Find Pan number by name : ऐसे करें पैन नंबर पता और जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

Find Pan Number By Name Pan Card Number Kaise Pata kare : 

Find Pan Number By Name : दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पैन कार्ड नंबर कैसे पता! करें का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है और आपको अपने पैन कार्ड का नंबर भी नहीं पता है! तो अब आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है अब आप बड़ी ही आसानी अपना पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं! और अपना पैन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं!

How To Find Pan Card Number By Name : 

अगर आपका पैन कार्ड नंबर कहीं खो गया है और आपको अपने पैन कार्ड का नंबर भी नहीं पता है तो आप Find Pan Number By Name इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपना पैन कार्ड नंबर जान सकते हैं! इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है!

  • सबसे पहले आपको टोल फ्री नम्बर 1800 180 1961 या 1961 पर कॉल करनी है!
  • अब आपको कॉल सेंटर एग्जिक्यूटिव से कॉल करने का उद्देश्य यानी कि खोये हुए पैन कार्ड का नंबर पता करने के लिए बताना है!
  • जिसके बाद कॉल सेंटर एग्जिक्यूटिव द्वारा आपकी पहचान को सुनिश्चित करने के लिए कुछ सामान्य प्रश्न! पूछे जायेंगे जैसे कि आपका नाम, आपके पिता का नाम, आपका एड्रेस!, आपकी जन्मतिथि इत्यादि पूछे गए सभी प्रश्नों का आपको सही सही उत्तर देना है!
  • जिसके बाद कॉल सेंटर एग्जिक्यूटिव द्वारा आपको आपका पैन कार्ड नंबर बता दिया जाएगा! जिसे आपको नोट डाउन कर लेना है! और अब आप अपने पैन कार्ड को पैन नंबर की सहायता से डाउनलोड भी कर सकते हैं!
  • यह सुविधा सुबह 08:00 hrs से रात 22:00 hrs तक Monday to Saturday उपलब्ध है!

How To Find Pan Number From DigiLocker :

दूसरा तरीका यह है कि अगर आपका पैन कार्ड खो गया है और आपको अपना पैन नंबर नहीं पता है तो आप DigiLocker Mobile Application की सहायता से भी अपना Pan Card Download कर सकते हैं! इसके लिए आपको google play store से DigiLocker Mobile Application को डाउनलोड करना होगा ! उसके बाद आपको मोबाइल एप्लीकेशन में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा !

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एप्लीकेशन में आपको वो सभी दस्तावेज मिल जायेंगे जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक्ड हैं! बड़ी ही आसानी से आप उन सभी दस्तावेजों को डीजीलॉकर मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से डाउनलोड कर पायेंगे!

How To Download Pan Card पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

ई- पैन कार्ड ऐसे करें डाउनलोड : बात करें पैन कार्ड डाउनलोड करने की तो पैन कार्ड नंबर का पता चल जाने पर आप अपना पैन कार्ड बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे! खोये हुए पैन कार्ड को आप पैन कार्ड बनाने वाली nsdl और uti दोनों की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं!

Download Pan Card Step #1 .

  • सबसे पहले आपको पैन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.utiitsl.com/ पर आ जाना है !
  • अब आपको Pan Card Services पैन कार्ड सर्विसेज का विकल्प शो हो जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है !
  • जैसे ही आप पैन कार्ड सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू टैब ओपन होगी!
Pan Card Services
Pan Card Services
  • यहाँ पर आपको Download e-Pan का ऑप्शन शो हो जाएगा! जिस पर आपको क्लिक करना है! जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको अपना पैन नंबर, जन्मतिथि Month & Year of (Format : MM/YYYY), GSTIN Number, और Captcha भरकर फॉर्म को सबमिट कर देना है!

Download Pan Card Step #2.

  • फॉर्म सबमिट करते ही आपसे आपकी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को कन्फर्म करने  के लिए कहा जाएगा अब आपको! कैप्चा कोड डालकर मोड ऑफ़ ओटीपी को सेलेक्ट करना होगा और संबित करना होगा!
  • आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी यानी कि वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा जिसे आपको फिल करना होगा! ओटीपी फिल करने के बाद आपके सामने पेमेंट पेज आएगा जहाँ आपको 8.26 रूपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा!
  • पेमेंट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें पैन कार्ड डाउनलोड करने का लिंक और ओटीपी मौजूद होगा!
  • इस लिंक पर आपको क्लिक करना है और अब जो पेज ओपन होगा उसमें आपको OTP को फिल करना होगा! और डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके पैन कार्ड को डाउनलोड कर लेना है!
  • इस प्रकार आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं!

How To Apply For Duplicate Pan Card : 

PVC Pan Card Online Apply : Find Pan Number By Name पैन नंबर का पता चल जाने के बाद आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए बड़ी ही आसानी से अप्लाई कर सकेंगे! यहाँ हम आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं!

Step #1. 

  • ऑनलाइन माध्यम से डुप्लीकेट पैन कार्ड आवेदन करने के लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको एक फॉर्म शो हो जाएगा जिसे आपको फिल करना होगा!
Duplicate Pancard Online Apply
Duplicate Pancard Online Apply
  • वेबसाईट पर अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो आपको रजिस्टर्ड यूजर के विकल्प पर क्लिक करना है और अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आपको ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन पर ही रजिस्ट्रेशन को पूरा करना है!
  • रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको लॉग इन करना होगा लॉग इन हो जाने के बाद एप्लीकेशन टाइप में आपको Changes Or Correction In Existing PAN data/Reprint of PAN data (no changes in existing pan data) को सेलेक्ट करना है! और कैटेगरी में अगर आपका व्यक्तिगत Pan Card है! तो व्यक्तिगत के लिए Individual  इसके अलावा अगर आपका पैन कार्ड कंपनी एसोसिएटेड है तो आपको उसे सेलेक्ट करना है!
  • Applicant Information में आपको फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल ID, मोबाइल नंबर को फिल करना है और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है!
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपको Token Number नंबर रिसीव हो जाएगा Token Number नंबर को आप सेव कर लें! क्योंकि टोकन नंबर आपको आगे लॉगिन करने के लिए काम आएगा!

Step #2. 

  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए Continue With PAN Application Form के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिस पेज पर आपको Submit Digitally through e-KYC & e-Sign (paperless) का ऑप्शन सेलेक्ट करना है !
  • अगर आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं! तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना पड़ेगा! आप का सारा काम आधार कार्ड डिटेल्स ऑटो फ़ेच के द्वारा ही हो जाएगा!
  • आप चाहे तो दूसरा ऑप्शन भी एक सेलेक्ट कर सकते हैं! जिसमें आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा !
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपके सामने! एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको Pan Card Number पहले से भरा हुआ दिखाई देगा! साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर भी पहले से ही भरा हुआ मिलेगा! इसके साथ ही आप की सभी जानकारी पहले से ही भरी हुई दिखाई देंगी!
  • पेरेंट्स नेम के सेक्शन में आपको अपने फ़ादर के नेम को भरना होगा! अब आपको फॉर्म में मौजूद अपनी सभी डिटेल्स को सही से पढ़ लेना है! डिटेल्स को पढ़ लेने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा!
  • नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपके पास सामने एक नया पेज ओपन होगा! जहाँ पर एड्रेस फॉर कम्युनिकेशन के बारे में पूछा जाएगा! यहां पर आपको कुछ भी चेंज नहीं करना है! और आपको कंट्री कोड में इंडिया को सेलेक्ट करना है! और आपको अपना मोबाइल नंबर चेक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा!

Step #3. 

  • अगले सेक्शन में Proof Of Pan Card के ऑप्शन में “Copy Of PAN Card” ऑप्शन को सेलेक्ट करना है! और Declaration details में अपको अपना नाम, इत्यादि जानकारियों को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा!
  • डिक्लेरेशन डिटेल्स के बाद आपको आयकर विभाग द्वारा ली जाने वाली फीस को जमा करना होगा! ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, आईएमपीएस आदि किसी माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं!
  • फीस का भुगतान करने के पश्चात आपके सामने सक्सेसफुल पेमेंट की स्लिप दिखाई देगी और नीचे कंटिन्यू आप्शन दिखाई देगा!
  • इस पेज पर आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे आपको अपना! आधार कार्ड कंटीन्यू के बटन पर क्लिक करके Authenticate करना होगा!
  • जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे! आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा! आपको वह वन टाइम पासवर्ड यहां दिए गए बॉक्स में फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा!
  • जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे! आपका एप्लीकेशन Online Duplicate Pan Card के लिए पूर्ण हो जाएगा! अब यहां पर आपको एक Acknowledgement slip भी प्रदान की जाएगी!
  • इस स्लिप को आप को प्रिंट करके अथवा अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर सेव करके रख लेना है! इसके माध्यम से आप अपने Pan Card को ट्रैक कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Income Certificate Kaise Banaye जानें आय प्रमाण पत्र बनाने का पूरा प्रोसेस

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Find Pan Number By Name के साथ-साथ Download e-Pan और How To Apply For Duplicate Pan Card के बारे में सभी जानकारियाँ विस्तार पूर्वक दी हैं! अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट सेक्शन के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं!

FAQs About

Leave a Comment

Index