Ration Card मृतक व्यक्ति/लाभार्थी का नाम राशन कार्ड से कैसे हटायें ?

Ration Card : जैसा की आप लोग जानते होंगे की Ration Card से किसी व्यक्ति का नाम दो स्थितियों में ही हटता है पहला जब उस व्यक्ति की मृत्यु को गई हो या फिर उसकी शादी किसी दूसरी जगह हो जाये ! या फिर वह व्यक्ति परिवार से अलग हो जाये ! तो उसका नाम Ration Card से हटाना पड़ता है ! और नया नाम किसी राशन कार्ड में तब तक नही एड होता है !  जब तक उसका नाम पुराने राशन कार्ड से कैंसिल न किया जाये !

तो ऐसे में यदि आप भी अपने परिवार के किसी  भी सदस्य का नाम  इस लिस्ट से हटाना चाहते है ! या  फिर किसी नए व्यक्ति का नाम Ration Card में ऐड करना चाहते है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको राशन कार्ड में किसी व्यक्ति का नाम कैसे हटायें ? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! बस आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

राशन कार्ड से किसी व्यक्ति का नाम कैसे हटायें ?

आपको बता दिया जाये की खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग  ने जिस प्रकार नए Ration Card को बनवाने ! और नए सदस्यों का नाम लिस्ट में जोड़ने की व्यवस्था को शुरू किया गया है ! ठीक उसी प्रकार से राशन कार्ड से लोगो का नाम हटाने की भी व्यवस्था है !राशन कार्ड से  किसी भी व्यक्ति का  नाम हटाने  के लिए आपको  एक आवेदन  पत्र देना होता  है ! और उसके साथ कुछ  आवश्यक  दस्तावेज भी देना होता है ! इस तरह से आप किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटवा सकते है !

यह भी पढ़े –Voter Card Download कैसे करें जानें वोटर कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए प्रक्रिया 

  • Ration Card से किसी व्यक्ति का नाम हटवाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म की आवश्यकता होती है ! आप इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है  Click Here
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म सही से फिल करना होता है ! इसमें आपको उस member की डिटेल्स को फिल करना होता है जिसका नाम आप Ration Cardसे हटाना चाहते है !
  • इसमें आपको Ration Cardसे व्यक्ति का नाम हटाये जाने का कारण दर्ज करना होगा ! जैसे मृत्यु ,विवाह या फिर अन्य !
  • दस्तावेज में आपको उस व्यक्ति का प्रमाण पत्र भी लगाना होगा ! जैसे मृत्यु हुई है तो मृत्यु प्रमाण पत्र ,शादी हुई है ! तो विवाह प्रमाण पत्र !
  • अगर किसी दूसरे कारण से हटवाना है तो उसका पूरा विवरण लिखना होगा !
  • विवरण फिल करने के बाद आवेदन करने वाले का हस्ताक्षर  /अगूँठा  होना जरुरी है !
  • फॉर्म को पूरी तरह से फिल करने के बाद इसको आपको जिला खाद्य पूर्ति विभाग या फिर ब्लाक पर जमा करना होता है !
  • इसके बाद दस्तावेजो की जाँच होती है !अगर सबकुछ सही पाया जाता है !तो फिर राशन कार्ड से उस व्यक्ति का नाम कट जाता है !

Leave a Comment

Index