business ideas with low investment कम लागत अच्छी कमाई होगी

business ideas in hindi : क्या आप अपना खुद का व्यवसाय करने के बारे में सोच रहें है ? और अपने लिए कम लगत में अच्छी कमाई करने वाले business ideas with low investment के बारे जानना कहते है ! तो आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगें कि Top 10 business ideas with low investment कौन – कौन से है ! जिससे आप व्यवसाय करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर पायेंगें ! या फिर आप यह जानना चाहते है ! कि business kaise shuru karen . तो मै आपको बता दूँ कि व्यवसाय के बारे में ज्यादा सोचने कि जरुरत नही है ! हर व्यवसाय को शुरू करने में रिस्क रहता है ! लेकिन इसमें अगर आपका टैलेंट है तो आप जरुर सफल होंगें ! तो आज के इस लेख हम आज कुछ Successfull business idea के बारे में बताने वाला हूँ !-

business ideas ( Small Business Ideas 2022 )

  • जूस पॉइंट 

जैसा की आप लोग जानते है कि लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर अब बहुत ही जन्ग्रुक हो चले है ! इसलिए जैसे – जैसे नई बीमारियाँ ,बढ़ रही है ! लोगो का खिचाव सॉफ्ट ड्रिंक कि ओर बढ़ता जा रहा है ! इसलिए आप इसे व्यवसाय business ideas with low investment के रूप में देख सकते है ! और इसका बिजनेस कर सकते है !

  • ब्रेक फ़ास्ट जॉइंट 

जैसा की आप लोग जानते है कि हमारे जीवन की 3 मूल भूत आवश्यकतायें है ! जिनमें  से एक है खान पान ! इसलिए हम एक छोटे पैमाने पर Small Business Ideas 2022 के रूप में ब्रेक फ़ास्ट जॉइंट का एक अच्छा व्यापार कर सकते है ! जैसा की हम यह भी जानते है ! कि बिजनेस से जब तक अच्छा खाना लोगो की थाल में दिया जायेगा ! तब तक आपके यहाँ ग्राहकों की कोई कमी नही होगी !

  •  ब्लागिंग   Blogging

अगर आप थोडा बहुत पढ़ें लिखें है ! और ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है ! तो आप Bloging या फिर Vloging करके पैसे कमा सकते है ! यहाँ पर सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसमें कोई टॉपिक नही खोजना आपका जिस विषय पर मन करें उस विषय पर विडियो बना सकते है ! या फिर Blog लिख सकते है ! इसमें कोई भी अनुभव की जरुरत नही होती है ! इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को कंटेंट प्रोवाइड कराकर अपने Viewer को बढ़ाना है ! 

  • डांस सेण्टर Dance Center 

अगर आप एक अच्छे डांसर या फिर कोरियोग्राफर है तो आप  एक किराये पर जगह लेकर अच्छी लोकेशन में अपना खुद का डांस सेण्टर खोल सकते है और बच्चो को डांस सिखाकर  अच्छी कमाई कर सकते है ! बच्चो की संख्या अधिक होने पर आप डांस टीचर भी रख सकते है !

  • योगा शिक्षक 

जैसा की आप लोग जानते है कि आज के समय में नई-नई बीमारियाँ आ रही है ! जिससे बचने के लिए लोग सुबह उठकर व्यायाम , योग आदि क्रिया कलाप करते रहते है ! तो ऐसे में अगर आपको योगा के बारे में अच्छी जानकारी है ! और आप एक business ideas with low investment की तलाश में है! तो आपको योगा शिक्षक के रूप में काम करना चाहिए ! जिसमें आप लोगो को योग के बारे में बता सकेंगें !

  • कोचिंग क्लासेज

जैसा की आप जानते है शिक्षा आज के समय में बहुत ही जरुरी हथियार है ! बिना शिक्षा के कुछ भी संभव नही है ! हर साल देश के लाखो बच्चे कोचिंग संस्थानों में अपना नाम लिखवाते है ! तो ऐसे में अगर आपके पास एक अच्छा नॉलेज है ! तो आज एक कोचिंग संस्थान खो सकते है ! और बच्चो को पढ़ाने का काम कर सकते है ! 

  •  प्रिंटिंग बिजनेस Printing Business

अगर आप खुद का बिजनेस खोलना चाहते है ! तो फिर आपके लिए प्रिंटिंग बिजनेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है ! जैसे की आप लोग जानते है ! आज के समय प्रिंटिंग की बहुत ही डिमांड है ! जैसे  Mug ,T -Shirt  , Flex प्रिंटिंग आदि की बहुत ही डिमांड है !  तो ऐसे में business ideas with low investment के रूप में यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है !

  • टी  स्टाल 

जैसा की आप लोग जानते है कि चाय आज के समय में बहुत पॉपुलर पेय पदार्थ हो चुका है ! आज के समय में सही लोग चाय पीते है ! पीते ऐसे में आप किसी भी चौराहे ,ऑफिस या फिर कॉलेज के आसपास आप चाय का स्टॉल लगा सकते है ! और वहां पर चाय बेचने का काम कर सकते है !

  • कुकरी क्लासेज  Cookery Classes

अगर आप एक प्रोफेशनल कुक है ! आपको सभी प्रकार का खाना बनाने की जानकारी है ! लेकिन आपके पास इतना पैसा नही है कि आप कोई रेस्टोरेंट खोल सके तो फिर आप Youtube पर लोगो को खाना बनाना सिखा सकते है ! और अपना व्यवसाय  कर  सकते है  ! यह व्यवसाय ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चल रहा है ! आप किसी भी तरीके से यह काम कर सकते है !

यह भी पढ़ेंMudra Loan Online Apply कैसे करें पायें 10 लाख का लोन

Leave a Comment

Index