Gramin Awas Yojana List UP 2022 PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट

pradhan mantri awas yojana gramin,pradhanmantri aawas yojana new list,awaas yojana gramin,pradhanmantri awaas yojana gramin 2021-22,pradhan mantri awas yojana,pradhanmantri awaas yojana gramin,gramin awas yojana list,gramin awas yojana,pm gramin awas yojana,pradhan mantri awas yojana 2021-22,pm awas yojna new list,pradhanmantri aawas !

प्रधान मन्त्री आवास योजना की शुरुआत देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है ! योजना के उद्घाटन करते समय उन्होंने स्पीच में ! देश को संबोधित करते हुए कहा की यह योजना देश के गरीब लोगो के लिए है ! ऐसे  लोग जो कच्चे टूटे घरो में रहते है ! उन सभी को बुनियादी सुविधाओं से युक्त मकान दिया जायेगा ! आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ! लिस्ट देखने की प्रक्रिया के बारे में बात करने वाले है ! आप अंत तक हमारे साथ बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

PMAY Gramin List UP 

प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों की नई लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है ! और आप ऑनलाइन ही अपना नाम या फिर अपने परिवार ,गाँव के लोगो का नाम इस लिस्ट में  देख सकते है ! तो Pm Awas Yojana List में अपना नाम देखने के लिए आपको जो भी प्रोसेस फॉलो करने होते है ! वो सभी नीचे बताये जा रहें आप इन्स्तेप्स को पढ़कर लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते है !

Key High Lights Of Pm Awas Yojana

योजना पी एम आवास योजना
आर्टिकल आवास योजना लिस्ट
उद्देश्य सभी के लिए घर देना
लाभार्थी का चयन वर्ष 2011 में हुई जनगणना के आधार पर
राज्य उत्तर प्रदेश
योजना शुरू हुई 2015
अधिकारिक वेबसाइट Click Here
हेल्प लाइन Click Here

प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभ क्या है 

केंद्र सरकार अपने द्वारा चलाई जा रही प्रधान मंत्री ग्रामीण ! आवास योजना के तहत सभी गरीबो को मुफ्त में पक्का मकान देती है ! और इसके लिए सरकार गरीबों को सब्सिडी देती है !इस योजना के अंतर्गत गरीबो को दी जाने वाली राशि पहाड़ी इलाकों पर अलग और मैदानी इलाको में अलग तरह से दी जाती है ! योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्रो में मकान निर्माण के लिए 120000 (एक लाख बीस हजार रूपये) तथा ! पहाड़ी क्षेत्रो के लिए 130000 (एक लाख तीस हजार रूपये) की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है !

PMAY Gramin List UP 2022 | पी एम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश

UP Awas Yojana Gramin list चेक करने के लिए आपको ! ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !तो अगर आप भी अपना नाम इस सूची में देखना चाहते है ! तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होता है !

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !वेबसाइट जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें Click Here
  • इसके बाद आपको होमपेज पर Physical Progress Reports का आप्शन शो होता है ! इस आप्शन को सेलेक्ट करना होता है !
  • इसके बाद आवास लिस्ट में नाम चेक करने के लिए ! इसमें High level physical progress report विकल्प को सेलेक्ट करें !
  • अगले आप्शन में आपको राज्य ,जिला,ब्लाक ,ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होता है !
  • सबकुछ सेलेक्ट करने के बाद आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • जैसे ही आप अपना डिटेल्स फिल करते है ! इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट शो हो जाती है !
  • अब इस लिस्ट में आपको अपना नाम देखना होता है अगर लिस्ट लम्बी है तो आप लिस्ट में नाम search भी कर सकते है !
  • इस तरह से आप प्रधान मंत्री किसान आवास योजना में अपना नाम आसानी से देख सकते है !

प्रधान मंत्री आवास स्टेटस कैसे चेक करें 

आप इस लिस्ट में नाम चेक करने के साथ साथ इस लिस्ट में यह भी जान सकते है !  की आपके लिए सरकार ने अभी कितनी किस्ते दी है !और कितना पैसा आपके द्वारा निकाला जा चुका  है !

Gramin Awas Yojana List UP

इस तरह से आप अपने घर पर बैठे ही प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम देख सकते है ! अगर आपको इस लिस्ट में अपना नाम ना मिले ! तो आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने का दूसरा भी तरीका है ! आप उस तरीके से अपना नाम लिस्ट में देख सकते है ! तो चलिए आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के दुसरे तरीके के बारे में भी जानते है !

Pm Awas Yojana Gramin List UP में अपना नाम कैसे देखें ?

प्रधान मंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश की लिस्ट में आपको अपना नाम ! देखने के लिए जो स्टेप्स को फॉलो करने होते है !वो सभी नीचे आपको बताये जा रहें है ! इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते है !

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !वेबसाइट पर जाने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होता है ! Click Here
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है ! जो की कुछ इस तरह से होता है !

Gramin Awas Yojana List UP

  • homepage पर आपको dropdown corner में Stack Holder का आप्शन शो होता है !
  • आपको इस आप्शन पर अपना क्लिक करना है ! क्लिक करने के तुरंत बाद ही कई सारे आप्शन दिखाई देते है !
  • जिसमें आपको IMAY PMJAY Beneficiary के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है और यह कुछ इस तरह से दिखाई देता है !

Gramin Awas Yojana List UP

  • यहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जो की फॉर्म फिल करते समय मिलता है ! वही फिल करना होता है !
  • रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करने के बाद आपको  submit  के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अगर लिस्ट में आपका नाम है ! तो आपके सामने आपका नाम शो हो जाता है !
  • अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नही है ! तो आप Advance का आप्शन क्लिक कर सकते है !
  • यहं पर आपके सामने दो आप्शन शो हो जाते है ! जिसमें आप पहले में अपना नाम के साथ और ! दुसरे में अकाउंट नंबर के साथ search कर सकते है !
  • इस तरह से आप अपना नाम पी एम आवास योजना के अंतर्गत देख पाते है !

Awas App क्या है ?

केंद्र सरकार की ओर से आवास योजना की लेटेस्ट जानकारी और ! अपडेट पाने के लिए सरकार आवास एप्प नाम का एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है ! जिसमें सरकार आवास योजना से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराती है ! और एप्प के माध्यम से आप योजना में अप्लाई भी कर सकते है! और साथ में किसी भी निर्माणाधीन मकान की फोटो क्लिक करके अपलोड भी कर सकते है !

आवास एप्प को कैसे डाउनलोड करें –

आवास एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए जो स्टेप्स को फॉलो करना होता है !वो सभी नीचे बताये जा रहें है! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके एप्प को डाउनलोड कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Google Play Store  ओपन करना है !आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है Click Here
  • इसके बाद आपके सामने playstore ओपन होता है ! यहाँ पर आपको Awas App टाइप करके search करना है !
  • यहाँ आपके सामने स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन सबसे ऊपर आ जाता है !
  • इस एप्प को आपको install के आप्शन पर क्लिक करके इनस्टॉल कर लेना होता है !
  • इसके बाद आपको अपने एप्प कोई ओपन करके मोबाइल नंबर की मदत से लॉग इन कर लेना होता है !
  • इस तरह से आप awas yojana app को डाउनलोड कर पाते है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

Leave a Comment

Index