Paytm KYC Point Kaise Khole: Paytm KYC Agent Kaise Bane In Hindi

Paytm KYC Point Registration Kaise Kare : 

Paytm KYC Point Kaise Khole Paytm KYC Agent Kaise Bane In Hindi : दोस्तों अगर आप भी Paytm KYC Point खोलकर यानी की Paytm Agent बनकर पेटीएम के जरिये अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते हैं! तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काम की है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको  Paytm KYC Agent Kaise Bane यानी की Paytm KYC Point Kaise Khole के बारे में सभी जानकारी देंगे! जिससे की आप भी खुद से Online Paytm KYC Point Registration करके पैसे कमा सकेंगे! 

How To Become Paytm KYC Agent : अगर आप नहीं जानते हैं की Paytm Kyc Point Kaise Khole और Paytm KYC Agent Kaise Bane तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! जिससे की आप भी बड़ी ही आसानी से अपना खुद का Paytm KYC Point खोलकर पेटीएम केवाईसी सर्विसेज अपने कस्टमर्स को उपलब्ध कराके कमाई कर सकें!  

पेटीएम Money Transfer की सुविधा प्रदान करने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है! जिसे देश भर में लाखों यूजर्स यूज करते हैं! जो की इसकी सर्विसेज और सेवाओं का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर करते हैं! यह एक मल्टीयूज मोबाइल एप्लीकेशन है! जिसके कई काम हैं! इसके माध्यम से आप कई सारे काम जैसे की शॉपिंग, रेलवे टिकट, एयर टिकट बुकिंग, इत्यादि काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं! अगर आप भी अपना खुद का ऑनलाइन बिज़नेस करते हैं! जैसे की अगर आप अपना खुद का एक जन सेवा केंद्र अथवा सहज जन सेवा केंद्र चलाते हैं! तब भी यह बिज़नेस आपके काम के साथ ऐडजेस्टेबल होगा! 

यह भी पढ़ें : KYC  रजिस्ट्रेशन कैसे करेंजानें KYC करने का सही तरीका  ?

What Is Paytm KYC Point | Paytm KYC Point Kya Hai | 

अगर आप नहीं जानते की paytm kyc point kya hai तो हम आपको बता दें की यह एक प्रकार का केंद्र होता है! जो की लोगों को paytm kyc की सर्विस और पेटीएम से जुड़ी अन्य सर्विसेज उपलब्ध कराता है! KYC का full Form (Know Your Customer) होता है! जिससे बैंक इत्यादि को अपने कस्टमर्स की अपडेटेड जानकारी मिल सके! और वे बिना किसी असुविधा के बैंकिंग और ट्रांजेक्शन सम्बन्धी सर्विसेज का फायदा उठा सकें! 

शुरूआती दौर में पेटीएम नें अपने ग्राहकों को Self KYC करने का ऑप्शन उपलब्ध करा रखा था! जिससे की पेटीएम उपभोग्ता खुद से केवाईसी कर सकते थे! लेकिन बहुत से लोग खुद से अपना केवाईसी कम्प्लीट नहीं कर पाते थे! जिससे की लोगों को केवाईसी कम्प्लीट करने में असुविधा होती थी! साथ ही साथ सेल्फ केवाईसी में फर्जीवाड़े की शिकायटेन भी सामने आ रही थीं! क्योंकि बहुत से लोग दुसरे की आईडी का इस्तेमाल करके फर्जी अकाउंट चला रहे थे! 

इस असुविधा को देखते हुए पेटीएम द्वारा खुद से पेटीएम केवाईसी करने का ऑप्शन हटा लिया गया! जिसके बाद से पेटीएम यूजर्स को KYC Authorised Paytm KYC Points Centers द्वारा ही किया जाता है! मिनी केवाईसी की सुविधा अभी भी पेटीएम द्वारा ग्राहकों को दी जाती है! लेकिन अगर आपको फुल सर्विसेज चाहिए तो इसके लिए आपको आपको अपना Full Paytm KYC Authorised Paytm KYC Points Centers द्वारा कराना होगा ! तभी आप बिना किसी रुकावट के पेटीएम सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे! 

How To Become Paytm KYC Agent : 

अगर बात पेटीएम केवाईसी एजेंट बनकर काम करने की है! तो आप बड़ी ही आसानी से पेटीएम केवाईसी एजेंट बनकर काम कर सकते हैं! पेटीएम आपको इसके लिए कमीशन भी उपलब्ध कराता है! जिसके बारे में भी हम आपको आगे विस्तार से बताएँगे! सबसे पहले हम आपको Paytm KYC Agent बनने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • ध्यान दें पेटीएम केवाईसी पॉइंट ओपन करने से पहले आपके पास पेटीएम अकाउंट होना चाहिए! केवाईसी केंद्र खोलने के लिए आप अपना पेटीएम अकाउंट खुलवा लें और उसका केवाईसी रजिस्ट्रेशन भी कम्प्लीट करा लें! 
  • अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद में पेटीएम केवाईसी पॉइंट ओपन करने के लिए अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा! 
  • अब आपको Register As a Paytm KYC Point का लिंक शो हो रहा होगा! जिसपे आपको क्लिक करना होगा! Click Here 
Paytm KYC Point Kaise Khole-Paytm Kyc Agent Kaise Bane
Paytm KYC Point Kaise Khole-Paytm Kyc Agent Kaise Bane
  • अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस नजर आएगा यहाँ आपको अपनी डिटेल्स जैसे की अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, अपना बिज़नेस एड्रेस, पिन कोड, स्टेट इत्यादि को इंटर करना होगा! और सबमिट पर क्लिक करना होगा! 
  • सबमिट करने के बाद पेटीएम की तरफ से आपको कॉल आएगा! जिस कॉल के थ्रू आपसे वेरिफिकेशन से सम्बंधित कुछ सवाल पूछे जायेंगे! पूछे जाने वाले सभी सवालों का आपको सही जवाब देना है! 
  • सभी सवालों का सही जवाब देने पर आपको एक पासकोड दिया जाएगा! ग्राहकों के पेटीएम केवाईसी करने के लिए आपको Paytm Golden Gate App को अपने फोन में इंस्टाल करना होगा जिसके बाद से आप पेटीएम केवाईसी से जुड़ी सर्विसेज अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा पायेंगे! 
Post Conclusion (Paytm KYC Point Kaise Khole | Paytm KYC Agent Kaise Bane In Hindi)

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Paytm KYC Agent Kaise Bane और Paytm KYC Point Kaise Khole के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से पेटीएम केवाईसी पॉइंट खोल सकें! और अपना खुद का Paytm KYC Point Registration करके अच्छे खासे पैसे कमा सकें! 

Leave a Comment

Index