Voter card Photo change kaise kare : जैसे की आप जानते है ! कि वोटर आईडी कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी किये गए सभी दस्तावेजो में से एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! जिसका उपयोग आप वोट डालने में करते है ! इसके साथ ही कई अन्य जगहों पर भी किया जा सकता है ! दोस्तों वोटर आईडी कार्ड काफी दिन पहले से बना होने के कारण उसमें लगी फोटो से हमारी अब की सकल मैच नही करती है ! या फिर फोटो कट फट जाती है ! तो ऐसे में अगर आप अपने वोटर कार्ड का Voter card Photo change करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना Voter card Photo change kaise kare की समस्या आसानी से ठीक कर सकते है !
Key Highlights Of Voter card
Scheme | Voter card |
Article | Voter Card Photo Change |
Department | Election Commission Of India |
Beneficiary | Indian |
Benefits | Voter Card Correction |
Official Website | Click Here |
वोटर कार्ड फोटो अपडेट डाक्यूमेंट्स : Voter Card Photo Update Documents
- Register Mobile Number
यह भी पढ़ें –Voter Id Card Kaise Download Kare ! वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें
वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदले ? Voter card Photo change
वोटर कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन स्टेप्स की मदत से वोटर कार्ड से अपनी फोटो चेंज कर सकते है !
- वोटर कार्ड से फोटो चेंज करने के लिए आप सबसे पहले वोटर कार्ड की वेबसाइट https://www.nvsp.in पर जाये !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- होम पेज पर आपको लॉग इन का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- एक नए पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको अपना User Id और Password डालना होता है !
-
और आप लॉग इन हो जाते है ! लॉग इन होने के बाद आपको Correction In Personal Entries के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसमें आपको फॉर्म 8 के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! इस फॉर्म को आप अपनी भाषा में लैंग्वेज सेलेक्ट करके फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को सही से फिल करे !
- इसके साथ ही नीचे की ओर स्क्रॉल करके आने पर आपको कुछ करेक्शन के विकल्प दिखाई देंगें !
- यहाँ पर आपको फोटो के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
- Browse के विकल्प पर क्लिक करके आप गैलरी में मौजूद अपनी फोटो को सेलेक्ट करे ! और अपलोड पर क्लिक करे !
- अगले आप्शन में आप मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करे !
- कैप्चा कोड फिल करके Submit के आप्शन पर क्लिक करे !
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक Reference Number दिखाई देता है ! आपको इसको धयन से रखना होता है ! इस नंबर की मदत से आप वोटर कार्ड में किये गए बदलाव का स्टेटस आसानी से देख पायेंगें !
- इस तरह से आप Voter card Photo change kaise kare या फिर वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ? की प्रक्रिया को पूरा कर पाते है !
यह भी पढ़ें –BH Series Number Plate बीएच सीरीज नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?