PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayega : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में पीएम किसान योजना 14 वीं क़िस्त के बारे में बात करने वाले हैं ! बहुत से लोगों के यह सवाल आ रहे हैं ! कि 14 वीं क़िस्त का पैसा कब तक आएगा ! 14 वीं क़िस्त के देरी होने के लिए किसान बेशब्री से इन्तजार कर रहे हैं !
तो अब आप लोगों को इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जायेंगे ! पीएम किसान योजना में छोटे तथा सीमान्त किसानों को प्रति वर्ष 6000/- रुपये उनके खाते में भेजे जाते थे ! अब तक उन्हें उनके खाते में 13 किस्तों का पैसा स्थानातरण किया जा चुका है ! 13 वीं क़िस्त 27 फरवरी 2023 को किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा चुकी है !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana खुशखबरी ! 14 वीं क़िस्त के साथ आयेंगी रुकी हुई सभी किस्तें , ऐसे करें अपडेट
किसान योजना में डीबीटी माध्यम का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है ! इसमें आने वाली किस्तों के बीच में अन्य कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ! क्योंकि इसमें भेजा जाने वाला पैसा किसानों के सीधे खाते में भेजा जाता है ! इस योजना में किसान का स्वयं खाता होना चाहिए जोकि किसी अन्य व्यक्ति से जॉइंट नहीं होना चाहिए !
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी ! यह केंद्र सरकार की 100 वित्तीय समावेशन वाली योजना है ! अब तक सभी राज्यों में इसका समान लाभ दिया जा रहा है ! किसान योजना में मिलने वाले पैसो से किसान कृषि के लिए बीज, खाद्य , सिचाईं , आदि आवश्यकताएं समय पर उपलब्ध कर सकते हैं ! जिससे उनकी कृषि उपज बढ़ेगी और कृषि उपज बढ़ने से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी आएगी !
PM Kisan Yojana Update 2023
14 वीं क़िस्त को लेकर सभी किसानों को बेशब्री से इन्तजार है ! हलाकिं 13 वीं किस्त के आने के 4 महीने पूरे हो जाने पर भी अभी तक 14 वीं क़िस्त किसानों के खाते में नहीं भेजी गयी ! जबकि इसे जुलाई के पहले सप्ताह में ही आ जाने का अनुमान लगाया जा रहा था ! इसके न आने का कारण सभी की केवाईसी प्रक्रिया कम्पलीट न होने से है !
पीएम किसान योजना 14 वीं क़िस्त के आने का अनुमान जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में बताया जा रहा है ! क़िस्त आने से पहले किसानों अपने आवेदन फॉर्म में केवाईसी , लैंड सीडिंग तथा बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग अवश्य करा लें ! इन तीनों की जगह पर YES होने पर ही किस्तों का लाभ मिलेगा ! जिनके आवेदन में यह प्रक्रिया कम्पलीट हैं उन्हें अपडेट कराने की जरुरत नहीं है !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 14 वीं किस्त कब आएगी , किस्तों का लाभ पाने के लिए तुरंत अपडेट करें स्टेटस
PM Kisan Yojana Highlights
Article Name | PM Kisan Yojana |
Department | Agriculture and Farmers Welfare Department |
Year | 2023 |
Beneficiary | Farmers |
Benefits | 6000/- Yearly |
14th Instalment Date | July 2023 |
e Kyc Link | click here |
Official Website | click here |
जाने क्या है केवाईसी प्रोसेस
बहुत से ऐसे किसान हैं जिनके खाते में अभी तक एक भी क़िस्त का पैसा नहीं आया है ! किस्तों के न आने का कारण पीएम किसान योजना स्टेटस के न अपडेट होने से है ! ऐसे किसानों को तुरंत अपने स्टेटस को अपडेट करा लेना चाहिए ! जिससे सभी किस्तों का लाभ समय समय पर मिलता रहे !
पीएम किसान योजना में केवाईसी प्रोसेस करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए ! मोबाइल नम्बर रजिस्टर होने से आप अपने मोबाइल से केवाईसी प्रक्रिया को कम्पलीट कर सकते हैं ! रजिस्टर्ड न होने से आपको केवाईसी के लिए जन सेवा केंद्र / CSC जाना होगा ! जिससे आपका पैसा तथा समय दोनों बर्बाद होगा ! ओटीपी आधारित केवाईसी प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : 14 वीं किस्त पाने के लिए यह चार काम करने बहुत जरुरी
- सबसे पहले किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा ! और होमपेज ओपन कर लेना होगा !
- होमपेज ओपन होते ही Farmer Corners दिखेंगे ! जिसमें आपको e-KYC सेक्शन पर क्लिक कर देना है !
- e-kyc पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको आधार नम्बर इंटर करना है ! और Search बटन पर क्लिक कर देना है !
- सर्च पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें मोबाइल नम्बर करना है और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक कर देना है !
- और ओटीपी इंटर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी , जिसे इंटर कर वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई होते ही स्क्रीन पर मेसेज शो करेगा ! Your Aadhar KYC is successfully .
- इस प्रकार से आपकी आधार केवाईसी प्रक्रिया कम्पलीट हो जाएगी !
- और आपका स्टेटस अपडेट होकर NO की जगह Yes शो करने लगेगा !
यह भी पढ़ें : PM Kisan तुरंत चेक करें स्टेटस , यह गलती होने पर नहीं आयेगी 14 वीं किस्त
निष्कर्ष – PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayega
दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayegaके बारे में बताया है ! साथ साथ केवाईसी प्रोसेस के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !