एनपीएस स्कीम क्या है ? What Is NPS Scheme In Hindi

एनपीएस स्कीम क्या है ? What Is NPS 

NPS Scheme In Hindi : NPS को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के नाम से भी जाना जाता है ! जिसकी शुरुआत का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिको को उनकी वृधावस्था को सुगम बनाने के लिए किया गया है ! यह एक पेंशन योजना है ! जिसका संचालन पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण के द्वारा की जाती है ! NPS एक दीर्घ कालिक निवेश कि प्रक्रिया है ! जिसमें आप एक निर्धारित उम्र तक पैसे निवेश करते रहते है ! और फिर बाद में आपको निवेश किये हुए पैसे के आधार पर एक निर्धारित पेंशन दी जाती है !

बता दें कि NPS को वर्ष 2004 में सरकार कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था ! लेकिन बाद में 2009 में इसको सभी के लिए खोल दिया गया ! नेशनल पेंशन सिस्टम में कोई भी नागरिक काम के दौरान अकाउंट ओपन करवा कर अपनी बचत के हिसाब से इसमें पैसा निवेश कर सकता है ! और फिर रिटायर्मेंट के बाद अपने द्वारा निवेश किये गए पैसे के हिसाब से महीने का पेंशन प्राप्त कर सकता है !NPS Scheme In Hindi

NPS में कौन लोग निवेश कर सकते है ? Who Is Eligible For NPS ?

  • राज्य सरकार के कर्मचारी
  • केंद्र सरकार के कर्मचारी
  • प्राइवेट कर्मचारी
  • आम नागरिक

Eligibility For NPS Scheme In Hindi

  • इसमें आवेदन करने वाला भारत का नागरिक हों चाहिए !
  • आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए !
  • इसमें NRI लोग भी निवेश कर सकते है ! NRI के द्वारा किया गया

यह भी पढ़ेंsbi atm pin generation !! एसबीआई एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाये

  एनपीएस स्कीम के फायदे क्या है ? NPS Scheme  Benefits

  • इसमें अगर आप फाइनल withdrawal करते है तो फिर आपकी 60 % मनी टैक्स फ्री है !
  • NPS अकाउंट के कॉन्ट्रिब्यूशन की  लिमिट 14 % है !
  • सेक्शन 80CCE के तहत सब्‍सक्राइबर 50 हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं !
  • कर्मचारियों ,नियोक्ताओं के लिए कर लाभ !

यह भी पढ़ें –ATM Transaction Limit एटीएम से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते है ?

एनपीएस अकाउंट कैसे ओपन करें ? How To Open NPS Scheme In Hindi

  • NPS Account ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले Enps.nsdl.com/eNPS  इस वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपको वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से दिखाई देता है !

NPS Scheme In Hindi

  • यहाँ पर आपको National Pension System के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! क्लिक करने के बाद new page में आपको  रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद अगले पेज में आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाता है ! जिसमें आपके पास Register With के आप्शन में ३ आप्शन शो होते है !
  • Choose appropriate options
    1 . Register WithAadhaar Online/Offline e-KYC
    2 . Permanent Account Number (PAN)
    3 . Document with DigiLocker
  • जो भी दस्तावेज आपके पास हो उस आप्शन पर क्लिक करके ! फिर अगले आप्शन में उससे लगने वाले दस्तावेजो की  जानकारी सही से फिल करें !
  • आगे की  प्रक्रिया के क्लिक करें !
  • इसके बाद आपको अगले आप्शन में पोर्टफोलियो और फंड का चुनाव करना होता है !
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स ,फोटो ,सिग्नेचर आदि डिटेल्स फिल करनी होती है !
  • इसके बाद आपको पेमेंट करना होता है ! पेमेंट करने के बाद आपका परमानेंट अकाउंट नंबर Generate हो जाता है !और आपको पेमेंट Recipt भी मिल जाएगी !
  • Payment  करने के बाद ‘e-sign/print registration form’ पर जाना होता है !
  • इसमें आपको  पैन और नेटबैंकिंग के साथ रजिस्टर करना होता है !
  • और इस तरह से आपकी केवाईसी  (Know your customer) पूरी हो जाती है !

यह भी पढ़ेंPF Account UAN Number Check पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर कैसे चेक करें ?

Leave a Comment

Index