मोबाइल से CV कैसे बनाये ?

Table of Contents

घर बैठे मोबाइल से CV बनाये 

Mobile se cv kaise bnaye:   तो अब आप घर बैठे ही अपना बायोडाटा खुद से तैयार कर सकते है !आपको किसी भी सायबर कैफे जाने की जरुरत नहीं है ! मोबाइल से सीवी बनाना बहुत ही आसान काम है ! इस काम को आप चुटकियों में निपटा सकते हैं !  

क्या आप  रिज्यूमे को किसी जॉब  में अप्लाई करना चाहते हैं ! तो मै आपको एक सटीक जानकारी देना चाहूँगा ! कि यदि आपकी रिज्यूमे में थोड़ी से भी गलती हो गयी  या सटीक  जानकारी नहीं मिली, तो वह गलती आपके हाथ से सुनहर  मौका छीन लेगी ! तो अब  आप इस मौके को हाथों से जाने ना दें ! और जाने की mobile se cv kaise bnaye !

CV सभी प्राइवेट कंपनी या सरकारी कंपनी  में प्रयोग किया जाने वाला आवश्यक दस्तावेज  है ! इसके अन्दर का डाटा/ब्यौरा आपकी शैछिकता , कुशलता  तथा कार्य अनुभव के अनुसार बदलती रहती है ! इसलिए इसे समय समय पर अपडेट करना आवश्यक होता है 

RESUME/CV क्या होता है ?

रिज्यूमे को एक प्रकार से पहचान पत्र कह सकते हो !यह एक कागज होता है ! जिसमे आपके द्वारा दी गयी सारी  जानकारी की SHORT में लिखा जाता है ! जब आप किसी जॉब में apply करते है वंहा आपको इसकी जरुरत पड़ती है ! आप किसी कंपनी में इसको भेजते है तो INTERVIEWER इसी से आपको SHORTLIST करता है !

रिज्यूमे जरुरी क्यों है ?

किसी  भी सेक्टर में  काम करने के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना देता है , जैसे कि आपके सामने बैठा व्यक्ति आपकी सीवी से ही पहचान लेता है! कि आप कितने कार्यकुशल है ! आपकी योग्यता क्या  है ! आप कितना हार्ड वर्क कर सकते है ! इसीलिए आपका डाटा/ब्यौरा point to point सही  होना चाहिए ! यही आपका भविष्य निर्धारिता करती है !

रिज्यूमे में क्या क्या लिखना चाहिए ?

आपक रिज्यूमे आकर्षण तरीके का होना चाहिए ! जिससे की सामने वाला व्यक्ति आपकी CV देखते ही आपकी कुशलता की तरफ आकर्षित होने लगे ! यह रिज्यूमे की एक खाश आदत होनी चाहिए !

 NOTE # सीवी में आपको अपना डिटेल्स शार्ट में  लिखना चाहिए !

  • अपना नाम (YOUR NAME)
  • पिता का नाम (FATHER NAME)
  • वर्तमान पता (ADDRESSES)
  • मोबाइल नम्बर (MOBILE NO.)
  • ई-मेल आई डी (e -mail id )
  • भाषा (LANGUAGE )
  • एजुकेशनल डिटेल्स (EDUCATIONAL DETAILS)
  • स्किल्स डिटेल्स (SKIL DETAILS)
  • कार्य का अनुभव (WORK EXPERINCE) 
  • पसंददीदा रूचि (HOBBY)

यह भी जरुरी है :Skill India Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , पात्रता व लॉग इन

RESUME/CV बनाने का नया तरीका :

दोस्तों आज हम आपको रिज्यूमे बनाने का नया तरीका बतायेंगे ! कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से रिज्यूमे बना सकते हैं ! वह भी मात्र 5 मिनट में !

  1.    तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन का ब्राउजर ओपन कर लेंगे !
  2. उसमे canva .com टाइप करेंगे या फिर हमारे दिए गए लिंक www.canva.com पर क्लिक करेंगे !
  3. अब आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज कुछ इस तरह खुल जायेगा !
mobile se sv kaise bnaye
mobile se sv kaise bnaye
  1. अब आपको सर्च बॉक्स में cv टाइप करना है !
  2. और आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा !
resume kaise bnaye
resume kaise bnaye
  1. आपको create a blank cv पर क्लिक करना है !
  2. आपके अनुसार अपनी डिटेल्स भर देना है !
  3. और दाहिने तरफ डाउनलोड बटन पर क्लिक कर अपना पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं !
  4. पीडीऍफ़ को प्रिंट भी करा सकते हैं !
  5. अब  आपका रिज्यूमे /सीवी पूरी तरीके से तैयार हो चुका है !

यभी भी पढ़ें :सुकन्या समृद्धि योजना योग्यता,ब्याज दर एवं लाभ की पूरी जानकरी

CONCLUSION: (mobile se cv kaise bnaye)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया कि आप मोबाइल से अपना बायोडाटा / सीवी कैसे तैयार कर सकते है !बताने और समझने का तरीका बहुत ही सरल है !उम्मीद करता हूँ , कि ऊपर बताई गयी जानकारी आपको समझ आई होगी !यदि आपका कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

 
 
 
 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Table of Contents

Index