Aadhar Center Kaise Khole : बहुत से लोग बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं ! तो आज हम आप लोगों को एक नये बिजनेस प्लान के बारे में बताने वाले हैं ! आप सभी आधार सेवा केंद्र खोल कर एक नया बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं ! और महीने में कम से कम 20 -30 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं!
इसे आप अपने शहर में भी खोल सकते हैं! अगर आप हाईस्कूल पास हैं तो Aadhar Center खोल सकते हैं! आधार सेंटर खोलने के लिए आपके पास Aadhar Operator Certificate होना आवश्यक है ! अभी तक आधार सेंटर खोलने के लिए ऑपरेटर सर्टिफिकेट बनवाना मुश्किल होता था ! परन्तु अब सरकार ने इसके लिए एक नया पोर्टल UIDAI Skill India Portal लांच किया है !
यह भी पढ़ें : Aadhar Seva Kendra Kaise Khole : आधार केंद्र आवेदन , योग्यता व लाभ
स्किल इंडिया पोर्टल पर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है ! इस पोर्टल पर आप Training , Testing और Certificate बिल्कुल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं! इसके लिए आपको कोई पैसा देने की जरुरत नहीं पड़ती है !
तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में Skill India Portal के माध्यम से Aadhar Operator Certificate के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए जो भी आधार सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं! वह आसानी से स्किल इंडिया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर आधार सेंटर खोल सकते हैं!
UIDAI Skill India Portal क्या है ?
जैसा की अप सभी जानते हैं कि आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ती है ! पहले इसे डायरेक्ट UIDAI की वेबसाइट से बनाया जाता था ! जिससे लोगों को रजिस्ट्रेशन करने में समस्याएं आती थी ! इसलिए आधार केंद्र की तरफ से नया पोर्टल लांच कर दिया गया है ! सबसे पहले इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर आपको फ्री में ट्रेनिंग मिलेगी ! जिसके बाद आपको फ्री में आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिल जाएगा ! Aadhar Center Kaise Khole
Aadhar Operator Certificate
योजना का नाम | आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट |
जारीकर्ता | UIDAI |
पोर्टल | स्किल इंडिया पोर्टल ( N.S.D.C ) |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | आधार सेवा केंद्र संचालक |
उद्देश्य | ट्रेनिंग , टेस्टिंग तथा सर्टिफिकेट एक पोर्टल पर उपलब्ध |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
यह भी पढ़ें : Aadhar Card Center जानें आधार सेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस
Aadhaar Operator Certificate से होने वाले लाभ
आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट से आपको निम्न लाभ मिलते हैं ! अगर आप NSDC Skill India Portal से आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट बनवाते हैं! तो आपको फुल ट्रेनिंग दी जायेगी ! यानि एनरोलमेंट से लेकर आधार कार्ड अपडेट तक का प्रोसेस ट्रेनिंग के दौरान सीखने को मिलेगा ! ट्रेनिंग कम्पलीट हो जाने के बाद प्रमाणीकरण के साथ Aadhar Operator Certificate मिल जाएगा ! जिससे भविष्य के लिए संभाल कर रखना होगा ! जिसके तहत आप आसानी से Aadhar Seva Kendra खोल सकते हैं!
Aadhar Operator Certificate Registration कैसे करें ?
आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास प्रमाणीकरण हेतु आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना बहुत आवश्यक है ! यह एक आधार सेंटर खोलने का लाइसेंस प्रदान करता है ! तो अब हम आप लोगों को आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बताने वाले हैं ! जिस पर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है, प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको स्किल इंडिया पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट admin.skillindiadigital.gov.in पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
यह भी पढ़ें : Aadhar Card Update Kaise Kare : खुशखबरी ! अब 14 सितम्बर तक कर सकेंगे फ्री में आधार अपडेट
- होमपेज में दाहिनी तरफ UIDAI Candidate Registration का बटन मिलेगा ! जिस पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें Registration तथा Login के दो बटन मिल जायेंगे !
- अब आपको Registration पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा !
- अब आपको सभी डिटेल्स भरकर डॉक्यूमेंट अपडेट कर देना है और पेज को Submit कर देना है !
- जिसके बाद वापस होमपेज पर आना है और Login पर क्लिक कर देना है !
- और username तथा password इंटर करके लॉग इन कर लेना है !
- लॉग इन करने के बाद सभी स्टेप्स को ध्यान से भरना है !
- और पेज को फाइनल सबमिट कर देना है !
- इस प्रकार से Aadhar Operator Certificate Kaise Banaye का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : मोबाइल से Aadhar Card अपडेट करें, अब 14 जून तक ही होंगे फ्री में अपडेट
आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Youtube Video को देख सकते हैं! और आसानी से यह सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं!
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Center Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !