किसान कर्ज माफ़ी योजना, ऐसे चेक करे लाभ मिलने वाले किसानो के नाम

किसान कर्ज माफी योजना : 

Kisaan karj mafi yojana:  इस सरकार ने हम छोटे तथा सीमांत किसानो के लिए एक योजना बनाई है ! जो किसान कर्ज माफी नाम से है ! इसे ऋण  मोचन योजना के नाम से भी जाना जाता है !  इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के लोग ही ले सकते है! यह योजना  यू.पी. सरकार श्री आदित्य योगी नाथ जी के द्वारा चलाई गयी है !

ऋण मोचन योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को कर्ज से रहत दिलाना है !इसलिए सरकार ने राहत मिलने वाले किसानो की नयी लिस्ट जारी कर दी है !आप भी इस योजना के अंतर्गत आते हैं ,तो  सूची में जाकर अपना नाम चेक कर लें !

यह भी पढ़े :UP Kisan Karj Rahat List 2022 ऐसे देखें यूपी किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट

किसान कर्ज माफी योजना का उद्देश्य (Kisaan karj mafi yojana)

किसान कर्ज माफी का उद्देश्य छोटे तथा सीमांत किसानो को ऋण से मुक्ति दिलाना है ! जिससे वह अपने खेती को अच्छी से  उपजाऊ बनाकर नयी नयी किस्मो की  फसल उगा सके ! और इस योजना में केवल उत्तर प्रदेश के किसान लाभ ले सकते हैं !

किसान कर्ज माफी योजना में लाखों रुपये माफ 

यदि आप भी छोटे या सीमांत किसान है,आपके पास पांच एकड़ से ज्यादा जमीं नहीं है ! और आपने भी किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन ले रखा है ! तो आप का भी एक लाख तक का  लोन इस योजना के तहत माफ़ किया जायेगा !तो आज ही हमारी पोस्ट की सहायता से लिस्ट में अपना  नाम चेक करे !

इस योजना में किसानो  के लिए सरकार ने एक ऑफिसियल वेबसाइट बनाई है ! जिन किसान भाइयों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है !वो सभी लोग यू.पी. द्वारा विकसित NIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं !

यू.पी. किसान कर्ज माफी योजना से मिलने वाले लाभ 

ऋण माफी योजना से बहुत से लाभ मिलते है !जिन जिन किसानो ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण ले रखा है ! लेकिन ऋण को अदा नहीं कर पा रहे है ! कर्ज भरने में असमर्थ है, तो उन किसान भाइयों के लिए सरकार ने एक लाख तक का ऋण / लोन माफ़ कर रही है !

वह इस पूंजी (ऋण माफ़ी)को खेतों में निवेश कर देतें है !और  अच्छी से अच्छी फसल की पैदावार करते है ! साथ साथ उनको दोबारा ऋण मिलने में आसानी  होती है !

ऐसे चेक करें :UP Kisan Karj Rahat List 2022 ऐसे देखें यूपी किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट

ऐसे चेक करे अपना नाम : (Kisaan karj mafi yojana)

यदि आपने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है !और आप अपना नाम चेक करना चाहते है ! तो आपको  इस पोस्ट में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा ! 
  1. सबसे पहले आप UP KISAAN RAHAT की आधिकारिक वेबसाइट  rahat.up.nic.in पर जाना होगा !
  2. ऋण मोचन स्तिथि को देखने के लिए ऋण मोचन स्तिथि वाले आप्शन पर क्लिक करे !
  3. इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा !
  4. उस पेज में आप अपना अकाउंट नम्बर डालेंगे ! और जिला दर्ज करेंगे !
  5. फिर अगले बॉक्स में आपसे बैंक, किसान क्रेडिट कार्ड सम्बंधित डिटेल्स मांगेगा !
  6. यह डिटेल्स भरकर आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है !
  7. अब आपका जो नया पेज खुलकर आयेगा ! उसमे आपकी लोन क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकरी मिल जायेंगी !

किसान कर्ज माफी हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  • किसान का आधार कार्ड 
  • किसान का पहचान पत्र 
  • भूमि से सम्बंधित दस्तावेज
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 
  • आधार से लिंक मोबाइल नम्बर 
  • बैंक से सम्बंधित दस्तावेज 
  • और आवेदन करने वाले किसान का पासपोर्ट साइज़ फोटो  

किसान कर्ज माफ़ी योजना के लिए आवेदन 

जो किसान, किसान कर्ज माफी के लिए आवेदन करना चाहते है ! और उसका लाभ उठाना चाहते है !तो जल्दी से जल्दी आवेदन कर दें !आवेदन करने के लिए इस पोस्ट में दी गयी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ें !

  • आपको अपने क्षेत्र के  कृषि विभाग कार्यालय में जाना होगा !और वंहा से किसान ऋण मोचन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा!
  • आवेदन पत्र में ध्यान पूर्वक अपनी डिटेल्स भरनी होगी !
  • आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ स्वप्रमाणित करें !
  • उस आवेदन फॉर्म को आप उसी विभागी कार्यालय में जमा कर दें !और वंहा से एक रसीद प्राप्त कर लें ! और उसे सम्भाल कर रखे !

तो अब आप ऊपर दी जानकारी के जरिये अपना  किसान कर्ज माफी का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं !और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं !

KISAAN KARJ MAAFI LIST 2022-23

योजना का नाम यू.पी. किसान कर्ज माफी योजना
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के किसान भाई
उद्देश्य किसानो को कर्ज से राहत दिलाना
जारीकर्ता उत्तर प्रदेश सरकार
वर्ष 2022
वेबसाइट लिंक https://rahat.up.nic.in/

CONCLUSION :(Kisaan karj maafi yojana)

 आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया है ! कि किसान कर्ज माफी योजना क्या है ! इसके लाभ क्या क्या है !और अपना नाम कैसे चेक कर  पाएंगे !जोकि हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से बताया है !उम्मीद करता हूँ ,दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी !यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !  

 

Leave a Comment

Index