Voter card Photo change kaise kare वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ?

Voter card Photo change kaise kare : जैसे की आप जानते है ! कि वोटर आईडी कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी किये गए सभी दस्तावेजो में से एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! जिसका उपयोग आप वोट डालने में करते है ! इसके साथ ही कई अन्य जगहों पर भी किया जा सकता है ! दोस्तों वोटर आईडी कार्ड काफी दिन पहले से बना होने के कारण उसमें लगी फोटो से हमारी अब की सकल मैच नही करती है ! या फिर फोटो कट फट जाती है ! तो ऐसे में अगर आप अपने वोटर कार्ड का Voter card Photo change करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना Voter card Photo change kaise kare की समस्या आसानी से ठीक कर सकते है !

Key Highlights Of Voter card

Scheme Voter card
Article Voter Card Photo Change
Department Election Commission Of India
Beneficiary Indian
Benefits Voter Card Correction
Official Website Click Here

वोटर कार्ड फोटो अपडेट डाक्यूमेंट्स : Voter Card Photo Update Documents 

  •  Register Mobile Number

यह भी पढ़ें Voter Id Card Kaise Download Kare ! वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें

वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदले ? Voter card Photo change

वोटर कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन स्टेप्स की मदत से  वोटर कार्ड से अपनी फोटो चेंज कर सकते है !

  • वोटर कार्ड से फोटो चेंज करने के लिए आप सबसे पहले वोटर कार्ड  की वेबसाइट  https://www.nvsp.in पर जाये !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

Voter card Photo change kaise kare

  • होम पेज पर आपको लॉग इन का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • एक नए पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको अपना User Id और Password डालना होता है !

Voter card Photo change kaise kare

  • और आप लॉग इन हो जाते है ! लॉग इन होने के बाद आपको Correction In Personal Entries के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसमें आपको फॉर्म 8 के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! इस फॉर्म को आप अपनी भाषा में लैंग्वेज सेलेक्ट करके फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को सही से फिल करे !
  • इसके साथ ही नीचे की ओर स्क्रॉल करके आने पर आपको कुछ करेक्शन के विकल्प दिखाई देंगें !
  • यहाँ पर आपको फोटो के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
  • Browse के विकल्प पर क्लिक करके आप गैलरी में मौजूद अपनी फोटो को सेलेक्ट करे ! और अपलोड पर क्लिक करे !
  • अगले आप्शन में आप मोबाइल नंबर और ई-मेल  आईडी दर्ज  करे !
  • कैप्चा कोड फिल करके Submit के आप्शन पर क्लिक करे !
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक Reference Number दिखाई देता है ! आपको इसको धयन से रखना होता है ! इस नंबर की मदत से आप वोटर कार्ड में किये गए बदलाव का स्टेटस आसानी से देख पायेंगें !
  • इस तरह से आप Voter card Photo change kaise kare  या फिर वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ? की प्रक्रिया को पूरा कर पाते  है !

यह भी पढ़ेंBH Series Number Plate बीएच सीरीज नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Leave a Comment