Jan-Dhan Yojana में खाता कैसे खोलें, इस खाते में जुड़ें हैं ढेरों लाभ

Jan Dhan Khata Kaise Khole 2023 : भारत सरकार गरीब लोगों के लिए नयी नयी योजनायें लागू किया करती हैं ! इन्ही में से एक जन धन योजना है ! यह योजना उन गरीबों के लिए है जिनके अभी तक किसी भी बैंक में खाता नहीं खुलें हैं ! वह सभी इस योजना के तहत खाता खोल सकते हैं ! यह खाता जीरो बैलेंस से खोला जाता है !

जैसा की हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में बहुत से ऐसी योजनायें है जिनका लाभ बैंक अकाउंट होने पर ही मिलता है ! इसलिए सरकार ने जन धन योजना के तहत खाता खोलवा रही है !  इस खाते को जन धन खाता भी कहते हैं ! इस खाते की सबसे खाश बात यह है कि इसमें आप मिनिमम बैलेंस भी रख सकते हैं ! मिनिमम बैलेंस होने पर भी इस खाते से कोई चार्ज नहीं कटता है ! 

यह भी पढ़ें : जन धन योजना (PMJDY) खाता धारकों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी

जन-धन खाता आप अपने नजदीक के बैंक जाकर खोलवा सकते हैं या फिर बैंकों के बैंक मित्र से भी खाता खोलवा सकते हैं !  जन धन योजना वित्तीय समावेशन वाली योजना हैं ! अब तक 48 करोड़ से ज्यादा लोग जन धन खाता का लाभ ले रहे हैं ! अगर आपको भी जन धन खाता खोलवाना है ! तो आप पोस्ट की मदद लेकर आसानी से जन धन खाता खोलवा सकते हैं ! पोस्ट में खाता खोलने का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

जन धन योजना की विशेषताएं एवं लाभ 

Jan Dhan Yojana का लाभ सभी लोग ले सकते हैं , इस  खाते को सभी लोग आसानी से खोलवा सकते हैं ! इसकी कुछ खाश विशेषताएं हैं , जिनके बारे में अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में बताने वाले हैं ! 

  • जन धन योजना में जीरो बैलेंस से खाता खोला जाता है , जिसे जन धन जीरो बैलेंस अकाउंट कहते हैं !
  • इसमें आप मिनिमम बैलेंस यानि जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं ! 
  • तथा जमा राशि पर उचित ब्याज दर भी मिलती है ! 
  • जीरो बैलेंस अकाउंट होने पर भी एक लाख का बीमा कवर शामिल है ! 
  • पूरी देश में इस खाते से राशी का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं !
  • अगर आपका अकाउंट 6 महीने पुराना है तो इस अकाउंट से ओवरड्राफ्ट/ लोन भी ले सकते हैं ! वंही महिला के अकाउंट पर 5000/- रुपये तथा पुरुषों के अकाउंट पर 10,000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध है ! 
  • रुपये डेबिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है ! अब आपको बैंकों में लाइन लगने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी ! 
  • अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं ! तो आप बैंक से मिलकर बैंक मित्र द्वारा खाता खोलवा सकते हैं!  

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या हैं, जन धन खाता कैसे खोलें

Jan Dhan खाता खोलने के लिए दस्तावेज 

सरकार ने जन धन खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किए हैं ! जिनके आधार पर आपका जन धन खाता खोलवाया जाता है  ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार् से है !

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • अगर आधार उपलब्ध नहीं है तो पैन कार्ड / राशन कार्ड / मनरेगा कार्ड / पासपोर्ट आईडी / वोटर आईडी आदि 
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 

PM Jan Dhan Yojana में लोन कैसे लें 

प्रधनामंत्री जन धन योजना में जीरो बैलेंस अकाउंट होने के साथ साथ लोन यानि ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी शामिल है ! इस योजना में खाताधारकों को लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है ! तो अब हम आप लोगों को बतायेंगे की लोन लेने की शर्तें क्या हैं और लोन किस प्रकार से मिलेगा ! 

लोन लेने के लिए आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए, तभी लोन जारी किया जायेगा ! महिला खाता धारक को मात्र 5000/- रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है ! जबकि पुरुष खाता धारक को 10000/- रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध है ! लोन लेने के लिए बैंक जाना होगा जिसमें आपको आधार कार्ड ले जाना आवश्यक होगा ! 

यह भी पढ़ें : PM Jan Dhan Yojana 2023: खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी लोन सुविधा उपलब्ध

PM Jan Dhan Yojana Overview

आर्टिकल का नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
जारीवर्ष अगस्त 2014
उद्देश्य सभी के पास बैंक अकाउंट होना
लाभार्थी भारत के सभी नागरिक
हेल्पलाइन नम्बर 1800110001, 18001801111
ऑफिसियल वेबसाइट click here

PM Jan Dhan Yojana के लिए पात्रता 

प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट खोलवाने के लिए सरकार ने कुछ आवश्यक पात्रताएं निर्धारित की हैं ! तभी आप इसमें जन धन खाता खोल सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से हैं ! 

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए !
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए !
  • अगर कोई नागरिक 10 वर्ष से कम उम्र का है तो उसे अभिवावक के साथ खाता खोलना होगा ! 
  • आवेदक के पास ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज होने चाहिए !

यह भी पढ़ें : PM Jan Dhan Yojana में नए बदलाव से मिलने वाले लाभ ,जाने पूरा प्रोसेस

Jan Dhan Khata Kaise Khole ( ऑनलाइन अप्लाई )

प्रधानमन्त्री जन धन योजना में सभी को खाता खोलवाना चाहिए ! यह सभी अच्छी वित्ती

य समावेशन वाली योजना है ! और आप इसमें जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं ! अब हम आप लोगों जन धन योजना के खाता खोलने के बारे में बताने वाले हैं !

  • सबसे पहले आपको जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट  pmjdy-gov-in  पर जाना होगा ! 
  • अब होमपेज ओपन हो जायेगा जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
Jan Dhan Khata Kaise Khole
Jan Dhan Khata Kaise Khole
  • होमपेज को नीचे की तरफ स्क्राल करना है , जिसमें ई-दस्तावेज में आपको खाता खोलने का फॉर्म – हिंदी/English का आप्शन दिखेगा ! 
  • अब आपको जिस भाषा में फॉर्म चाहिए उस पर क्लिक कर देना है ! ( फॉर्म का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ! )
  • क्लिक करने पर स्क्रीन  पर फॉर्म ओपन हो जायेगा ! 
  • फॉर्म में दाहिनी तरफ डाउनलोड का बटन दिया गया होगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर फॉर्म डाउनलोड होकर फ़ाइल् में सेव हो जायेगा ! अब आपको इस फॉर्म को प्रिंट करा लेना है ! 
  • जिसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को ध्यान से भरना है ! और आवेदक को फोटो चास्पकर , हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान लगा देना है ! 
  • फॉर्म में दस्तावेज अटैच करके नजदीक के बैंक में जाकर सम्बंधित अधिकारी के पास फॉर्म जमा कर देना है ! जिसके बाद अधिकारी दस्तावेजों का सत्यापन कर जीरो बैलेंस जन धन अकाउंट ओपन कर देंगे ! 
  • इस प्रकार से आप Jan Dhan Khata Kaise Khole का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : UP JanSunwai Portal 2023 : इस पोर्टल पर दर्ज करें शिकायत, शिकायत पर तुरंत होगी कार्यवाई

Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगो को इस पोस्ट के माध्यम से Jan Dhan Khata Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! तथा जीरो बैलेंस अकाउंट से जुडी और भी जानकरियों के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश् है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index