Union Bank Of India Zero Balance Saving Account : दोस्तों अज हम आप लोगों को इस पोस्ट में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के बारे में बताने वाले हैं ! आजकल सभी लोग भविष्य के लिए पैसों की बचत करने की सोचते हैं ! इसके लिए वह किसी एक बैंक को सलेक्ट करते हैं !
लेकिन कभी कभी उन्हें सही बैंक न मिलने की वजह से उनका पैसा सिक्योर नहीं हो पाता है ! यानि बहुत सी ऐसी बैंक हैं जोकि अपने को घाटे में दिखाकर लोगों का पैसा लेकर गायब हो जाती है ! तथा कुछ बैंक ऐसी हैं जोकि जमा किये गए पैसों पर बहुत कम ब्याज देती हैं ! तो आज हम आप लोगों को एक ऐसे बैंक के बारे में बताने वाले हैं ! जोकि हमेशा के लिए सिक्योर होती हैं !
यह भी पढ़ें : PM Mudra Yojana मुद्रा योजना में मिलते है ढेरों लाभ ऐसे ऑनलाइन खोलें खाता
सबसे ज्यादा भरोसेमंद सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलवाना बहुत अच्छा माना जाता है ! union bank zero balance saving account सभी नागरिकों के पास होना एक अच्छी बात है ! यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को सबसे अच्छे ऑफर प्रोवाइड कराती है ! जोकि जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट पर बढ़िया ब्याज दर भी लगाती है !
Benefits of Zero Balance Saving Account || यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट से लाभ
यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को अच्छे से अच्छे बेनेफिट्स प्रोवाइड कराती है ! इसी में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के माध्यम से भी लोगों को अधिक से अधिक बेनेफिट्स दिए जाते है ! इसकी लाभ सूची कुछ इस प्रकार से है !
- यूनियन बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट को घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से खोल सकते हैं !
- जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलवाने में कोई चार्ज नहीं लगता है !
- इस खाते में आप मिनिमम / जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं !
- यूनियन बैंक में जॉइंट अकाउंट ( दो या दो से अधिक लोग ) खोल सकते हैं !
- जीरो बैलेंस होने के साथ में डेबिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है जोकि फ्री में दिया जाता है !
- डेबिट कार्ड से महीने में 5 ट्रांजेक्शन फ्री में कर सकते हैं !
- एक दिन में डेबिट कार्ड से 25000/- रुपये की राशि निकाल सकते हैं!
- डेबिट कार्ड के साथ चेकबुक भी उपलब्ध है ! जिसका चार्ज एक नार्मल सेविंग अकाउंट की तरह है !
- प्रति महीने ईमेल पर अकाउंट स्टेटमेंट भेजा जाता है ! जिसका कोई चार्ज नहीं लगता है!
- बैंक विजिट कर बैंक की तरफ से नेट बैंकिग सुविधा भी उपलब्ध है !
यह भी पढ़ें :Aadhar Card Update Kaise Kare : खुशखबरी ! अब 14 सितम्बर तक कर सकेंगे फ्री में आधार अपडेट
Eligibility for Union Bank Zero Balance Saving Account | यूनियन बैंक पात्रता सूची
जैसा की आप सभी जानते हैं कि बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए बैंक की तरफ से कुछ आवश्यक दस्तावेजों की डिमांड की जाती है ! यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है !
- भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति यूनियन बैंक में डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है !
- जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ कोई जॉइंट अकाउंट नहीं खोल सकते हैं !
- इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट घर बैठे ऑनलाइन तरीके से या बैंक जाकर भी कर सकते है !
- ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपके आधार पर मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए!
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर ओटीपी के लिए चालू होना चाहिए !
Documents for Union Bank Digital Saving Account | आवश्यक दस्तावेज
यूनियन बैंक की तरफ से कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गए है ! जिन कैंडिडेट्स के पास यह सभी आवश्यक दस्तावेज होंगे ! वह इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- पता के लिए प्रमाण पत्र
- आधार लिंक मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
- सिग्नेचर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
यह भी पढ़ें : Birth Certificate Kaise Banaye : मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आसान तरीका सीखें
यूनियन बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट | How to Open Zero Balance Account
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में यूनियन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में बताने वाले हैं ! यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आसानी से मोबाइल द्वारा जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन किया जा सकता है ! अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको union bank online account opening टाइप करना है ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.unionbankofindia.co.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने पर होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : Airtel Payment Bank Account Kaise Khole : जानें सभी बेनिफिट्स
- जिसमें आपको Saving Account के सेक्शन पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर कुछ pree require खुल कर आ जाएँगी ! जिन्हें पढ़कर close कर देना है !
- जिसके बाद नए पेज में scheme type खुलकर आ जाएँगी !
- इसमें आपको saving accounts पर क्लिक करके आधार नम्बर इंटर करना है ! इसके बाद नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है !
यह भी पढ़ें : EWS Certificate 2023 : फ्री में बनवाएं 10 % छूट वाला सर्टिफिकेट
- इसके बाद नीचे पूछी गयी सभी डिटेल्स नाम , जेंडर , पिता का नाम , माता का नाम , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी , पैन कार्ड नम्बर , राज्य , जिला आदि भरना है ! और continue पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है !
- अगला पेज permanent address पेज होगा ! जिसमें सभी डिटेल्स भरकर पेज को continue पर क्लिक कर देना है !
- अगले पेज में nominee details भरकर टर्म एंड कंडीशन पर टिक करके Continue पर क्लिक कर देना है !
- इस पेज में आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है ! जिसमें फोटो , सिग्नेचर , आधार कार्ड , एड्रेस फ्रूफ की फाइल अपलोड करनी है ! और save पर क्लिक कर नेक्स्ट पेज की तरफ बढ़ जाना है !
- अब स्क्रीन पर मेसेज शो करेगा कि Application saved successfully ! और साथ में रिफरेन्स नम्बर भी दिया होगा ! जिसके बाद स्क्रीन पर thank you का मेसेज आ जायेगा ! जिस फॉर्म को प्रिंट कर लेना है !
- इसके बाद फॉर्म तथा अपलोड दस्तावेजों के साथ बैंक विजिट करना होगा ! और आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा !
- इस प्रकार से आप Union Bank Of India Zero Balance Saving Account Online ओपन कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें :Sanchar Sathi Portal पर आधार से निकली फर्जी सिम को फटाफट करें ब्लाक
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में union bank account online opening के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!