अगर आपने कभी भी ट्रेडिंग ,निवेश करके पैसे कमाने के बारे में सुना होगा ! तो आपने एक शब्द बहुत ही अधिक सुना होगा की Demat Account ! ऐसे में अगर आप भी शेयर बाज़ार में थोड़ा सा भी इंटरेस्ट रखते है ! और निवेश करके पैसे कमाने चाहते है !तो फिर शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास एक Demat Account जरुर होना चाहिए ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Demat अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! कि आप इसे कैसे खुलवा सकते है ! और क्या आपको इसे ओपन करवाने के लिए कोई चार्जेज देना होता है ! इन सब के बारे में आपको पूरे विस्तार से बताया जायेगा !
Demat Account क्या है ?
डीमैट अकाउंट बिलकुल एक बैंक अकाउंट की तरह होता है ! इसकी खास बात यह होती है!कि आप इसमें शेयर सर्टिफिकेट और सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक फार्म में रख सकते है ! इसका पूरा नाम Dematerialization Account होता है ! जिसमें की आप Share Brand , Government Securities ,Mutual Fund ,और ETF जैसे शेयर को आसानी से और एक व्यवस्थित जगह रख पाते है ! इसके साथ-साथ अगर इसमें आपको शेयर से सम्बंधित दस्तावेज भी रखने की सुविधा होती है !
डीमैट अकाउंट कैसे खोले
डीमैट अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको नेशनल सिक्यूरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड NSDL या फिर सेंट्रल सिक्यूरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड CSDL के साथ खोलना होता है ! ये दोनों ही डिपॉजिटरी अपने -अपने डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स एजेंट्स नियुक्त करती है ! जैसे उद्धरण के रूप में आज कई सारी बैंक डीमैट अकाउंट ओपन करती है ! जैसे स्टॉक-ब्रोकर !
बता दें की डीमैट अकाउंट ओपन करने के बाद इसमें न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई भी आवश्यकता नही है ! जैसे बैंक अकाउंट में आपका पैसा दर्ज होता है ! ठीक उसी तरह से दिमैते अकाउंट में आपकी इक्विटी और शेयर दोनों दर्ज होते है ! और आप इसे कभी भी और कही भी मोबाइल फ़ोन और इन्टरनेट की मदत से देख सकते है !
यह भी पढ़े –प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : Pm Suraksha Beema Yojana Details
डीमैट अकाउंट के फायदे Benefits Of Demat Account
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए डीमैट अकाउंट ओपन करवाना जरुरी होता है ! बिना डीमैट अकाउंट के आप पैसे इन्वेस्ट नही कर सकते है ! अगर आप डीमैट अकाउंट ओपन करते है ! तो जो भी और फायदे होते है ! वह सब नीचे बताया जा रहा है ! आप यहाँ से जान सकते है !
-
कम खर्चीला
पहले जब शेयर ऑफलाइन तरह से ख़रीदे जाते थे ! तो इस तरह से ट्रेडिंग में काफी खर्च आता था ! कभी कभी शेयर कट -फट जाते थे! या फिर घिस जाते थे ! और फिर डुप्लीकेट ,प्रिंटिंग और फिर उसको भेजने में काफी खर्ज आ जाता था ! लेकिन अब यह सभी काम ऑनलाइन हो चुके है ! और इस तरह से खर्च भी कम हो चुका है ! लेकिन अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निर्धारित फीस तो देनी ही होती है !
-
गुम होने या फिर नस्ट होने का दर नही
अगर आप डीमैट अकाउंट ओपन करवाते है ! तो आपको यह जानना चाहिए की डीमैट अकाउंट अपने शेयर को डिजिटल फॉर्मेट में सुरक्षित रखता है ! जिससे उसके चोरी होने या फिर गुम होने का कोई दर नही होता है !
-
फ़ास्ट ट्रान्सफर
डीमैट अकाउंट को मदत से शेयर की खरीद और विक्री बहुत ही आसानी से हो जाती है ! इसमें अगर आप कोई शेयर खरीदते या फिर बेचते है ! तो फिर उससे सम्बंधित सभी जानकारी आपके अकाउंट में शो होने लगती है !
-
सुधार करना आसान
डीमैट अकाउंट ओपन करने के बाद आप ऑनलाइन ही कभी भी ! अपनी कुछ जानकारियां सुधार सकते है जैसे आप अपना एड्रेस आदि
-
सभी तरह की सुरक्षा के लिए एक ही अकाउंट
अगर आप डीमैट अकाउंट ओपन करवाते तो फिर उसमें शेयर के अतिरिक्त भी Bond ,Mutual Fund ,Insurance Policy भी रखे जा सकते है ! और डीमैट अधिक निवेस का हिसाब -किताब रखने में सक्षम है ! और इस तरह से हम कह सकते है की Demat One Stop Solution बन चुका है !
-
बोनस शेयर
कभी-कभी ऐसा होता है कि कंपनियां अपने शेयर को अपने निवेशको को बोनस के रूप में बाँट देती है ! और फिर इस कॉर्पोरेट एक्शन के चलते आपके डीमेट अकाउंट में शेयर की संख्या बढ़ जाती है ! और अगर कोई बैंक शेयर देती है तो वह सीधें आपके बैंक में जुड़ जाता है !
-
डीमैट अकाउंट का चार्ज कितना पड़ता है ?
डीमैट अकाउंट में आपके सभी निवेश का हिसाब -किताब होता है ! और इस सबको व्यवस्थित करने के लिए डिपॉजिटरी को आपको सालाना कुछ शुल्क चुकाना होता है ! लेकिन यहाँ भी अगर आप एक नए निवेशक है ! तो आपको इसके लिए कोई भी शुल्क नही देना होता है ! जो इस क्षेत्र में कई सालो से निवेश कर रहें है ! उन लोगो को शुल्क देना होता है !
डीमैट अकाउंट विवरण
अगर आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन करते है ! तो फिर आपको निम्न विवरण देखने को मिलते है !
- डीमैट अकाउंट नंबर : सी डी एल एस के अंतर्गत आपको एक बेनेफिसिअरी आईडी के रूप में दिया जाता है ! और इसमें 16 वर्ड होते है !
- पिओए नंबर : इसका पूरा नाम पावर ऑफ अटॉर्नी एग्रीमेंट होता है ! इसमें एक इन्वेस्टर्स दिए गए निर्देशों के अनुसार स्टॉक ब्रोकर को अपने अकाउंट को चलाने की अनुमति देता है
- डी पी आईडी : इस आईडी को डिपॉजिटर प्रतिभागी को दिया जाता है ! जो की आपके डीमैट अकाउंट नंबर का हिस्सा है !
यह भी पढ़े –EPF Mobile Number Change जाने कैसे बदले फ़ोन नंबर
डीमैट अकाउंट के प्रकार : Kinds Of Demat Account
अगर आपने हमारे द्वारा बताये गए सभी जानकारी को सही से पढ़ा है ! और आप भी अपना डीमैट अकाउंट ओपन करवाना चाहते है! तो सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए की ! यह अकाउंट कितने प्रकार का होता है !-
-
Regular Demat Account
इस प्रकार का डीमैट अकाउंट वो लोग ओपन करते है ! जो अपने देश में ही रहते है !और यही से स्टॉक मार्केट में निवेश करते है !
-
Repatriable Demat Account
इस तरह का डीमैट अकाउंट प्रवासी भारतीय (NRI) लोग ओपन करवाते है ! और इस अकाउंट की मदत से वो लोग विदेश में फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है ! लेकिन इस डीमैट अकाउंट को NRI बैंक अकाउंट से लिंक करना जरुरी होता है !
-
Non Repatriable Demat Account
इस प्रकार का बैंक अकाउंट भी NRI लोगो के लिए ओपन किया जाता है ! लेकिन इसकी खास बात यह होती है ! कि इस तरह के अकाउंट से आप विदेश में पैसे नही भेज सकते है ! और इसके साथ साथ इसे NRO बैंक से लिंक कराना जरुरी होता है !
डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज Demat Account Eligibility
डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको जो भी जरुरी दस्तावेज चाहिए होते है ! वह सब नीचे बतायें जा रहें है ! आप इन दस्तावेजो की मदत से अपना डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते है !
Proof Of Identity
- Passport
- Voter Id
- Driving License
- IT Return
- Pan card
- Bank Praman
Proof Of Address
- Voter Id
- Ration Card
- Voter Card
- Bank Passbook
- Bijli Bill
- Aadhaar Card
डीमेट अकाउंट कैसे खोलें How To Open Demet Account
डीमेट अकाउंट आप ऑनलाइन ही अपने फ़ोन /लैपटॉप और इन्टरनेट की मदत से घर बैठे खोल सकते है ! डीमेट अकाउंट ओपन करने के लिए जो भी प्रोसेस होता है ! वह सब मै आपको नीचे कुछ पंक्तियों में बताने वाला हूँ ! आप इन्हें पढ़कर अपना डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते है !
-
Step 1 : सबसे पहले आपको डीमेट अकाउंट ओपन करने के लिए डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) चुनना होता है ! आज के समय में बहुत से ऐसे स्टॉकब्रोकर और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है जो बेहतरीन DP सर्विसेज चुनते है !
-
Step 2 : अब आपको डीमेट अकाउंट ओपन करने का फॉर्म भरना होता है ! और इसके लिए आपको चुनी हुई DP की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! और यहाँ पर ऑनलाइन ही अकाउंट ओपन करने का फॉर्म आपको फिल करना होता है ! कभी कभी डिपोसिट्री एक साथ treding और डीमेट दोनों अकाउंट ओपन करने की अनुमति देती है !
-
Step 3 : इसके बाद आपको अपनी KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होता है !और EKYC करने के लिए आपको पहचान प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र ,बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की स्कैन कॉपी आपको अपलोड करनी होती है !
-
Steps 4 :इसके बाद आपको सत्यापन करने के लिए आपको ‘ इन पर्सनल वेरिफिकेशन ‘ के माद्यम से फिजिकली जाना होता है ! हालाकि कई कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से वेरिफिकेशन कर लेती है ! जिसमें आपको वहां पर नही उपस्थित होना होता !
-
Step 5 : इसके बाद आपको अपने डिपॉजिटरी प्रतिभागी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करना होता है ! बता दिए जाये की यह एग्रीमेंट डिपॉजिटरी प्रतिभागी और इन्वेस्टर के बीच में एक समझौता होता है !
-
Step 6 : हस्ताक्षर करने के बाद DP आपके डीमेट अकाउंट एप्लीकेशन को आगे के प्रोसेस के लिए शुरू करता है ! जब आपका एप्लीकेशन Approve कर लिया जाता है ! तब आपको एक BO ID नंबर दिया जाता है ! और आप इसी नंबर का प्रयोग करके अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते है !
Demat Account Opening Link
- Upstock Link – https://upstox.com/open-account/?f=4S…
- Groww App –https://app.groww.in/v3cO/7r5wvjab