Bank Account mein Aadhar Card Link Kaise Kare : चीजों का डिजिटलीकरण होने से लगभग सभी सेवाएँ ऑनलाइन कर दी गयी हैं ! और ऑनलाइन हो जाने से लोगों का समय तथा पैसा दोनों सुरक्षित रहता है ! सभी लोग ऑनलाइन सुविधाओं को हो पसंद करने लगे हैं ! अगर किसी बैंक में अकाउंट भी खोलवाना है तो भी आप ऑनलाइन घर बैठे खोल सकते हैं !
वर्तमान समय में सभी सरकारी या प्राइवेट बैंक ऑनलाइन अकाउंट खोलवाने लगी है ! इसलिए अब आपको बैंक जाने की भी जरुरत नहीं पड़ती है ! तथा ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड तथा पैन कार्ड होना चाहिए ! कुछ समय पहले ओपन किये जाने वाले बैंक अकाउंट बिना आधार कार्ड के ओपन हो जाते थे !
पहले के ओपन किये गए बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक नहीं होता था ! अपने बैंक अकाउंट को निरंतर चालू करने के लिए बैंक अकाउंट में आधार नम्बर लिंक कराना जरूरी है ! अगर आपको आधार कार्ड के तहत फिंगर स्कैन कर पैसे निकलवाना है ! इसके लिए भी अकाउंट में आधार सीडिंग होना आवश्यक है !
यह भी पढ़ें : Bank Account Link With Aadhaar Card आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें
तो आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Bank Account aadhar link status check तथा Aadhar Card ko bank account se kaise link kare ke तथा अन्य जानकारियों के बारे में बताने वाला हूँ ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
How to link aadhar number in bank account
योजना का नाम | बैंक खाते में आधार लिंक |
पोर्टल | UIDAI |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | सभी खाता धारक |
उद्देश्य | सब्सिडी , योजनाओं का खाते में लाभ पहुचाना |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
चेक करें बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक है या नही |
आप सभी जानते हैं कि बैंक अकाउंट से ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिय बैंक खाते में आधार कार्ड का लिंक होना बहुत जरुरी है ! तभी आप इसका लाभ ले पायेंगे ! अब बैंक खाते में आधार नम्बर को ऑनलाइन माध्यम से लिंक कराया जा सकता है ! लिंक कराने से पहले चेक कर लेना चाहिए कि पहले से आधार कार्ड लिंक तो नहीं है ! aadhar link bank account status check करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- स्टेटस चेक करने के लिए पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा !
- इसमें आपको login पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा !
- इसमें आपको आधार कार्ड के 12 अंक इंटर करना है और नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर कर देना है !
- जिसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है !
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जायेगी ! जिसे इंटर कर Login पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर आधार सर्विसेस खुल जाएँगी !
- जिसमें Bank Seeding Status का सेक्शन दिया होगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही लिंक होने या न होने का स्टेटस शो करने लगेगा ! जैसा कि नीचे इमेज में पहले से लिंक आधार कार्ड स्टेटस दिखाया गया है !
- इस प्रकार से आप बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं ! और सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं !
How to Link Aadhar Card to Bank Account Online || बैंक खाते में आधार लिंक कैसे करें
दोस्तों अगर आपके खातें में आधार कार्ड लिंक नहीं है तो आप अपने बैंक अकाउंट का उपयोग नहीं कर पायेंगे ! इसलिए सभी बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए ! किसी भी योजना, पेंशन या स्कालरशिप का पैसा आधार लिंक बैंक अकाउंट में ही आता है! लगभग सभी डाक्यूमेंट्स को आधार कार्ड इसे जोड़ा जा रहा है ! जैसे – पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक , वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड लिंक , आदि ! बैंक अकाउंट में आधार लिंक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा !
- होमपेज में “My Account” में जाने पर “Update aadhaar with Bank account“ का आप्शन मिलेगा ! जिस पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही अगला पेज ओपन हो जाएगा !
- अगले पेज में आधार नम्बर इंटर कर देना है !
- और Send Request बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके बैंक अकाउंट लिंक मोबाइल नम्बर पर मेसेज आ जाएगा !
- इस प्रकार से two working days में आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा !
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में “Update aadhaar with Bank account” के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !