Bank Mitra Kaise Bane : जानें बैंक मित्र बनने के फ़ायदे और आवेदन प्रोसेस

Bank Mitra Kya Hai Aur Bank Mitra Kaise Bane : 

Bank Mitra Kaise Bane: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि वर्तमान में सभी बैंकों द्वारा बैंक मित्र अधिकृत किये जाते हैं! जो कि बैंकिंग सेवाओं और सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करते हैं! और इसके बदले वे बैंक द्वारा अच्छा ख़ासा कमीशन प्राप्त करते हैं! आप इन्हें बैंक के प्रधिनिधि अथवा अधिकृत एजेंट भी कह सकते हैं! बता दें कि बैंक मित्र का कार्य सरकार एवं बैंक से जुड़ा हुआ होता है जिनका उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं और बैंकिंग! सर्विसेज के प्रचार-प्रसार और विस्तार के साथ साथ उन्हें अपने क्षेत्र के जन जन तक पहुंचाने का भी होता है!

एक बैंक मित्र को Bank Mitra CSP भी कहा जाता है जिसके द्वारा बैंक में खाता खुलवाने से लेकर धनराशि जमा कराने!, धनराशि कि निकासी कराने, बीमा कराने, इत्यादि कार्यों को किया जाता है! मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक मित्र बैंकिंग सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं! क्योंकी आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग क्षेत्र और उससे जुड़ी विभिन्न सेवाओं का विस्तार बहुत कम हुआ है! इसलिए आप भी किसी बैंक की CSP लेकर बैंकिंग सेवाओं और सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं! 

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपकोBank Mitra Kaise Bane और Bank Mitra CSP लेने के बेनिफिट्स, सैलरी, कमीशन, योग्यता! आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के सम्बन्ध में पूरी जानकारी देंगे! जिससे कि आप भी Bank Mitra CSP लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे और खुद का CSP Center खोलकर बैंक से सम्बंधित कार्यों को कर सकेंगे! अगर आप भी बैंक मित्र बनना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको इस सम्बन्ध! में पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया का पता चल सके! 

यह भी पढ़ें : Find Pan number by name : ऐसे करें पैन नंबर पता और जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

बैंक मित्र बनने के फ़ायदे एवं लाभ : 

दोस्तों आपको बता दें कि बैंक मित्र बनने के कई फ़ायदे हैं अगर आप एक एक बैंक मित्र बनकर कार्य करते हैं! तो आपको मुख्य तौर पर निम्नलिखित फ़ायदे मिलते हैं!

  • बेरोजगार लोगों को रोजगार देने में बैंक मित्र की परिकल्पना काफी मददगार साबित हुई है आज! हजारों लोग अपने क्षेत्र में बैंक मित्र बनकर बैंकिंग कार्यों को संपादित कर रहे हैं! 
  • अगर आप एक Bank Mitra CSP केंद्र खोलकर बैंकिंग सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाते हैं तो आपको कमीशन की प्राप्ति होती है!
  • विभिन्न बैंकों द्वारा CSP केंद्र संचालकों को सैलरी भी दी जाती है जिससे कि उनकी आमदनी बढ़ सके!
  • आपके क्षेत्र में आपकी पहचान बढ़ती है साथ ही अगर आपके पास पर्याप्त जगह है तो आप! अन्य कार्यों जो कि CSC Centers और कंप्यूटर इन्टरनेट से सम्बंधित होते हैं! उनको करके भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं! 
  • आप लोगों को बैंक से लोन दिलाकर बीमा कराकर धन निकासी और जमा कराकर बैंक से अच्छा! कमीशन कमा सकते हैं क्योंकी बैंक द्वारा इन सभी कार्यों के लिए CSP केंद्र संचालकों को कमीशन दिया जाता है! 
  • बैंकों द्वारा बैंक मित्रों CSP केंद्र खोलने के लिए अलग से कर्ज स्कीम दी जाती है! जिससे कि वे खुद का CSP केंद्र खोल सकें! इसमें 50 हजार बैंकिंग उपकरण ख़रीदने के लिए 25 हजार कार्यशील पूंजी और 50 हजार का वाहन कर्ज दिया जाता है! 
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक खाता खोलने वाले CSP संचालकों को सर्विस टैक्स नहीं भरना पड़ेगा! 

बैंक मित्र बनने के लिए निर्धारित योग्यता एवं पात्रता : 

यदि आप बैंक मित्र बनकर कार्य करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा! साथ ही साथ आपको निम्नलिखित शर्तों एवं पात्रताओं को भी पूरा करना होगा! तभी आप बैंक मित्र आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे और तभी आपको बैंक द्वारा CSP दिया जाएगा!

  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष अथवा उससे अधिक होनी चाहिए तभी वह बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकता है! 
  • कंप्यूटर की विशेष जानकारी आवेदक के पास होनी चाहिए क्योंकी बैंक मित्र का कार्य कंप्यूटर से सम्बंधित होता है!
  • शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन का इंटरमिडियेट पास होना अनिवार्य है!
  • जन्म निवास पहचान से सम्बंधित जरुरी दस्तावेज और प्रमाणपत्र आवेदक के पास होने चाहिए!
  • जहग की बात करें तो आवेदक के पास CSP केंद्र खोलने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए! 
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट जो कि पुलिस द्वारा प्रमाणित हो का होना भी बैंक मित्र बनने के लिए जरुरी है! 

सीएससी बैंक मित्र में रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to register For CSC

Bank Mitra in Hindi) 

अगर आप CSC द्वारा किसी बैंक की CSP लेना चाहते हैं तो आपके पास CSC आईडी होनी चाहिए! तभी आप CSC द्वारा BANK MITRA CSP ले सकते हैं!  ऊपर बताये गए जरुरी दस्तावेजों का होना आपके पास आवश्यक है तभी आप सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे! 

स्टेप #1.

  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको csc bank mirta portal पर जाना होगा ! अब आपके सामने सीएससी बैंक मित्र पोर्टल का होम पेज ओपन होगा! 
CSC BANK MITRA CSP VLE REGISTRATION
CSC BANK MITRA CSP VLE REGISTRATION
  • यहाँ पर आपको VLE Registration का ऑप्शन शो हो जाएगा जिसपे आपको क्लिक करना है! जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स का सेक्शन ओपन हो जाएगा! 
  • आपको इन सभी दस्तावेजों को तैयार कर लेना है क्योकिं इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता आपको रजिस्ट्रेशन के वक्त पड़ती है! 
Documents Required For CSC Bank Mitra CSP
Documents Required For CSC Bank Mitra CSP
  • डाक्यूमेंट्स सेक्शन पढ़ लेने के बाद आपको कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना है! कंटीन्यू करते ही आपसे आपकी csc id और पासवर्ड माँगा जाएगा! 
  • सीएससी आईडी  और पासवर्ड फिल करके आपको पोर्टल पर लॉग इन हो जाना है! और उस बैंक को सेलेक्ट कर लेना है जिसका आपको CSP लेना है! 

स्टेप #2.

  • Bank सेलेक्ट करने के बाद आपको स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, विलेज इत्यादि को फिल करें! यह भी जरुरी है कि आपने जिस बैंक में अकाउंट ओपन कराया है उस बैंक में आपका करेंट अकाउंट होना चाहिए! 
  •  अपलोड के सेक्शन पर जाकर आपको जरुरी दस्तावेजों और सर्टिफिकेट को अपलोड करना है! साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट को भी अपलोड करना है! 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपके सीएससी केंद्र के विवरण के बारे में पूछा जाएगा! जहाँ आपको अपने CSC केंद्र का नाम, पूरा पता, लाईव लोकेशन लैटीट्यूड/लोंगिट्यूड के साथ दर्ज करना होगा! जिसे आप गूगल मैप की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं! 
  • Registration कम्प्लीट हो जाने के बाद आपको 11 अंकों की पंजीकरण संख्या मिलेगी! जिसे आप नोट करके रख लें जिसका! उपयोग आपको आगे की कार्यवाही के लिए करना होगा! 
  • जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाए तब आपको सम्बंधित बैंक की शाखा के ब्रांच मैनेजर से संपर्क कर लेना! चाहिए जिससे कि आपको CSP केंद्र मिलने में आसानी हो सके! 

सीएससी बैंक मित्र के काम : 

CSC Bank Mitra को बैंक द्वारा निम्नलिखित कार्य दिए जाते हैं जिन्हें वह अपने केंद्र से और लोगों के बीच जाकर करते हैं !

  • पहला बैंकिंग सेवाओं और सर्विसेज का प्रचार प्रसार और विस्तार करना जिससे कि लोगों को उनके बारे में जानकारी हो सके!
  • दूसरा ग्राहकों की नगदी को बैंक में जमा करना और नगदी की निकासी कराना! 
  • तीसरा अगर ग्राहक लोन की मांग करता है तो लोन के सम्बन्ध में उसे जानकारी उपलब्ध कराना! और लोन के लिए आवेदन कराना!
  • चौथा क्रेडिट कार्ड की मांग अगर ग्राहक द्वारा की जाती है तो उसे क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी देना!

सीएससी के अंतर्गत आप किन बैंकों की CSP ले सकते हैं :

वर्तमान में अगर आप CSC के जरिये BANK MITRA BC बनना चाहते हैं तो इसके लिए Bank Mitra Kaise Bane का पूरा प्रोसेस हमारे द्वारा ऊपर बता दिया गया है ! अब आप यह जानेंगे कि आप किन बैंकों की CSP ले सकते हैं इसके लिए आपको कई सारे बैंक का ऑप्शन मिल जाता है! हाल ही में कई बैंकों ने CSP का विस्तार करने के लिए CSC से समझौता किया है! जिसके तहत अब इसमें कुछ बैंक और जुड़ गए हैं यहाँ हम आपको उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं! जिनकी CSP आप CSC से ले पायेंगे! इसके अलावा अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में CSP लेना चाहते हैं तो आपको ग्रामीण बैंकों की सूची भी देखने को मिल जायेगी! 

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
  • बैंक ऑफ इंडिया 
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • इलाहाबाद बैंक
  • यूको बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया 

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Bank Mitra Kaise Bane और CSC Bank Mitra CSP लेने का! पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया है अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index