Sahara India Refund Portal Kya Hai : सभी निवेशकों को वापस मिलेगा पैसा, तुरंत करें रजिस्टर

Sahara India Refund Portal Kya Hai : सहारा इंडिया कंपनी पैसे निवेश करने वाली गवर्नमेंट अप्रूव्ड कंपनी है ! जिसमें सभी लोगों पैसों की बचत तथा जमा राशि पर अधिक ब्याज पाने के लिए सहारा इंडिया कंपनी में इन्वेसट करते हैं ! यह कंपनी सरकार से जुडी होने की वजह से लोग इस अधिक भरोसा करते हैं ! CRCS

जब यह कंम्पनी जब मार्किट में आयी तो लोगों ने रूचि दिखाते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अधिक से अधिक पैसे निवेश किये ! काफी दिनों तक इस कंपनी में लोगों ने पैसा जमा किया ! फिर कुछ समय बाद यह कंपनी कुछ विशेष कारण से बंद हो गयी ! जिसमें लोगों का जमा पैसा भी डूब गया ! पैसा डूबने से लोगों को बहुत परेशानी हुई ! 

यह भी पढ़ें : Top Govt Scheme 2023 : इन योजनाओं में निवेश करने पर मिलेगा दुगना लाभ

सहारा इंडिया में निवेशकों का पैसा वापस कराने के लिए केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने एक नया पोर्टल SAHARA REFUND PORTAL Launch लांच किया है ! जिन निवेशकों ने सहारा इंडिया पोर्टल में पैसा निवेश किये थे ! वह इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! रजिस्ट्रेशन के 1 महीने के अन्दर आपका पैसा बैंक के माध्यम से आपको मिल जाएगा ! 

तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में बताने वाले हैं ! तथा सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से पैसा वापस करने के बारे में बात करने वाले हैं ! यदि आपका भी पैसा डूब गया है तो आप भी पोस्ट की मदद लेकर रजिस्ट्रेशन कर पैसा वापस पा सकते हैं ! 

Sahara Refund Portal Launched  2023

सहारा इंडिया कंपनी में निवेशकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है ! अब किसी भी निवेशक का पैसा नहीं फसेगा ! सभी का पैसा 1 महीने के अन्दर वापस मिल जायेगा ! इसके लिए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह जी ने 18 जुलाई को sahara refund portal लांच किया है ! जिसमें निवेशक को अपनी डिटेल्स रजिस्टर करनी होगी ! जिसके बाद 30 दिन के भीतर उनका पैसा रिफंड आ जाएगा ! लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोगों का पैसा वापस किया जाएगा ! 

यह भी पढ़ें : Shram Yogi Mandhan Yojana में मिलेंगे ₹ 3000 प्रति महीना, ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

Sahara Refund Portal Highlights

Article Name Sahara India Company
Portal Name Sahara Refund Portal
Department Cooperation Department
Launch Date 18 July 2023 , 11:00 AM
Beneficiary Sahara Company Investors
Helpline Number 18001036891 / 18001036893
Official Website click here

Sahara Refund Portal रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? 

कुछ समय पहले सहारा कंपनी बहुत चर्चा में थी ! चर्चा का विषय सहारा पोर्टल में लोगों का पैसा फसने से हैं ! अब सरकार इसमें फसा हुआ पैसा वापस करने की प्रक्रिया को शुरुआ कर दिया है ! पैसा वापस करने के लिए आपको Sahara Refund Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा ! जिसके बाद 45 दिन के अन्दर आपका पैसा वापस आ जाएगा ! 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाना होगा और होमपेज ओपन कर लेना है ! होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा ! 
Sahara India Refund Portal Kya Hai
Sahara India Refund Portal Kya Hai
  • होमपेज में आपको जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना है !
  • जिसके बाद कुछ इस तरह से पेज ओपन हो जाएगा ! 

यह भी पढ़ें : ITR Registration Kaise Kare 2023: Income Tax Account बिल्कुल फ्री में

refund portal sahara india
refund portal sahara india
  • इसमें आपको आधार नंबर के लास्ट चार अंक इंटर करना है ! 
  • और आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद ओटीपी वेरीफाई कर लेना है ! वेरीफाई हो जाने के बाद UIDAI की तरफ से कुछ दिशा निर्देश दिए होंगे ! 
  • जिन्हें पढ़कर I Agree बटन पर टिक करके अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है ! 
  • इसके बाद फिर से आधार नम्बर इंटर करके ओटीपी वेरीफाई कर लेना है ! 
  •  अब आधार रजिस्टर्ड डिटेल्स ओपन हो जायेगी ! जिसे पढ़कर अगले स्टेप की तरफ बढ़ जाना है ! 
  • इस पेज में क्लेम डिटेल्स ( Claim Details ) भरना है और उसे रिलेटेड डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देना है ! 
  • अब आपको generate forms भरकर नेक्स्ट पेज की तरफ बढ़ना है और Claim Request Form Upload कर देना है ! 
  • डॉक्यूमेंट अपडेट हो जाने के बाद Thank You का मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा ! 
  • जिस पेज में Claim Request Number लिखा होगा ! जिसे आपको भविष्य संदर्भ के लिए सुरक्षित नोट कर लेना है !  
  • इस प्रकार से आप Sahara India Refund Portal पर रजिस्टर कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : Flipkart Axis Bank Credit Card : सबसे अधिक कैशबैक ! ऐसे करें अप्लाई

निष्कर्ष – Sahara India Refund Portal Kya Hai

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Sahara India Refund Portal Kya Hai के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index