताये जा रहें है !EPF Mobile Number Change
- सबसे पहले आपको EMPLOYEES’ PROVIDENT FUND ORGANISATION की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! आप इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है ! https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से शो होता है !
- यहाँ पर आपको वेबसाइट के होम पेज पर दाहिनी ओर एक बॉक्स शो होगा ! जिसमें आपको अपना UAN नंबर और Password डालकर कैप्चा कोड डालकर Sign In कर लेना होता है !
- Sign In करने के बाद आपका पूरा EPF अकाउंट शो होने लगता है ! और आपके डैशबोर्ड में Dropdown कार्नर में Manage का विकल्प शो होता है !
- आपको उस आप्शन पर क्लिक करना होता है ! और उसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन शो होते है !
- जिसमें से आपको Contact Details के आप्शन पर पर क्लिक करना होता है !
- अब आपके अकाउंट में दर्ज नंबर दिखने लगेगा !और उसके नीचे Change Mobile Number का एक आप्शन शो होता है !
- आपको इस आप्शन के पहले चेक बॉक्स पर सही का टिक करना होता है !
- जैसे ही आप इस चेक बॉक्स पर क्लिक करते है !आपके सामने दो और बॉक्स नीचे की ओर दिखाई देने लगते है !
1 . इसमें से पहले वाले बॉक्स में आपको नया वाला मोबाइल नंबर डालना होते है ! (Enter New number)
2 . और दूसरे वाले बॉक्स में फिर से वही मोबाइल नंबर डालना होता है !(Re Enter Mobile Number )
- इसके बाद सबसे नीचे आपको Get authorization PIN के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब इसके बाद आपके सामने जो भी नया इंटरफ़ेस ओपन होगा उसमें आपका नया मोबाइल नंबर दिखने लगता है ! इसके साथ साथ नए मोबाइल नंबर पर 4 अंको का पिन नंबर भी दिखने लगता है !
- इस Pin Number को Enter Pin Number के स्थान पर फिल !करके Save Changes के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आप खुद से ही अपना नंबर EPF अकाउंट और UAN Portal दोनों पर आसानी से बदल पाते है !और आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाता है ! जिसमें लिखा होता है Your Contact Details Update Successfully
- और आप इस नए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल EPF से सम्बंधित कामो के लिए कर सकते है !