Amazon Credit Card Apply Kaise Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देने वाले हैं ! अमेज़न क्रेडिट कार्ड अपने गाहकों को अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में सबसे अधिक बेनेफिट्स मिलते हैं ! सभी अमेज़न से शोपिंग करने वाले कैंडिडेट्स यह कार्ड आस्स्नी से बनवा सकते हैं !
अमेज़न कंपनी ने आईसीआई बैंक के साथ व्यापार में साझा किया है ! इसलिए दोनों कंपनी मिलकर साथ में Amazon ICICI Bank credit card बनाती हैं ! इस क्रेडिट कार्ड अधिक दे अधिक कैशबैक मिलता है ! इसका लाभ अमेज़न उपयोगकर्ता के बाहर के नया लोग भी सकते हैं !
आईसीआइसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ साथ अपने ग्राहकों को बहुत से बेनेफिट्स भी देता है ! आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से शोपिंग करने वाले कैंडिडेट्स को स्पेशल डिस्काउंट के साथ कैशबैक भी देता है
यह भी पढ़ें : Best Credit Card 2023 : इन क्रेडिट कार्ड पर मिलेंगे ढेरों लाभ
तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Amazon Credit Card Apply Kaise Kare के बारे बताने वाले हैं! इसलिए जिन्हें भी आयुष्मान कार्ड बनवाना हैं ! वह लोग दिए गए स्टेप्स को फालो कर आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ प्रकार से हैं
Amazon Credit Card Apply
जैसा की आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी लोग ऑनलाइन शोपिंग करना चाहते हैं ! कोविद महामारी के बाद से कोई भी घर से बाहर निकल कर शोपिंग करना नहीं चाहता है ! जैसे की फ्लिप्कार्ट कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Flipkart Axis Bank Credit Card बनाती है ! उसी प्रकार से अमेज़न कंपनी अपने ग्राहकों को Amazon ICICI Credit Card लांच करती हैं ! Amazon Credit Card में अपने ग्राहकों को बहुत से बेनेफिट्स दे रही हैं, जो कि इस प्रकार से है !
Amazon pay ICICI Bank Credit Card Highlights
Article Name | Amazon Credit Card Apply Kaise Kare |
Launch Bank | ICICI Bank |
Year | 2023 |
Joining Fees | zero |
Annuale Charge | zero |
Article Purpose | Online Shoping threw Credit Card |
Benefits | All Transection Cashback |
Official Website | Click Here |
Benefits of ICICI Bank Credit Card
अमेज़न कंपनी ऑनलाइन शोपिंग करने पर कस्टमर्स को विशेष लाभ देती है ! इसकी लाभ सूची कुछ इस प्रकार से हैं!
- अमेज़न आइसीआइसीआइ क्रेडिट कार्ड को फ्री में अप्लाई कर सकते हैं !
- प्री एप्रूव्ड लोन में आइसीआइसीआइ बैंक सबसे टॉप पर रहती है ! यानि यह बैंक सबसे जल्दी लोन पास करती है !
- अमेज़न क्रेडिट कार्ड में निश्चित तौर पर कैशबैक मिलता है !
- ऑनलाइन शोपिंग करने पर अमेज़न क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर स्पेशल डिस्काउंट होते है !
- अमेज़न क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद पैसों की बचत की जा सकती है !
यह भी पढ़ें : Flipkart Axis Bank Credit Card : सबसे अधिक कैशबैक ! ऐसे करें अप्लाई
Features of Amazon pay ICICI Credit Card
- Joining fee zero
- क्रेडिट कार्ड के प्रयोग करने पर मिलने वाले रिवार्ड्स की लास्ट डेट नहीं होती है !
- मिले रिवार्ड को amazon. in पर शोपिंग कर प्रयोग में ला सकते है !
- अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड से शोपिंग करने पर EMI चार्ज नहीं लगता है !
Eligibility of Amazon pay ICICI Credit Card
अमेज़न क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इसकी कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं ! पात्रता होने पर आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से हैं !
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए !
- जिसकी उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
- इससे पहले लिए गए लोन का समय से भुगतान कर दिया हो ! तभी बैंक आपको लोन प्रोवाइड कराएगी !
- आवेदक के पास इनकम का स्रोत होना चाहिए जैसे – जॉब / बिजनेस आदि !
- आवेदक की महीने की इनकम 20000 से अधिक नहीं होनी चाहिए !
यह भी पढ़ें : Driving Licence 2023 : बिना RTO Office जाये बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस
Documents Required for Amazon Pay ICICI Credit Card
अगर आप को भी दस्तावेज बनवाते हैं , तो आपके पास इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं!
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास के लिए प्रमाण पत्र
- आयु के लिए प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण [पत्र
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
Amazon Credit Card Apply Kaise Kare
जैसा की आप सभी जानते हैं ! कि अब कोई भी घर से बाहर निकल कर शोपिंग नहीं करना चाहता है ! सभी को ऑनलाइन शोपिंग पसंद है ! क्योंकि ऑनलाइन शोपिंग घर बैठे स्पेशल डिस्काउंट देती हैं ! अकसर कुछ लोगों के सवाल रहते हैं ! कि अमेज़न से शोपिंग करने पर डिस्काउंट न मिलने के लिए क्या करें !
इसके लिए आपको बता दें कि ऑनलाइन शोपिंग के लिए हमेशा Amazon Pay ICICI Credit Card का उपयोग करना चाहिए ! इसे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
यह भी पढ़ें : Business Loan Yojana 2023 : बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लोन कैसे मिलेगा
- सबसे पहले आपको एप्लीकेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.icicibank.com पर जाना होगा ! इसके बाद वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा !
- इसमें आपको Get Amazon Pay Card का आप्शन मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! `
- क्लिक करने पर Disclaimer खुल कर आ जाएँगी ! जिसे पढ़कर Click here to proceed पर क्लिक करना होगा !
- जिसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Apply Now का बटन मिलेगा !जिस पर आपको क्लिक कर देना है!
- जिसके बाद आरबीआई की गाइडलाइन्स पढ़कर Yes पर क्लिक कर देना है !
- अब नए पेज में आधार कार्ड नम्बर तथा पैन कार्ड नम्बर इंटर करके Continue बटन पर क्लिक कर देना है !अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसके बाद ओटीपी इंटर कर Confirm & proceed बटन पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद amazon pay icici bank credit card का एप्लीकेशन पेज ओपन हो जायेगा, जिसमें 3 स्टेप्स में डिटेल्स भरनी होगी !
- जिसमें पहले पर्सनल डिटेल्स भरकर पेज को continue कर देना है !
- जिसके बाद एड्रेस डिटेल्स भरकर ईमेल वेरीफाई करके continue पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद नए पेज में आपसे क्रेडिट कार्ड डिलेवरी लोकेशन पूछेगा ! आपको अपने अनुसार सेलेक्ट कर लेना है और continue बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब यदि आप इसके लिए पात्र हैं तो स्क्रीन पर मेसेज शो करेगा कि you are eligible for amazon pay ICICI bank credit card ! और उसी के नीचे एप्लीकेशन नम्बर दिया होगा ! जिससे आप कार्ड लोकेशन का पता लगा सकते हैं !
- इस प्रकार से आप Amazon Credit Card Apply Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Student Credit Card Yojana Apply ! स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं ?
निष्कर्ष – Amazon Credit Card Apply Kaise Kare
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Amazon Credit Card Apply Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!