UP Caste Certificate Apply Online जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये : जाति प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति की जाति  के प्रमाण के तौर पर प्रयोग किया जाता है ! अधिकतर OBC /SC /ST के मामले में यह प्रमाण पत्र बहुत ही जरुरी हो जाता है ! भारत जैसे विकास शील देश में सभी जातियों के उत्त्थान के लिए जाति प्रमाण पत्र एक बेहद ही जरुरी दस्तावेज है ! UP Caste Certificate सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक प्रकार का दस्तावेज है !  जिसका उपयोग लोग विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है ! तो ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है ! और अपना UP Caste Certificate Apply Online आवेदन करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन स्टेप्स की मदत से अपना Caste Certificate Apply Online  आसानी से कर सकते है !

Key High Lights Of Caste Certificate

Scheme Caste Certificate
Inaugurator UP Government
Beneficiary People Of UP
Benefits To Provide Caste Certificate
Official Website Click Here

यूपी जाति प्रमाण पत्र के उद्देश्य –

उत्तर प्रदेश जाति  प्रमाण पत्र को बनानें का मुख्य उद्देश्य समाज में रहने वाले निचली caste के लोगो के उत्थान के लिए सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं में कुछ % की छूट देना है ! जिससे सभी योजनाओं का लाभ इन वंचितों को मिल सके ! जाति प्रमाण पत्र के अंतर्गत SC /ST /OBC वर्ग के लोग अपना सर्टिफिकेट बनवा कर किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेते है ! जैसे राशन कार्ड , स्कालरशिप  योजना , विभिन्न सरकारी नौकरी के चयन में छूट आदि !

यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन दस्तावेज UP Caste Certificate Apply Documents

  • ration card
  • aadhaar card
  • passport size photo
  • mobile number
  • self attested praman patra

यह भी पढ़ें –Voter card Photo change kaise kare वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ?

UP Caste Certificate Apply Online Process 

यूपी कार्ड सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करने होते है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन स्टेप्स के माध्यम से अपना UP Caste Certificate Apply Online Process आसानी से पूरा कर सकते है ! –

  • उत्तर प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट अप्लाई करने के लिए ! आपको सबसे E-District की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

  • यहाँ पर आपको Citizen  Login ( E-Sathi)  का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • वेबसाइट का न्यू पेज ओपन होता है !  जो की कुछ इस तरह से शो होता है !

caste certificate

  • यहाँ पर आपको यूजर नाम और पासवर्ड  डालकर Submit के आप्शन पर  क्लिक करना होता है !
  • आप इस पोर्टल पर लॉग इन  हो  जाते है !  इसके बाद आपको आवेदन करे के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पूरी लिस्ट ओपन होती है ! इसमें से आपको जाति प्रमाण पत्र के आप्शन पर क्लिक करना होता होता है !
  • SC /ST /OBC आदि के विकल्प में से एक आप्शन पर क्लिक!करने के बाद आपके सामने पूरा फॉर्म ओपन हो जाता है !
  •  फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही से फिल करे !और लगने वाले सभी दस्तावेजो की स्कैन कॉपी को अपलोड करे !
  • UP Caste Certificate Apply Online फॉर्म को सही से फिल करने के बाद आपको दर्ज करे के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आपको फॉर्म को फिल करने के बाद पेमेंट के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! और निर्धारित फीस पेमेंट करनी होती है !
  • अप्लाई फॉर्म और  फीस रशीद आप अपने पास रख ले !
  • जाति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक  Message भेजा जाता है !
  • आप E-District के पोर्टल पर Login करके अपना caste certificate download (जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड )  कर सकते है !
  • इस तरह से आप उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन (UP Caste Certificate Apply Online ) की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर पाते है !

यह भी पढ़ें –Digi Shakti Portal 2023 यूपी डीजी शक्ति पोर्टल फ्री टेबलेट,स्मार्ट फ़ोन

Leave a Comment

Index