;PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi : प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ! इस योजना में देश के सभी छोटे एवं सीमान्त किसान लाभ ले सकते हैं ! किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार उन्हें प्रति वर्ष 6000/- रूपये की आर्थिक मदद करती है !
बहुत से किसान भाई के पिछली कॉमेंट्स में सवाल आ रहे थे कि पीएम किसान योजना की 14 वीं क़िस्त कब आयेगी ! इसलिए आज हम आप लोगों के लिए यह पोस्ट लेकर हैं ! तो आप सभी किसनों को बता दें कि भारत सरकार ने 14 वीं क़िस्त का ऐलान कर दिया है ! सभी किसानों के खाते में 28 जुलाई सुबह 11 बजे डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर दिया जायेगा !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 2023 : क्यों नहीं आ रही 14वीं क़िस्त ! जाने असली वजह
14 वीं किस्त का लाभ 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को दिया जाएगा ! अब PM-Kisan Yojana का लाभ सिर्फ उन्ही किसानों को दिया जाएगा ! जिनके आवेदन स्टेटस में लैंड सीडिंग, केवाईसी , बैंक आधार सीडिंग मे तीनों जगह पर Yes होना चाहिए ! यह तीनों काम करने वाले किसान ही 14 वीं क़िस्त का लाभ ले पायेंगे !
पीएम किसान योजना 14वीं किस्त डेट कन्फर्म
प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना में 14 वीं क़िस्त की घोषणा कर दी गह यी है ! यह घोषणा प्रधानमंत्री जी ने PM Event की वेबसाइट पर किया है ! 14 वीं क़िस्त 28 जुलाई , 11:00 PM पर किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जायेगी ! इसलिए सभी लाभार्थियों को पीएम किसान योजना केवाईसी प्रक्रिया को 28 जुलाई से पहले कम्पलीट कर लेना है ! जिससे क़िस्त आने में कोई रुकावट न आये !
मोबाइल से पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करें ?
किसान योजना में आप अपने मोबाइल से सभी किस्तों के बारे में जानकारी ले सकते हैं! जिसमें अभी तक कितनी किस्तें खाते में आयी हैं, कितनी किस्ते रुकी हुई हैं इन सब के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं! साथ साथ आवेदन स्टेटस में केवाईसी , लैंड सेडिंग , बैंक आधार सीडिंग आदि के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को पीएम किसान योजना स्टेटस चेक करने के बारे में बताने वाले हैं !
- सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में pm kisan yojana टाइप करना है और सर्च कर होमपेज ओपन कर लेना है ! होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
PM Kisan Yojana Mobile App – click here
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana खुशखबरी ! 14 वीं क़िस्त के साथ आयेंगी रुकी हुई सभी किस्तें , ऐसे करना होगा अपडेट
- होमपेज में आगे बढ़ने पर Farmer Corners मिलेंगे ! जिसमें आपको एक Beneficiary Status का सेक्शन मिलेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर नया अपज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा !
- इस पेज में किसान योजना आवेदन नम्बर इंटर करके Send OTP पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद ओटीपी इंटर करके Login बटन पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद नए पेज में डिटेल्स खुल कर आ जायेगी ! जिसमें आपकी पर्सनल डिटेल्स दी होगी !
- इसी पेज में ऊपर select instalment number पर क्लिक कर सभी किस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
- इस प्रकार से आप PM Kisan Yojana Status चेक कर सकते हैं !
- पीएम किसान योजना 14 वीं क़िस्त से जुडी और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस youtube video को देख सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : 14 वीं किस्त पाने के लिए यह चार काम करने बहुत जरुरी
निष्कर्ष – PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !