जैसा की आप लोग जानते है कि बैंक लोगो को अपने पास पैसा जमा करने के लिए कई सारे सुविधाएँ देती है ! जिसमें लोग सेविंग अकाउंट या फिर बचत खाता के माध्यम अपना पैसा का बचत करते है ! इसके अतिरिक्त भी बैंक कई सारी सुविधाए देती है ! जिसमें की आप पैसा रख सकते है ! लेकिन हम यहाँ पर बचत खाते के बारे में बात करने वाले है ! बता दें कि अगर आप पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, एफडी, आरडी, एनएससी जैसी योजनाओं में निवेश करते है ! तब भी आपका पैसा बचत खाते में ही मिलता है !Saving Account Limit
तो ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते है कि Saving Account Limit क्या होती है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बतायेंगे कि आप सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है !इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देंगे ! और साथ ही यह भी बतायेंगे कि What Is limit Of Saving Account
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है ? What Is Maximum Cash Limit Of Saving Account
आपको बता दिया जाये कि आप किसी भी बैंक के सेविंग अकाउंट में कितना भी पैसा रख सकते है ! सेविंग अकाउंट में बैलेंस की कोई भी लिमिट नही होती है ! इसके साथ -साथ आप अपने नाम के कोई सारे सेविंग अकाउंट भी खुलवा सकते है ! लेकिन कोर बैंकिंग वाले ज्यादातर बैंक अब एक ही अकाउंट ओपन करते है ! लेकिन अगर आप चाहे ! तो अलग अलग बैंक के सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है ! और इस तरह से आप सभी किसी भी बैंक में कितना भी पैसा रख सकते है !
नगद कैश जमा करने की लिमिट क्या है ?
आप लोग जानते होंगे की हमारे देश में सरकार ने डिजिटल इंडिया की शुरुआत की है ! और ऐसे में सरकार सब चीजो का डिजिटली करण कर रही है ! और इसका प्रभाव बैंकिंग क्षेत्र में दिखाई दे रहा है ! और इसी लिए बड़े बैकों ने अपने ग्राहकों को बैंक ब्रांच या एटीएम से नकदी जमा करने ! (Cash Deposit) और नकदी निकालने (cash withdrawal) की लिमिट तय कर दिया है ! और इसी क्रम में RBI ने भी अपनी एक नोटिस जारी करके यह स्पस्ट कर दिया है ! की किसी भी सेविंग अकाउंट में आप एक बार में अधिकतम 1 लाख रूपये ही जमा कर पाएंगे ! इसके अतिरिक्त भी आप पूरे साल में 10 लाख रूपये से ज्यादा का कैश नही जमा कर सकते है !साथ कैश जमा करने के लिए आप ऑनलाइन तरीके से जमा कर सकते है ! या फिर आप एटीएम ट्रान्सफर या फिर मोबाइल एप्प से ट्रान्सफर कर सकते है !
यह भी पढ़े –Saving Account Interest Rate सेविंग्स पर सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं ये बैंक
कैश निकालने की भी होंगी लिमिट Saving Account Cash Withdraw Limit
जिस तरह से बैंको में कैश जमा करने की लिमिट निर्धारित की गई है ! ठीक उसी तरह से बैंक में कैश जमा करने की भी लिमिट निर्धारित की गई है !
बेसिक सेविंग अकाउंट में पैसा रखने की लिमिट
कुछ खास केटेगरी के लोगो को बैंक के वाई सी डॉक्यूमेंट राहत दे देती है !और आसानी से खुल जाने वाले सेविंग अकाउंट की भी सुविधा देती है ! और फिर इस तरह के अकाउंट में अधिकतम बैलेंस जमा करने की भी लिमिट राखी जाती है ! जैसे –
- इस तरह के अकाउंट में आप एक साल में 1 लाख से ज्यादा का पैसा नही जमा कर सकते है !
- इसके अलावा किसी भी एक समय में आपके पास 50 हजार से ज्यादा का बैलेंस नही हो सकता है !
- इसमें आपको किसी भी एक महीने में 10 हजार रूपये से ज्यादा निकालने की अनुमति नही होती है !
- इस तरह के अकाउंट में विदेश से कोई पैसा नही जमा कराया जा सकता है !
Note : पहली बार स्माल सेविंग अकाउंट केवल एक साल के लिए ओपन किया जाता है ! हालाकि इसे बढ़ाया जा सकता है ! और कम्पलीट KYC जमा करके इसे सामान्य सेविंग अकाउंट में बदलवाना होता है !
बच्चो के लिए खोले गए सेविंग अकाउंट में भी लिमिट होती है
बच्चो के लिए जो भी अकाउंट ओपन किया जाता है ! उसे Minor Account कहते है ! और इस तरह के अकाउंट में पैसा जमा करने की लिमिट रखी गयी है ! Saving Account Limit
उदाहरण : अगर कोई 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा अपना minor account ओपन करवाता है ! तो ऐसे में अगर वह बच्चा हस्ताक्षर के माध्यम से अपना अकाउंट ओपन करता है ! तो इस तरह के अकाउंट में 10 लाख रूपये तक जमा किया जा सकता है !
लेकिन अगर वह बच्चा हस्ताक्षर कर पाने में असमर्थ है ! तो ऐसे में उसके अभिभावक के साथ उसका खाता खुलवाया जाता है ! और इस तरह के खाते में अधिकतम 20 लाख रूपये तक रखा जा सकता है !
व्याज 10 हजार हो तो TDS कटेगा
आपको बता दिया जाये कि अगर किसी सेविंग अकाउंट धारक व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल से कम हो ! और अगर उसका 10 हजार रूपये से अधिक व्याज बनता है ! तो ऐसे स्थिति में उस पर 10 % TDS काटने का नियम है ! इस टीडीएस कटौती में आपके सभी टीडीएस अकाउंट को जोड़कर कटौती की जाती है ! लेकिन अगर आपकी सालाना आमदनी में उस व्याज को मिलाकर इतना नही हो पाता है ! कि उस व्याज पर टैक्स देयकारी बन सके ! तो ऐसी स्थिति में आप फॉर्म 15 G फिल करके टैक्स देयकारी को रुकवा सकते है ! Saving Account Limit
इसी तरह अगर किसी 60 वर्ष या फिर उससे अधिक के व्यक्ति के अकाउंट में एक साल में 50 हजार रूपये ! या उससे अधिक का व्याज बनता है ! तो ऐसी स्थिति में 10 % TDS कट सकता है ! इस व्याज लिमिट में उसकी Fixed Deposit और रिकरिंग डिपाजिट RD’s के व्याज को भी शामिल किया जाता है ! लेकिन यहाँ पर भी अगर उसकी सभी आमदनी को मिलाकर इतना नही हो पता है ! कि उसकी टैक्स देयकारी बन सके ! तो ऐसी स्थिति में सरकार फॉर्म 15 H की सुविधा देती है ! और वे इस फॉर्म को फिल करके टैक्स देने से बच सकते है !
बैंक में न्यूनतम जमा करने की लिमिट
सभी बैंक में न्यूनतम पैसा जमा करने की लिमिट निर्धारित की गई है ! जिसके अंतर्गत आप एक बार में इससे कम पैसा नही जमा कर सकते है ! यह सभी बैंक के द्वारा खाते के प्रकार के हिसाब से अलग अलग निर्धारित किया गया है ! जैसे आप बैंक की शाखा में जाकर 10 रूपये से कम नही जमा कर सकते है ! और वही ऑनलाइन आप 1 रूपये भी जमा कर सकते हैं !
अधिक कैश डिपाजिट पर इनकम टैक्स की नजर
जैसा की ऊपर बताया गया है कि सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने की कोई लिमिट नही निर्धारित की गई है ! लेकिन खाते में जमा पैसे का स्त्रोत उचित और मान्य रूप से होना चाहिए ! अगर कोई भी सामान्य नागरिक खाते में एक समय में 2.5 लाख रूपये से अधिक की नगदी जमा करता है ! या फिर 60 साल से अधिक की उम्र का व्यक्ति 5 लाख से अधिकं की नगदी जमा करता है ! तो ऐसे में उसकी सुचना इनकम टैक्स विभाग के पास जाती है ! इसके अतिरिक्त भी अगर किसी अकाउंट में अतिरिक्त स्त्रोत से पैसा जमा होता है ! तो उसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को जाती है !
सेविंग अकाउंट में महीने में कितनी बार पैसा जमा कर सकते है ?
सेविंग बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने की लिमिट बैंको ने तय कर रखी है ! जो की सभी बैंको ने अपनी अपनी तय कर रखी है ! जैसे की अगर हम बात करें SBI की तो अगर आप इस बैंक में महीने 3 बार से अधिक पैसा जमा करते है ! तो ऐसे में आपके खाते से पैसा कटते है ! वहीँ अगर आप चौथी बार पैसा जमा करते है ! तो ऐसे में 50 रूपये शुल्क कटेगा !
इसी तरह प्राइवेट बैंक ICICI में अगर आप एक महीने में 4 बार तक पैसा जमा करते है ! तो फिर कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना होगा ! और वहीँ 4 बार से अधिक होने पर आपके अकाउंट से निर्धारित पैसे काट लिए जाते है ! जो की प्रति हजार रूपये 5 रूपये तक होता है ! लेकिन अधिकतम 150 रूपये तक काट सकती है !
निर्धारित सीमा से अधिक पैसे डिपाजिट पर अलग से व्याज दर
किसी भी बैंक में जमा किये गए पैसे के आधार पर व्याज दर अलग अलग होती है ! जैसे बात करें ICICI बैंक की तो इसमें 50 लाख रूपये तक के व्याज पर 3 .25 % व्याज मिलती है ! और वहीँ 50 लाख से अधिक होने पर यह व्याज दर 3 .75 % तक मिलती है !
इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक SBI में भी जमा की गई रकम के आधार पर व्याज दर अलग अलग होती है ! लेकिन अब इसे एक कर दिया गया है ! और साथ इस बैंक में Minimum बैलेंस रखने के नियम को हटा दिया गया है !
SBI में बच्चो के लिए अकाउंट ओपन करने के लिए नई योजना
बता दिया जाये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI ने बच्चो के अकाउंट ! ओपन करने के लिए दो तरह की नई योजनायें शुरू की है ! जिनका नाम है, पहला कदम और दूसरे का नाम है- पहली उड़ान ! इन दोनों ही योजनाओं को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बच्चो में बचत की आदत डालने ! और पैसो को संचय करने की क्षमता को बढ़ावा देना है !
- पहला कदम अकाउंट
इस तरह के अकाउंट को बच्चे के माता -पिता या फिर कोई गार्जियन जॉइंट अकाउंट ओपन करवाते है ! हालाकि इसे पेरेंट्स या फिर गार्जियन अथवा बच्चा सभी अलग अलग संचालित कर सकते है ! इस खाते में जो अकाउंट के साथ ATM Cum Debit Card मिलता है ! उसमें बच्चे के साथ-साथ जिसके साथ खाता जॉइंट खुलवाया गया है ! उसका भी नाम दर्ज होता है ! और इसमें एक दिन में 5 हजार रूपये निकलने की लिमिट होती है !
- पहली उड़ान अकाउंट
ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 10 वर्ष से अधिक है !और वे अपना हस्ताक्षर एक ढंग से और एक तरीके से करते है ! और बिना किसी की मदत से अपना खाता संचालित रखने में समर्थ हो ! ऐसे बच्चे का अकाउंट इन योजना में ओपन किया जा सकता है ! और यह अकाउंट पूरी तरह से नाबालिक के नाम पर होता है ! और इस अकाउंट को अकेले वही ऑपरेट कर सकता है !