Business Loan Yojana 2023 : बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लोन कैसे मिलेगा

Business Loan Kaise Milega 2023 : दोस्तों आज आप लोगों से हम इस पोस्ट में बिजनेस लोन के बारे में बात करने वाले हैं ! जैसा की आजकल लोगों का रुझान एक बिजनेस की तरफ ज्यादा जा रहा है ! ग्रामीण या शहरी दोनों क्षेत्र के लोग एक नए बिजनेस की तलाश किया करते हैं ! सभी लोग खुद का बिजनेस स्टार्ट करने की सोचते रहते हैं ! 

हमारी देश की बढ़ती जनसँख्या के आधार पर देखा जाये तो सबको सरकारी नौकरी मिलना मुश्किल होता है ! एक सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत अधिक समय तथा पैसा होना चाहिए ! अब तो सरकार भी लोगों को बिजनेस से जोड़ने का प्रयास कर रही है ! बिजनेस स्टार्ट करने के लिए तमाम प्रकार की सुविधाएं लोगों को मुहैया करा रही है ! जिससे लोग बिजनेस की तरफ प्रेरित होकर बिजनेस से जुड़ें !

यह भी पढ़ें : PM Mudra Loan Yojana से बिजनेस स्टार्ट करने का सबसे अच्छा मौका 

बहुत से लोग बिजनेस तो स्टार्ट करना चाहते हैं लेकिन उनके पास बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पैसा नहीं होता हैं ! और वह बहुत सामंजस्य में पड़ जाते हैं ! ऐसे लोगों के लिए आज हम यह पोस्ट लेकर आयें हैं ! इसमें बिजनेस स्टार्ट कैसे करें तथा बिजनेस के लिए लोन कैसे लें आदि के बारे में बताया गया है ! इसलिए जिन्हें कम से कम ब्याज दर पर लोन चाहिए वह इस पोस्ट की मदद ले सकते हैं ! Business Loan Kaise Milega 

नया बिजनेस कब से स्टार्ट करना चाहिए ?

बहुत से लोगों के यह सवाल रहते हैं कि बिजनेस की शुरुआत कब से करनी चाहिए ! तो आपको बता दें कि बिजनेस स्टार्ट करने की कोई समय-सीमा नहीं होती है ! इसे आप किसी भी उम्र से स्टार्ट कर सकते हैं ! यंहा तक कि आप एक साथ अन्य बिजनेस भी चला सकते हैं ! इसके लिए समय तथा पैसा होना चाहिए ! 

आजकल लोग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए इधर उधर की कम्पनियों से बिजनेस लोन लेने के चक्कर में पड़ जाते हैं! जबकि उनके नियम एवं शर्ते बिल्कुल अलग होते हैं! जिससे लोगों ब्याज चुकाने में काफी नुकसान उठाना पड़ता है ! इसलिए सरकार बिजनेस लोन सुविधा चला रही है ! जिसे प्रधानमन्त्री मुद्रा लोन योजना कहते हैं ! इसमें लोन को निम्न केटेगरी में बांटा गया है ! जिसके बारे में नीचे पोस्ट में विधिवत तरीके से बताया गया है ! 

यह भी पढ़ें :  PM MUDRA Yojana से बिजनेस करना हुआ आसान चुटकियों में लोन अप्लाई

बिजनेस लोन लेने के लिए पात्रता 

पीएम बिजनेस लोन में कुछ पात्रताएं निर्धिरित की गयी हैं ! जो कैंडिडेट इन पात्रताओं को पूरा करता होगा ! वह इस योजना के पात्र माना जायेगा , पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ! 
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए ! 
  • जिस बिजनेस के लिए लोन ले रहा है उसका संछिप्त विवरण होना आनिवार्य है ! 
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए ! 

बिजनेस लोन के लिए दस्तावेज 

आवश्यक दस्तावेज :यदिआप पीएम मुद्रा योजना के तहत बिजनेस लोन लेना चाहते हैं ! तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए , जिनके आधार पर कोई बैंक लोन जारी करती है ! उन दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है –

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक डिटेल्स 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

यह भी पढ़ें : Jan-Dhan Yojana में खाता कैसे खोलें, इस खाते में जुड़ें हैं ढेरों लाभ

PM Mudra Loan Yojana

योजना का नाम पीएम मुद्रा लोन योजना
जारीकर्ता भारत सरकार
उद्देश्य बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लोन जारी करना
लाभार्थी  गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु / लघु ऊद्दमी वाले लोग
आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट click here

प्रधानमन्त्री मुद्रा लोन योजना को लोन तीन श्रेणी में दिया जाता है जोकि इस प्रकार है !

शिशु लोन ( Shishu Loan ) :- यह लोन सभी ले सकते हैं इसमें मात्र 50 हजार तक लोन दिया जाता है !
किशोर लोन (Kishore Loan ):- इसमें सभी उद्द्मीकर्ता 50 हजार से अधिक तथा 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं !
तरुण लोन (Tarun Loan ) :- इसमें 5 लाख से अधिक तथा 10 लाख से कम का लोन ले सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें :  PM Mudra Loan Yojana : सरकार ने लांच किया लोन अप्लाई करने का ऑनलाइन पोर्टल

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन कैसे लें 

सरकार लोगों को बिजनेस स्टार्ट करने का सबसे अच्छा मौका दे रही है ! लोन देने के लिए प्रधानमन्त्री मुद्रा लोन योजना चला रही है ! इसमें सभी छोटे से बड़े कारोबारी लोन ले सकते हैं !और एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं या अपने बिजनेस को और आगे बढ़ा सकते हैं ! तो अब आप लोगों को लोन अप्लाई करने के बारे में बताने वाले हैं ! 

  •  सबसे पहले आपको MUDRA योजना की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.mudra.org.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • click करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा , जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Business Loan Kaise Milega
Business Loan Kaise Milega
  • अब होमपेज को नीचे की तरफ स्क्राल करना है ! स्क्राल करने पर शिशु ,किशोर , तरुण के तीन सेक्शन दिखेंगे ! 
  • जिसमें यह दिया गया होगा कि आप किस प्रकार के लोन में कितने रुपये तक का लोन ले सकते हैं ! 
  • अब आपको अपने अनुसार सेलेक्ट करके उसी सेक्शन पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करने पर नयी स्क्रीन खुल जाएगी ! जिसमें आपको एप्लीकेशन फॉर्म के आगे Download का बटन दिखेगा ! 
  • जिस पर क्लिक करना है ! अब नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म दिया होगा ! डायरेक्ट एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक नीचे दिये हैं ! 
  • आपको एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करा लेना है ! 
  • अब फॉर्म में पूछी गए समस्त डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना है ! जिसके बाद फॉर्म में दस्तावेज अटैच करना है !
  • इसके बाद नजदीक के बैंक या किसी लोन वाली संस्था में जाकर फॉर्म को जमा कर देना है ! 
  • सम्बंधित कर्मचारी सत्यापन कर आपका बिजनेस लोन जारी कर देंगे ! 
  • इस प्रकार से आप Business Loan Kaise Milega  का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !

शिशु लोन आवेदन फॉर्म – click here

किशोर लोन आवेदन फॉर्म – click here 

तरुण लोन आवेदन फॉर्म – click here

यह भी पढ़ें : business ideas with low investment कम लागत अच्छी कमाई होगी

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Business Loan Kaise Milega के बारे में बताय गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index