UP Digi Shakti Portal :
देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश में डिजिटल इंडिया की पहल की जा चुकी है ! इस मिशन की शुरुआत होने के कुछ ही सालो में देश ने बहुत ही बड़ी उपलब्धि हासिल की है ! इसी क्रम में राज्य सरकारे भी डिजिटल इंडिया के इस कार्यक्रम में भाग ले रही है ! बात करे उत्तर प्रदेश राज्य की तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने यहाँ पास होने वाले युवाओं को डिजिटल इंडिया के अंतर्गत मुफ्त स्मार्ट फ़ोन योजना (CM Yogi Free laptop Yojana) की शुरुआत की है ! साथ ही टेबलेट योजना के कार्य को देखने के लिए Digi Shakti Portal 2023 की शुरुआत की है ! यूपी डीजी शक्ति पोर्टल योजना के अंतर्गत स्नातक /स्नाकोत्तर ,डिप्लोमा , कौशल आदि विभिन्न कक्षाओं में अध्ययन करने वाले छात्रों को मुफ्त स्मार्ट योजना (UP Free Smart Phone Yojana )
डीजी शक्ति पोर्टल क्या है ?
उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए यूपी डीजी शक्ति योजना (Digi Shakti Portal 2022) की शुरुआत की है ! जिसमें की प्रदेश के अंतर्गत चुने गए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढने वाले मेधावी छात्रों को मुफ्त टेबलेट दिया जायेगा ! जिससे वे सभी आपने आगे की पढाई की सभी जानकारी ऑनलाइन ही कर सकेंगें ! तो ऐसे में अगर आप भी UP Digi Shakti Portal 2023 के अंतर्गत आने वाले सभी लाभों के बारे में जानकारी करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन स्टेप्स की मदत से आसानी से डीजी शक्ति योजना के बारे में पूरी जानकारी कर सकते है !
Highlights of Digi Shakti Portal
Scheme | Digi Shakti Portal |
Inaugurator | Up Government |
Beneficiary | Students Of UP |
Year | 2022 |
Mode | Online |
Official Website | Click Here |
डीजी शक्ति योजना के उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना का मुख्य उदेश्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से डिजिटल बनाने के लिए विभिन्न वर्गो के छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट जैसी योजनाओं का लाभ देना है !Digi Shakti Portal 2023 योजना के अंतर्गत प्रदेश के अंतर्गत स्नातक , स्नातकोत्तर , डिप्लोमा , कौशल विकास ,पैरा मेडिकल , नर्सिंग और अन्य दुसरे विभाग के विद्यार्थियों को इसका मुफ्त टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन देना है !
यूपी डीजी शक्ति पोर्टल के लाभ व विशेस्ताएँ
- फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के छात्र ही ले सकते है !
- ऐसे छात्र जो यूपी के निवासी है ! और शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रदेश के बाहर गए है ! उन सभी को इस योजना का लाभ नही दिया जायेगा !
- डीजी शक्ति पोर्टल पर छात्रों का डाटा विश्वविद्यालय की तरफ से मगाया जाता है !
- इस पोर्टल पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नही होती है !
- स्मार्ट फ़ोन व टेबलेट पाने के लिए इस पोर्टल पर किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता है !
- इसा योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य नही है ! आप किसी भी प्रदेश के निवासी हो लेकिन पढाई यूपी से करते है ! तो आपको इसका लाभ मिल जायेगा !
डीजी शक्ति योजना के दस्तावेज : Digi Shakti Portal Documents
Documents Required For UP Digi Shakti : उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति पोर्टल 2023 में आवेदन करने के लिए ओको जो जरुरी दस्तावेज लगाने होते है! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन दस्तावेजो की मदत से अपना Digi Shakti Portal Application Form आसानी से फिल कर सकते है !
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- Birth Certificate
- बैंक डिटेल्स !
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र !
- ई -मेल
यह भी पढ़ें –E-Shram Download kaise kare in hindi ?
यूपी डीजी शक्ति पोर्टल की पात्रता : Eligibility For UP Digi Shakti Portal 2023
- उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए आपको UP का नागरिक होना चाहिए !
- परिवार की आय योजना के अंतर्गत निर्धारित किये गए मानदंडो के अनुरूप होनी चाहिए !
- लाभार्थी छात्र / छात्रा उत्तर प्रदेश के किसी भी शैक्षणिक संस्थान में पढाई करते हो ! लाभ के पात्र है !
- यूपी के ऐसे विद्यार्थी जो यूपी के बाहर पढ़ाई कर रहें है ! उनको इसका लाभ नही दिया जायेगा !
यह भी पढ़ें –Voter card Photo change kaise kare वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ?
Digi Shakti Portal 2023 रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति योजना पोर्टल 2023 में आपको रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नही है ! इस योजना का लाभ देने के लिए राज्य सरकार सम्बंधित विद्यालयों , शैक्षणिक संस्थाओं से डाटा मागेगी !
संस्थान लॉग इन कैसे करें –
- सबसे पहले आपको Digi Shakti Portal 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- यहाँ पर आपको होम पेज पर संस्थान लॉग इन का आप्शन पर शो होता है ! आपको इस पर क्लिक करना होता है !
- क्लिक करने के बाद एक नई स्क्रीन शो होती है ! जिसमें आपको User Type , User ID और Password डालकर Sign In के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आप इस पोर्टल पर लॉग इन हो जाते है !
यह भी पढ़ें –BH Series Number Plate बीएच सीरीज नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?