Mudra Loan Online Apply कैसे करें पायें 10 लाख का लोन

बेरोजगारी  की  मार से परेशान  युवाओं  को सरकार  स्वरोजगार अपनाने की बात कर रही है ! और  इसके लिए  सरकार ने कई  सारी लोन  योजना की शुरुआत की है ! इन सभी योजनाओं में से एक है ! प्रधान  मन्त्री मुद्रा लोन योजना (PMMY)  इस योजना  के अंतर्गत  लोग लोन लेकर ! अपना खुद का  कोई  ना कोई व्यापार ,बिज़नस  कर सकते है ! इस लोन का  प्रयोग लोग व्यापार ,व्यवसाय के अलावां भी कर सकते है !  प्रधान  मंत्री  मुद्रा  लोन योजना 2022  के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति  50 हजार से 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकता है ! और इसके साथ साथ अपना जीवन उज्जवल बना सकता है ! Mudra Loan Online Apply

बता दिया जाये की  प्रधान मंत्री  किसान  सम्मान निधि योजना  के अंतर्गत ! कोई भी पुरुष अथवा  महिला जिसकी  उम्र 18  वर्ष  से अधिक है ! वे सभी  इस  योजना  के अंतर्गत लोन लेने के पात्र है ! लेकिन यहाँ पर ध्यान देने  वाली बात यह भी है ! अगर आपने  किसी बैंक  का लोन पहले से लिया हुआ है ! और  आप अभी  तक उसका  लोन चुका रहें है ! तो आपको लोन  नही मिलता है !आज के इस  पोस्ट के माध्यम से  हम  आपको  प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना PMMY के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! की आप इस योजना में कैसे अप्लाई कर पाते है ! और इसके साथ साथ इसके लिए आपको क्या प्रोसेस करना होता है ! तथा क्या क्या दस्तावेज लगते है ! इन सब के  बारे में हम विस्तार से चर्चा करने वाले है ! बस आप अंत तक  हमारे साथ बने रहें !

Key HighLights Of PMMY Yojana

Artical Pm Mudra Loan Yojana
Type Of Yojana Sarkari Yojana
Inaugurated Pm Narendra Modi
Beneficiary Eligible Indians
Amount 50k To 10 Lakh
Mode Online /offline
Official Website Click Here

प्रधान मन्त्री मुद्रा लोन योजना के उद्देश्य Aim Of Mudra Loan Yojana

इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार के कई सारे उद्देश्य है ! आएये हम इन सभी उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा करते है !-

  • इस योजना के अंतर्गत लोग अपना खुद का व्यवसाय खोल कर आत्मनिर्भर बन सकते  है !
  • लोन योजना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक स्तर को बढ़ावा देना होता है !
  • गाँव में मौजूद बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है !
  • इसके अंतर्गत लोग लोन लेकर रोजगार करते है !
  • प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अगर कोई भी व्यक्ति (महिला /पुरुष ) !50 हजर से लेकर 10 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है !
  • छोटे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गयी है !

यह भी पढ़ेAadhaar Card New Rule | Aadhar Card authentication check online 2022

मुद्रा लोन योजना की योग्यता (Eligibility for Mudra Loan Yojana)

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन ! लेने के लिए आपके पास जो भी योग्यता होनी चाहिए ! वो सब नीचे बताई जा रही है !आप इन्हें पढ़कर इसके बारे में जान सकते है !-

  • सभी व्यक्ति भारत के नागरिक होने चाहिए !
  • और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
  • इसके अतिरिक्त आपके पास स्वरोजगार के लिए एक संतोष पूर्ण योजना होनी चाहिए !

यह भी पढ़े –Pm Kisan Nidhi अब नही लौटाया पैसा तो होगी कार्यवाही ,ऐसे लौटाए पैसे

मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लगने वाले दस्तावेज Documents For     Mudra Loan Yojana –

अगर आप हमारे द्वारा बताए गई सभी जानकारी को आपने सही से पढ़ा है ! और आप भी इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तो   !  इसके लिए  आपको जो भी जरुरी  दस्तावेज लगाने होते है ! वो सब आपको  नीचे बताये जा  रहें है ! आप इन  दस्तावेज  की मदत  से आसानी  से अप्लाई कर सकते है !- Mudra Loan Online Apply

1 . पहचान के प्रमाण के लिए ( किसी एक दस्तावेज की फोटोकॉपी )

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस !
  • मतदाता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट

2 . पते के प्रमाण के लिए  Mudra Loan Online Apply

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • इनमें से कोई एक बिल ( बिजली का बिल ,फ़ोन बिल ,गैस बिल ,पोस्ट पेड बिल ,प्रॉपर्टी टैक्स ) !
  • मतदाता पहचान पत्र
  • अधिकारियों द्वारा सत्यापित बैंक पासबुक या फिर नया बैंक अकाउंट स्टेटमेंट !
  • स्थानीय सरकारी निकाय (नगर पालिका ,ग्राम पंचायत ) !जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र या फिर पत्र !

3 . बिज़नस का प्रूफ  (Proof Of Business)

  • प्रमाण पत्र , लाइसेंस  , रजिस्ट्रेशन , एड्रेस व स्वामित्वा की पूर्ति करने वाले कोई भी अन्य दस्तावेज !

4 . मुद्रा लोन योजना  से सम्बंधित अन्य दस्तावेज 

  • व्यापार ,मालिको ,पार्टनर आदि की फोटो !
  • अगर आप SC,ST ,OBC आदि का प्रमाण पत्र
  • पिछले 2 वर्षो की बैलेंस सीट !
  • इनकम टैक्स /सेल्स रिटर्न !
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • 1 वर्ष या लोन अवधि के लिए अनुमानित बैलेंस सीट !

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना में अप्लाई कैसे करें ? How To Apply For      Pm Mudra Loan Yojana (PMMY )

मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वो सब नीचे बताये जा रहें है ! बस आप इन स्टेप्स  की मदत से अपना एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई कर सकते है ! –  Mudra Loan Online Apply

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले प्रधान मंत्री ! किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें    https://www.mudra.org.in/  !-

Mudra Loan Online Apply

  •  Home Page पर आपको स्क्रोल करके नीचे की ओर आना होता है !
  • यहाँ पर आपको  उद्यमी मित्रा का एक लिंक दिखाई देता है ! आपको इस लिंक पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज होता है !  जो की कुछ इस तरह शो होता है !

Mudra Loan Online Apply

  • इसमें नीचे की ओर आने पर आपको Mudra Loan Yojana का आप्शन शो होता है ! और बगल में  Apply Now  का आप्शन शो होता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जो की कुछ इस तरह से शो होता है !
  • इसमें आपको अपना नाम ,ई मेल और मोबाइल नंबर ! आदि के साथ Generate Otp के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है ! otp वेरीफाई होने होते के बाद आपके सामने new स्क्रीन ओपन होती है !
  • इसमें आपकी कई जानकारी पूछी जाती है ! जिसमें से आपको सभी जानकारी को सही से फिल करना होता है !
  • इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज जो हमारे द्वारा ऊपर बताये गए है ! उनमें से आपको आवश्यकता के हिसाब से अपलोड करना होता है !
  • इसके बाद आपको आगे भी कई सारी जानकारी को सही फिल करना होता है !
  • इसके बाद आपको  Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आप इस योजना के अंतर्गत अप्लाई कर पाते है !

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Index